देश विदेश की कुछ अहं खबरें

लखनऊ में रिहायशी इमारतों पर लगे विज्ञापन और होर्डिंग्स हटाए जाएंगे।

👉🏿कुपवाड़ा में आतंकवादियों के 4 मददगार गिरफ्तार किए गए।

👉🏿चारा घोटाला: स्पेशल सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू यादव।

👉🏿अमेठी में स्थानीय लोगों ने राहुल गांधी के ख‍िलाफ प्रदर्शन किया।

👉🏿मेक इन इंडिया का वादा झूठा: राहुल गांधी।

👉🏿बीजेपी जाति-धर्म के नाम पर झगड़े करवाती है: राहुल गांधी।

👉🏿मोदीजी ने किसानों की जमीन छीन उद्योगपतियों को दी: राहुल।

👉🏿मोदीजी ने रोजगार का झूठा वादा किया, गुजरात में 30 लाख बेरोजगार युवा: राहुल।

👉🏿मोदीजी ने देश को बैंक के सामने ला खड़ा किया: राहुल गांधी।

👉🏿रायबरेली में पेपर मिल लाना चाहते हैं: राहुल गांधी।

👉🏿AAP विधायकों ने दिल्ली विधानसभा के अंदर पोस्टर दिखाए, नारे लगाए।

👉🏿दोनों देशों का हुनर मिल जाए तो कमाल हो जाएगा: नेतन्याहू।

👉🏿हम लड़ते हैं और कभी हार नहीं मानते: बेंजामिन नेतन्याहू।

👉🏿राजस्थान: राजसमंद में लव जिहाद नहीं अवैध संबंधों में हुई थी हत्या
जयपुर : लव जिहाद के नाम पर राजस्थान के राजसमंद में एक जघन्य हत्याकांड की सच्चाई पुलिस ने कोर्ट के सामने रख दी है। पुलिस की जांच में पता चला है कि शंभू की राजसमंद के राजनगर की रहने वाली एक लड़की से संबंध थे। इसकी जानकारी मृतक अफराजुल को थी। लड़की की दोस्ती वेस्ट बंगाल के 2 लड़कों से भी थी। इससे शंभू नाराज था। पुलिस ने राजसमंद कोर्ट में 413 पन्नों की चार्जशीट पेश की है। इसमें कहा है कि शंभू वेस्ट बंगाल से आए मजदूरों को भगाना चाहता था, ताकि अपने अवैध संबंध को कायम रख सके। दरअसल अफराजुल हत्याकांड की वजह बनी लड़की और उसकी मां तीनों एक साथ बैठकर शराब पीते थे। हत्यारे शंभू के खिलाफ लड़की की मां ने पंचायत बुलाई थी। मां का आरोप था कि शंभू जबरदस्ती उसकी लड़की को ले जाकर एक घर में एक साल से रखा है। उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है। इसके बाद समाज ने शंभू को लड़की छोड़ने को कहा और 10 हजार का जुर्माना लगाया। तब से शंभू लगातार लड़की का पीछा करता था, लेकिन वो उसके पास नहीं आना चाहती थी. इससे शंभू पागल जैसा हो गया था। चार्जशीट में दर्ज लड़की के बयान के मुताबिक, अफराजुल, बल्लू और अज्जू शेख उसके घर आते थे। उनके साथ शराब पीते थे. 2010 में पूजा के दौरान वो बल्लू के साथ वेस्ट बंगाल के सैयदपुर चली गई थी। कुछ दिनों बाद वापस राजसमंद आ गई। साल 2012 में दुबारा अज्जू के साथ सैयदपुर चली गई। वहां से लौटी तो शंभू ने उसे अपने घर रख लिया। हाउसिंग बोर्ड के जिस मकान में शंभू ने लड़की को रखा था, वहां एक नर्स भी थी। एक दिन नर्स ने उन दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद लड़की को घर से निकाल दिया। इसके बाद लड़की की मां ने पंचायत बुलाईJ थी। लड़की अपनी मां के पास ही रह रही थी, लेकिन इसके बाद भी बल्लू और अज्जू से मिलती रहती थी। पुलिस ने वारदात के 36 दिन बाद 68 गवाहों के साथ चार्जशीट पेश की है, जिसमें चश्मदीद गवाह शंभू के 15 साल के भांजे को बनाया है। मुख्य गवाह लड़की को बनाया है. इसके अलावा शंभू की पत्नी को भी पुलिस ने गवाह बनाया है। पुलिस ने बताया कि शंभू ने वारदात से पहले और बाद में अपने नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर वीडियो बनाए थे।

👉🏿घर में घुसकर नाबालिग से गैंगरेप, विरोध करने पर जिंदा जलाया
लखनऊ : यूपी के हमीरपुर जिले में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक नाबालिग लड़की के घर मे घुसकर दो पड़ोसी ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता द्वारा विरोध करने पर उसे जिंदा जलाकर मार डाला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली नाबालिग लड़की अपने घर पर अकेली थी। उसकी मां मायके गई हुई थी। पेशे से ड्राइवर पिता गाड़ी लेकर बांदा गए थे। भाई भी घर पर मौजूद नहीं था। वारदात के दिन दोपहर में करीब 12.30 बजे पड़ोसी दो सगे भाई उसके घर में घुस आए। उन दोनों ने नाबालिग से गैंगरेप किया। इस दौरान नाबालिग लड़की ने विरोध किया तो दोनों ने उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। उसी समय पीड़िता का छोटा भाई घर पहुंच गया। दोनों आरोपियों ने उसे भी पीटा। शोर सुनकर गांव के लोग दौड़े कर आए, तब तक आरोपी घर में रखे पैसे और जेवरात लेकर भाग गए। लोग पीड़िता को लेकर अस्पताल गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवती की शादी तय हो गई थी। इसके लिए उसके पिता पैसे एकत्र कर रहे थे। इसी बीच इस वारदात ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक के पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है। यह मामला संदिग्ध लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है। मृतका का भाई भी जख्मी है, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

👉🏿ट्राली से नदी पार करने में कट जाती हैं उंगलियां, 7वीं की छात्रा ने PM को लिखा मार्मिक पत्र
रूद्रप्रयाग (देहरादून) : कक्षा सात में पढ़ने वाली एक छात्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चिट्ठी भेजकर पहाड़ की पीड़ा बतायी है। छात्रा ने आपदा के केदारघाटी के बच्चों के साथ खड़ी मुसीबतों का जिक्र अपने पत्र में किया है। वह कहती है कि स्कूल जाने के लिए रास्ते में ट्राले से नदी पार करते समय बच्चों की उंगलियां कट जाती हैं। कई पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हैं। यही नहीं छात्रा ने गैरसैंण राजधानी जैसे राज्य के सबसे बड़े मुद्दे पर भी पीएम का ध्यान खींचने की कोशिश की है। इस चिट्ठी में 12 साल की बच्ची ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, प्राकृतिक आपदा, जंगली जानवरों जैसी गम्भीर सवालों का मार्मिक वर्णन किया है। रुद्रप्रयाग की इसी लड़की का नाम आकांक्षा है, जो नालंदा पब्लिक स्कूल में कक्षा सात में पढ़ती हैं।

यहां पढ़िए पूरा पत्र
मेरे आदरणीय प्रधानमंत्री जी,
नमस्ते। मैं पहाड़ के एक छोटे से नगर रुद्रप्रयाग में रहती हूं। पहले अपने गांव राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनकचौरी (पोखठा) में पढ़ती थी, लेकिन वहां न तो छात्र थे और न ही अध्यापक। मेरी छोटी बहन कक्षा तीन में पढ़ती है, जबकि भाई दूसरी कक्षा में है। गांव में पढ़ने की अच्छी सुविधा नहीं थी। स्कूल भी दूर था तो मेरे पिता मुझे, मेरी बहन और भाई को लेकर रुद्रप्रयाग आ गये। अब मैं एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ रही हूं। मैं बड़ी होकर जज बनना चाहती हूं। महोदय, मुझे बहुत अच्छा लगता है कि आपने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा दिया। लेकिन जब मैं अपनी सहेली तनुजा के बारे में सोचती हूं तो दुख होता है। वो पढ़ने में होशियार है, लेकिन जिस सरकारी स्कूल में पढ़ती है तो वह गांव से बहुत दूर है। हाई स्कूल तो और भी दूर है। गांव के कई बच्चों को नदी पार करनी होती है। जब केदारनाथ आपदा आई थी तो झूला पुल बह गये थे। वो पुल अब भी नहीं बने हैं। गांव के बच्चे नदी पार करते समय ट्राली को भी हाथों से खींचते हैं। ट्राली खींचते समय कई बच्चों की उंगलियां कट जाती हैं। प्रधानमंत्री जी, मैं आपको यह भी बताना चाहती हूं कि गांवों के अधिकांश स्कूलों में न तो अध्यापक हैं और न ही अन्य सुविधाएं। कई स्कूलों में तो शौचालय और पीने का पानी भी नहीं है, जिससे हम लड़कियों को ज्यादा समस्या होती है। मिडिल के बाद हाई स्कूल और इंटर कालेज बहुत दूर हैं। ऐसे में गांव की लड़कियों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ जाती है, क्योंकि माता-पिता अपनी बेटियों को गांव से अधिक दूर पढ़ने के लिए नहीं भेजते हैं। ऐसे में बेटियां कैसे पढ़ेंगी। हमारे पहाड़ का जीवन बहुत कठिन होता है सर, यहां कई समस्याएं हैं, सड़क, स्वास्थ्य, जंगली जानवर का भय और उससे भी अधिक भूस्खलन, भूकंप और बाढ़ का भय। मेरी मां को आज भी घास-लकड़ी लेने जंगल जाना होता है और वहां हमेशा गुलदार या भालू का भय होता है। मोदी सर, आपने श्रीनगर गढ़वाल में पिछले साल भाषण में गढ़वाली में दो शब्द कहे तो मुझे बहुत अच्छा लगा था। मेरे पिता कहते हैं कि यदि राजधानी गैरसैंण होती तो गांव में ये समस्याएं नहीं होती। नेता और अधिकारी पहाड़ में हमारी तरह रहते तो हमारा दर्द समझ पाते। यदि राजधानी गैरसैंण होती तो लोग पहाड़ छोड़कर मैदानों की ओर नहीं जाते। मेरे पिता कहते हैं कि उन्हें और बड़े लोगों को देहरादून आने-जाने में भी परायेपन का अहसास होता है। यदि गैरसैंण स्थायी राजधानी होती तो पहाड़ के लोगों को अधिक सुविधा होती, अपनेपन का अहसास होता। मोदी जी, आपने कहा था कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ों के काम ही आएगा। ऐसा कब होगा? अधिक कुछ नहीं कहती हूं। आपसे विनती है कि यदि आप सच्चे दिल से चाहते हैं कि बेटियां बचाओ-बेटियां पढ़ाओ, तो मेरा कहना है कि आप हमारे पहाड़ को बचा लो, यदि पहाड़ बचाना है और यहां की बेटियों को पढ़ाना है तो यहां हम लोगों को मूलभूत सुविधाएं चाहिए। आपसे विनती है प्लीज, गैरसैंण राजधानी बना दो। प्लीज, प्लीज।

पहाड़ की बेटी
आकांक्षा नेगी, कक्षा सात
नालंदा पब्लिक स्कूल (रुद्रप्रयाग)

👉🏿घर में चल रहा था देह व्यापार का अड्डा, पुलिस पहुंची तो भागने लगे जोड़े
लुधियाना : सुभाष नगर इलाके में पुलिस ने अचानक छापा मारा तो वहां कुछ जोड़े आपत्तिजनक अवस्था में मिले। पुलिस को देख उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़े गए लोगों में 6 पुरुष व 3 युवतियां शामिल हैं। थाना बस्ती जोधेवाल पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि सुभाष नगर इलाके में परमजीत कौर देह व्यापार की अड्डा चला रही है। पुलिस ने वहां दबिश दी। इस दौरान वहां तीन युवतियों व छह पुरुष मौजूद थे। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक परमजीत कौर पिछले 2 सालों से देह व्यापार का अड्डा चला रही है। वह दूसरे जिलों से लड़कियों को यहां बुलाती थी और उनसे देह व्यापार करवाती थी। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह यह अड्डा किसकी शह पर चला रही थी। घर से आपत्तिजनक सामान भी बरामद हुआ है।

👉🏿पार्टी से लौट रहे युवकों की कार छप्पड़ में गिरी, तीन की मौत
मोगा : यहां के गांव बुट्टर की मेन रोड पर बने छप्पड़ में एक तेज रफ्तार इंडिका कार गिर गई। हादसे में कार सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों युवक कस्बा बदनी कलां के रहने वाले थे। थाना बदनी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। हादसा रविवार देर रात हुआ। थाना बदनी कलां के एएसआइ बलधीर सिंह ने बताया कि बदनी कलां निवासी युवक मंगलजीत सिंह, मनप्रीत सिंह और धरमिंदर सिंह जगराओं से एक पार्टी में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान इनकी कार गांव बुट्टर के नजदीक पहुंची तो अंधेरा होने के कारण मेन जीटी रोड पर पड़ा मिटटी का ढेर दिखाई नहीं दिया। जब कार नजदीक पहुंची तो कार चालक संतुलत खो बैठा और मिटटी से कार को बचाने के लिए दूसरी तरफ मोड़ा तो कार पलटते हुए रोड के दूसरी और बने छप्पड़ में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीनो की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच थी। वहीं, गांव बुट्टर निवासी सुखजीवन सिंह और गुरप्रीत सिंह ने बताया की रात करीब 11.30 बजे जोर की आवाज आई तो वह बाहर निकले तो देखा छप्पड़ में एक कार गिर गई है । उन्होंने तुरंत और गांव वालों बुलाया और इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, लेकिन जब तक उन्हें बाहर निकाला गया तो पानी में डूब जाने के चलते उनकी मौत हो चुकी थी।

👉🏿फास्ट-वे के एमडी पर एक करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप
पटियाला : फास्ट-वे केबल नेटवर्क के एमडी विकास पुरी ने फर्जी डीड व दस्तावेज तैयार कर अपने पार्टनर जगदीप सिंह सोढी के साथ कथित तौर पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है। पार्टनर सोढ़ी ने पुरी के खिलाफ इसकी शिकायत अंबाला (हरियाणा) के सीआइए स्टाफ से की है। शिकायत के आधार पर अंबाला के बलदेव नगर थाना में पुरी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता जगदीप सिंह सोढी निवासी मालवा कॉलोनी, पटियाला ने कहा कि आरोपी ने उनके साथ एक करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी की है। आरोपी की अंबाला के सेशन कोर्ट में जमानत नामंजूर हो चुकी है। अब उसने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई 28 जनवरी को होगी। उनकी मांग है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उन्हें इंसाफ दिलाया जाए। सीआइए स्टाफ अंबाला के सब इंस्पेक्टर दयाकिशन ने कहा कि इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी विकास पुरी संत एन्क्लेव, पटियाला नजदीक गुरु नानक फाउंडेशन स्कूल का रहने वाला है। फिलहाल आरोपी फरार है, उसे पकडऩे के लिए पुलिस टीम काम कर रही है।

यह है मामला
शिकायतकर्ता सोढी के अनुसार विकास पुरी के साथ उसकी पार्टनरशिप सिटी केबल नेटवर्क के समय से ही है। फास्ट-वे केबल नेटवर्क से जुडऩे के बाद पुरी ने अंबाला में ओम केबल नेटवर्क के नाम से फर्म बनाई थी। इसमें उनके अलावा विकास पुरी, रणधीर सिंह व गौरव विज पार्टनर थे। इस फर्म का फास्ट-वे केबल नेटवर्क के साथ लिंक था। यह एग्रीमेंट जून 2017 में हुआ था, जिसमें चालीस फीसद हिस्सा विकास था, जबकि अन्य हिस्सा बाकी पार्टनर्स के नाम। इकरारनामे पर चारों के हस्ताक्षर थे। बाद में पता चला कि विकास ने एक स्टांप पेपर निकलवा कर चारों के सही हस्ताक्षर करवाए थे। इस डीड की एक फोटोकापी पहले से ही तैयार करने के बाद फर्जी डीड लिखवाई, जिसमें खुद ही मालिक बना। इसके जरिए जीएसटी नंबर, पैन कार्ड व बैंक में नया खाता खुलवाया। इसका पता चलने पर जब पड़ताल की तो पाया कि हर जगह उनके नकली हस्ताक्षर थे। इस केबल नेटवर्क के असली इकरारनामे के अनुसार छह लाख रुपये हर महीने आना था। आरोपी विकास ने फर्जीवाड़ा कर करीब एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है, जिस वजह से उन्होंने अंबाला पुलिस को शिकायत कर दी।

इस बार तो ठगने की हद कर दी
शिकायतकर्ता जगदीप सिंह सोढी ने कहा कि सिटी केबल नेटवर्क के समय भी उनके साथ धोखा हुआ था, लेकिन मामला संभाल लिया था। दोबारा से पार्टनरशिप कर काम शुरू किया, लेकिन इस बार तो ठगने की हद कर दी। सभी दस्तावेज, फर्जी डीड और हर जगह जाली हस्ताक्षर कर उनके साथ धोखा किया गया है।

जांच में आरोप सही पाए गए हैं : सब इंस्पेक्टर
सीआइए स्टाफ अंबाला के सब इंस्पेक्टर गुरदर्शन सिंह ने कहा कि केस की शुरुआती पड़ताल उन्होंने की थी, जिसमें सभी आरोप सही पाए हैं। बैंक खाता पटियाला में खोला गया है, जिसमें शिकायतकर्ता के सभी हस्ताक्षर फर्जी हैं। दिसंबर में दर्ज किए इस केस पूरी पड़ताल उन्होंने की थी, लेकिन अब यह केस सीआइए के नए एसआइ दया किशन को पड़ताल के लिए सौंप दिया है।

👉🏿पति की दूसरी शादी की खबर सुन पत्नी ने बच्चों संग पी लिया जहर, चारों की मौत
किशनगंज : पति ने दूसरी शादी रचा ली और जैसे ही यह खबर पत्नी को मिली तो उसने अपने तीन बच्चों सहित घर में रखा कीटनाशक पी लिया जिसके बाद चारों की मौत हो गई। घटना जिले के बहादुरगंज थानाक्षेत्र के मुहम्मदनगर गांव की है।बताया जाता है कि पति की बेवफाई से तंग आकर 27 वर्षीया मसिया खातून ने अपने बच्चों, छह वर्षीय मशकूर, तीन वर्षीया आयशा व सात माह के अबरार को कीटनाशक पिला दिया और खुद भी पी लिया जिससे इलाज के दौरान चारों की मौत हो गई। लोगों ने बताया कि मसिया का पति अंसार का पास ही रहने वाली छोटी बेगम नामक लड़की से प्रेम संबंध था जिसे लेकर दोनों में अनबन होती रहती थी। पति ने उसे बिना बताए ही छोटी बेगम से शादी रचा ली। इस शादी की खबर मसिया को मिली, तो वह पति की बेवफाई वह बर्दाश्त नहीं कर सकी। शनिवार की देर शाम उसने अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ कीटनाशक पी लिया। घर में इस खबर से कोहराम मच गया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से सबको एमजीएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान मसिया और उसके छह वर्ष के बड़े बेटे मशकूर आलम ने शनिवार की देर रात दम तोड़ दिया और उसके बाद रविवार को तीन वर्ष की आयशा और सात महीने के मोहम्मद अबरार ने भी दम तोड़ दिया। घटना के बाद अंसार आलम ने कहा कि उसकी पत्नी मसिया पागल थी, जिसकी वजह से अक्सर घर में कलह होता रहता था। उसने कहा कि मैंने अपनी पसंद से दूसरी शादी की है और मैं अकेला ही शख्स नहीं जिसने दूसरी शादी की और इस बात पर बच्चों सहित जहर खाकर जान देना ठीक है क्या? थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महफूज आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका के परिजनों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। इस घटना से पूरे घर में मातम छाया हुआ है।

👉🏿स्कूली दोस्त करते थे परेशान, तंग आकर महिला सिपाही ने कर ली खुदकुशी
मुजफ्फरपुर : हाईस्कूल से ही साथ पढ़ रहे सहपाठी महिला सिपाही को तंग करते थे। प्रताड़ना और ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला सिपाही चंदा रानी ने आखिर खुदकुशी कर ली। रानी मुजफ्फरपुर के बैरिया स्थित पुलिस केंद्र के बैरक में कार्यरत थी।
महिला सिपाही चंदा रानी (23) की संदिग्ध मौत के पीछे उसके हाईस्कूल के दो सीनियर साथी की प्रताडऩा व ब्लैकमेलिंग की बात सामने आई है। ये दोनों उसके घर के बगल के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ अहियापुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
प्राथमिकी चंदा के पिता व नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना अंतर्गत रतनपुरा निवासी रणधीर कुमार राणा ने दर्ज कराई है। इसमें इस्लामपुर थाने के धमौली गांव के हरेंद्र प्रसाद व गोपालगंज गांव के लालू प्रसाद को आरोपित किया गया है। ये दोनों चंदा के हाईस्कूल के सीनियर छात्र व स्काउट एंड गाइड के ग्रुप लीडर थे। दोनों छात्र-छात्राओं को स्काउट्स एंड गाइड्स की ट्रेनिंग दिलाते थे। इसी क्रम में चंदा उनसे जुड़ी थी। पुलिस ने हरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि लालू फरार होने में सफल रहा। प्राथमिकी में रणधीर कुमार राणा ने कहा है कि जब मेरी बेटी हाईस्कूल में थी उस समय से ही दोनों उसे परेशान कर रहे थे। दोनों मोबाइल से अश्लील बातें करते व मैसेज भेज कर परेशान करते थे। इतना ही नहीं पुलिस में नौकरी में आने के बाद भी परेशान करना और ब्लैकमेल करना जारी रखा। वे फेसबुक पर बनावटी फोटो व उसके संबंध में आपत्तिजनक पोस्ट डालने का भय दिखाकर पैसे वसूलते थे। इससे चंदा मानसिक रूप से परेशान रह रही थी। यह परेशानी इन दिनों काफी बढ़ गई थी। इसकी चर्चा चंदा ने मां से की थी। इससे तंग आकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

👉🏿ईराक में दोहरा आत्मघाती हमला, 27 की मौत 90 घायल
बगदादः ईराक की राजधानी बगदाद में सोमवार को हुए दोहरे आत्मघाती हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। पिछले तीन दिनों में ईराकी राजधानी में हुआ इस तरह का यह दूसरा हमला है। पूर्वी बगदाद के स्वास्थ्य प्रमुख डॉ अब्देल गनी अल-सादी ने ”27 लोगों के मारे जाने और 90 के घायल होने” की जानकारी दी।
सेना और पुलिस की संयुक्त ऑपरेशन्स कमान के प्रवक्ता जनरल साद मान ने बताया, “मध्य बगदाद के अल-तय्यारन चौराहे पर दो आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया।” तय्यारन चौराहा भीड़-भाड़ वाला कारोबारी केंद्र है जहां काम की तलाश में सुबह से ही दिहाड़ी मजदूर जुट जाते हैं। फिलहाल किसी संगठन ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसी अधिकतर वारदातों को इस्लामिक स्टेट के जेहादियों द्वारा अंजाम दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.