नमो टी वी की पेशकश

*अब तक की बड़ी ख़बरें…*

➡ लखनऊ: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान- कार्यदायी संस्थाओं को मंत्री की चेतावनी, लापरवाही की तो कार्रवाई होगी, कार्यों में शिथिलता बर्दाश्त नहीं, सौभाग्य योजना में तेजी लाए अफसर, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से की बैठक, बैठक में बिजली विभाग के अफसर रहें मौजूद, शक्तिभवन में श्रीकांत शर्मा ने की बैठक।

➡ लखनऊ: डेथ सर्टिफिकेट बनवाना हुआ आसान, अब आसानी से घर बैठे ऑनलाइन बनेगा डेथ सर्टिफिकेट, लोगों को निगम ऑफिस के चक्कर लगाने से मिलेगी निजात, स्पीड पोस्ट के माध्यम से डेथ सर्टिफिकेट पहुंचेगा घर, इसका खर्च भी नगर पालिका व नगर निगम देगा, नगर पालिका और नगर निगम की वेबसाइट पर होगा आवेदन, आवेदक के पते पर पोस्ट के माध्यम से प्रमाण पत्र भेजा जाएगा, आवेदक से किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा।

➡ लखनऊ: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप के गिरफ्तारी का आदेश, ACJM ने संपत्ति कुर्क करने का दिया आदेश, 11 साल से गैरहाजिर रहने पर 24 साल पुराने वाद में कोर्ट ने की कार्रवाई, 1994 में संग्रह अमीन ने दर्ज कराया था केस, काम में बांधा पहुंचाने पर दर्ज कराया था केस, न्यायालय ने एसओ को जारी किया नोटिस, 19 फरवरी को हाजिर होने का आदेश दिया , ACJM कसया चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने आदेश दिया।

➡ लखनऊ: सहकारिता विभाग में बहुत बड़ी कार्रवाई, लखीमपुर के 12 ब्रांच मैनेजर निलंबित, 4 फील्ड अफसरों को भी निलंबित किया गया, एलडीबी बैंक में 87 लाख के गबन का मामला, अपात्रों को 2 करोड़ का ऋण भी बांटा था, एलडीबी में 18 अधिकारियों को निंलबित किया गया।

➡ लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान- इजराइली पीएम से अच्छी चर्चा हुई, तकनीकी को लेकर काफी बात हुई, शहरी क्षेत्र में पानी को लेकर बात, इजराइल जैसा देश रुची दिखा रहा, यूपी में इजराइल को रुची, गिरते जलस्तर को लेकर बात हुई, किसान और तकनीकी अहम।

➡ लखनऊ: गृहमंत्री का 2 दिवसीय लखनऊ दौरा, 20 और 21 जनवरी को लखनऊ में रहेंगे, राजनाथ सिंह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, 21 जनवरी की शाम दिल्ली रवाना होंगे।

➡ लखनऊ: राज्यपाल से मिले सीएम योगी, राज्यपाल और सीएम में शिष्टाचार भेंट, गोरक्षनाथ नर्सिंग स्कूल के लिए सीएम ने राज्यपाल को गोरखपुर आमंत्रित किया।

➡ लखनऊ: 126 मरीजों को सीएम योगी ने 1.75 करोड़ की आर्थिक मदद दी, कैंसर, किडनी, लीवर के मरीजों को मदद।

➡ लखनऊ: डीएम कौशल राज शर्मा ने दिया सख्त आदेश, 19 जनवरी तक बाटने होंगे सभी स्कूलों में स्वेटर, डीएम ने की बीएसए ओर एबीएसए के साथ की बैठक।

➡ लखनऊ: कई ट्रेनें लेट और 8 ट्रैने रद्द, इंटरसिटी एक्सप्रेस फैजाबाद, जनता एक्सप्रेस देहरादून, बरेली- प्रयाग पैसेंजर, फरक्का एक्सप्रेस दिल्ली, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस दिल्ली-लखनऊ, जनसाधारण एक्सप्रेस पटना, जलपाई गुड़ी-उदयपुर एक्सप्रेस 16.30 घंटे, अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 10 घंटे, निलांचल एक्सप्रेस-पुरी 7 घंटे, हिमगिरी एक्सप्रेस हावड़ा 9 घंटे, गोवाहाटी-औक्षा एक्सप्रेस 14 घंटे, अवध-असम एक्सप्रेस 9 घंटे, पटना – कोटा एक्सप्रेस 8 घंटे, मरुधर एक्सप्रेस-जोधपुर 4.30 घंटे लेट।

➡ हापुड़: भारत समाचार की खबर का असर, अवैध नर्सिंग होम चलने का मामला, स्वास्थ्य विभाग ने नर्सिंग होम किया सील, सील लगाने के बाद पुलिस कर रही तहरीर से इंकार, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग में नहीं है तालमेल, स्वास्थ्य विभाग कर रहा तहरीर देने का दावा, दो दिनों में नहीं हुई अवैध नर्सिंग होम पर एफआईआर, धौलाना थाना क्षेत्र के गांव सपनावत का मामला।

➡ मथुरा: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल, गोली लगने से एसआई धीरज गौतम भी घायल, 2 बदमाश बाइक फरार, पुलिस तलाश में जुटी, घटना स्थल पर छाता सीओ,पुलिस बल मौके पर, छाता कोतवाली के छाता-शेरगढ़ रोड पर मुठभेड़।

➡ बलिया: नाबालिग लड़की से युवक ने किया दुष्कर्म, आरोपी मौके से फरार,पुलिस जांच में जुटी, डायल 100 ने पीड़ित लड़की,दादी को कोतवाली में बैठाया, रसड़ा कोतवाली में कोई भी महिला सिपाही मौजूद नहीं, पुलिस मामले को रफा दफा करने की कोशिश मे, रामपुर गांव के रसड़ा कोतवाली का मामला।

➡ कानपुर: 50 करोड़ से अधिक पुरानी करेंसी बरामद, आनंद खत्री और साथियों से पैसा बरामद, शहर के कई होटलों से पैसा बरामद हुआ, पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया, होटलों में कई बिल्डरों से पैसा बरामद, मीडिया से जानकारी छुपा रही पुलिस, शहर के कई जगहों पर छापेमारी जारी, नोटबंदी के बाद से पैसा रखे थे फ्रॉड।
ममता सिंह
चीफ बीयूरो up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.