15 January, 2018 18:20

*राजधानी लखनऊ*

*आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दो पहिया वाहनों पर टोल टैक्स वसूलेगी यूपी सरकार*

*लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलने वाले वाहनों को 19 जनवरी आधी रात से टोल टैक्स देना होगा। इस बाबत सोमवार को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। इसमें टोल की दरें तय कर उसे लागू करने का फैसला किया गया। यूपी एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने इस एक्सप्रेस-वे पर बाइक सवारों से 285 रुपये टोल (एक तरफ का) वसूली का निर्णय किया। इस पर औद्योगिक विकास मंत्री का तर्क है कि एक्सप्रेस-वे पर दो पहिया वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं है। अगर एक्सप्रेस-वे पर कोई दो पहिया वाहन चलाता है तो उसे कार की तुलना में 50 फीसदी टोल (यानी 285 रुपये) देना होगा। अखिलेश के ट्वीट पर बाइकों से टोल न लेने की बात कही, अब पलटे पिछले सप्ताह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद यूपीडा के सीईओ अवनीश कुमार अवस्थी ने मोटरसाइकिलों से टोल टैक्स नहीं लेने की बात कही थी। मगर सोमवार को सरकार ने मोटरसाइकिलों से टोल टैक्स वसूलने का फरमान जारी कर दिया। अवस्थी का कहना है कि दो पहिया वाहनों को टोल फ्री कर दिया गया तो एक्सप्रेस-वे पर भारी संख्या में दो पहिया वाहन संचालित होंगे और अधिक दुर्घटनाएं होंगी। यह रहेंगी टोल दरें 1. मोटर साइकिल – 285 रुपये 2. कार, जीप व हल्के मोटर यान – 570 रुपये 3. मिनी बस, मिनी ट्रक, हल्के व्यावसायिक वाहन – 905 रुपये 4. बस, ट्रक – 1815 रुपये 5. हैवी कंस्ट्रक्शन मशीनरी, अर्थ मूविंग एक्यूपमेंट, हेवी एक्सल वाहन – 2785 रुपये 6. सात या सात से ज्यादा एक्सल वाले वाहन – 3575 रुपये 25 फीसदी कम की है दरें यूपीडा ने कार जीप व हल्के मोटर यान के लिए 760 रुपये, हल्के व्यावसायिक वाहनों, हल्के माल वाहनों, मिनी बस और मिनी ट्रक के लिए 1205 रु*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.