मोनालिसा के और अपने संबंधों को ले कर हो रही टिप्पणीयों से नाराज डॉयरेक्टर सनोज मिश्रा ने पांच लोगों के खिलाफ मुंबई के अंबोली थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी छवि को धुमिल करने की साजिश रची जा रही है. मध्य प्रदेश से आकर महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की सैक्सी सुंदरता अब उसी के लिए मुसीबत बन गई है. चूंकि मोनालिसा इस समय बॉलीवुड में निर्देशक सनोज मिश्रा के साथ देखी जा रही है, इसलिए लोग इन दोनों को जोड़कर अभद्र टिप्पणी भी कर रहे हैं. लगातार सामने आ रहे इन टिप्पणियों से दुखी सनोज मिश्रा ने अब पुलिस में गुहार लगाई है. उन्होंने मुंबई के अंबोली थाना पुलिस में जितेंद्र नारायण सिंह, वसीम रजवी, रवि सुधा चौधरी, माही आनंद, मारुत सिंह और अभिषेक उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

निर्देशक सनोज मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा कि उनके खिलाफ इन लोगों के द्वारा अर्नगल आरोप लगाए जा रहे हैं. इस तरह के आरोप बॉलीवुड के कई फिल्म निर्माता और निर्देशक भी लगा रहे हैं. इससे उनकी छवि धुमिल हो रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ एक षड़यंत्र रचा जा रहा है. अंबोली पुलिस ने उनके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को इस संबंध में नोटिस भी जारी किया है.

बता दें कि महाकुंभ मेले में मोनालिसा अपने माता पिता के साथ मोती और माला बेचने आई थी. इसी दौरान उसकी तीखे नयन नक्श पर किसी यूट्यूबर की नजर पड़ी और उसने वीडियो बना लिया. यह वीडियो इस कदर वायरल हो गया कि मोनालिसा वायरल हो गई. स्थिति यहां तक आ गई कि मेले में वह जहां भी नजर आती, लोग उसके साथ वीडियो बनाने लगते. इससे परेशान होकर उसके पिता ने उसे घर तक भेज दिया था. उसके वायरल वीडियो को ही देखकर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा से संपर्क किया और उसे फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था.

सनोज मिश्रा से मिलने के बाद मोनालिसा ने अपने माता-पिता की सहमति से ऑफर स्वीकार कर लिया. इसके बाद दोनों एक साथ केरल गए और वहां प्रमुख व्यवसायी बॉबी चेम्मनूर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. इसकी तस्वीरें खुद सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया में डाला था. इसके बाद मोनालिसा और सनोज मिश्रा के संबंधों को लेकर तरह तरह की अजीब बातें सोशल मीडिया में आने लगी. पिछले दिनों मोनालिसा ने भी एक वीडियो जारी किया था. इसमें उसने लोगों द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का खंडन किया था और कहा था कि वो ईमानदारी से अपना काम करते हुए एक्टिंग और पढ़ाई सीख रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.