Himanchal update

👇हिमाचल अपडेट👇

🔷मनाली
रोहतांग समेत गुलाबा, मढ़ी में बर्फबारी का सिलसिला जारी
रोहतांग में अब तक 4-5 फीट के करीब हो चुकी है बर्फबारी
पर्यटन नगरी समेत पूरी घाटी शीतलहर की चपेट में।

♦️कुफरी
NH-05 पर लंबा जाम
ढली से छराबड़ा तक लगा लंबा जाम
खराब मौसम के चलते लग रहा जाम
स्थानीय लोगों सहित पर्यटक भी हो रहे परेशान।

🔷शिमला
हिमाचल विधानसभा चुनाव
मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कसी कमर
बर्फ संभावित क्षेत्रों में दो दिन पहले पहुंचेगी टीमें
मतगणना से पहले की तैयारियों का भी लिया जा रहा जायजा।

🔷मनाली
रोहतांग दर्रे समेत आसपास के क्षेत्रों में बफबारी को दौर जारी, पर्यटक ले रहे मनाली में बर्फबारी का मजा, पूरी पर्यटन नगरी मनाली शीतलहर की चपेट में।

🔴बर्फबारी में जिंदगी, कहीं बिजली तो कहीं सड़कें बेहाल🔴

✍️चौपाल/शिमला
भले ही बर्फ में जिंदगी ठहर सी गई हो, लेकिन इसी जिंदगी को रफ्तार देने के लिए बिजली बोर्ड के कर्मी जुट गए हैं। चौपाल में 3 से 4 इंच हुई बर्फबारी के बीच ठप पड़ी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में बोर्ड कर्मचारी जमकर मेहनत करते दिखे। बुधवार सुबह ठंड की परवाह न करते हुए विद्युत कर्मी अपने लाव लश्कर के लेकर चौपाल मार्ग पर पहुंचे और यहां पर बर्फबारी के बाद टूटी बिजली की तारों को जोड़ने में जुट गए। गौर रहे कि सोमवार से यहां मौसम खराब है और आसमान से जमकर फाहे गिरे हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात से हो रहे हिमपात के बाद यहां करीब 3 से 4 इंच तक बर्फ गिरी है। बर्फबारी के बाद बंद हुए रास्तों को खोल दिया है। उधर, ठियोग में बंद हुए खड़ापत्थर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है। यहां बिजली आपूर्ति भी सुचारू रूप से चल रही है।

रोहड़ू के सुंगारी और चांशल में 6 इंच तक बर्फबारी
वहीं बताया जा रहा है कि रोहड़ू के सुंगारी और चांशल में सड़क मार्ग पर बर्फबारी होने से गाड़ियों की रफ्तार थम गई है। यहां करीब 6 इंच तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। इसके साथ ही जुब्बल तहसील के कुछ हिस्सों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिसे दुरुस्त करने के लिए कसरत की जा रही है। बहरहाल, हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है। बारिश और बर्फबारी से लोगों को कड़ाके की ठंड से कोई निजात नहीं मिल रही है। राजधानी शिमला धुंध की आगोश में आ गया है और बीच-बीच में बारिश और बर्फबारी हो रही है। ऊपरी शिमला में हालात खराब हो गए हैं। लोग ठंड से जूझ रहे हैं। बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट के चलते लोग घरों में दुबके हुए हैं। उधर, पर्यटन कारोबारी बर्फबारी और बारिश से प्रसन्न हैं और उन्हें उम्मीद है कि अब सैलानी बर्फबारी का लुत्फ उठाने आएंगे। कुफरी, फागू में हलकी बर्फबारी हुई है, जबकि नारकंडा और खड़ापत्थर में ज्यादा बर्फ गिरी है, लेकिन राहत की बात है कि रामपुर और रोहड़ू के लिए यातायात सामान्य है।

जिला प्रशासन ने व्यवस्था पर बनाई नजर
जिला प्रशासन बराबर इस पर नजर बनाए हुए है और डीसी शिमला रोहन चंद ठाकुर खुद हर स्थिति को देख रहे हैं। बताया जा रहा है कि शिमला-चौपाल मार्ग खिड़की के पास बंद है। वहां पर 3-4 से इंच बर्फ गिरी है और पेड़ भी गिरे हैं। यहां सड़क खोलने का कार्य चल रहा है। उधर, रोहड़ू से रामपुर की तरफ वाया सुंगरी जाने वाला मार्ग बर्फबारी के कारण बंद है। ठियोग से खड़ापत्थर को यातायात सामान्य है। हालांकि खड़ापत्थर में 6 इंच बर्फ गिरी है, लेकिन यातायात बंद नहीं हुआ है। चौपाल, जुब्बल और चिड़गांव तहसील और टिक्कर उप तहसील के कुछ इलाकों में बिजली गुल हुई है और बिजली बोर्ड के कर्मचारी बिजली की बहाली में जुटे हैं। उधर, शिमला-रामपुर नेशनल हाइवे पर भी यातायात सामान्य बना हुआ है। हालांकि नारकंडा में बर्फबारी हुई है, लेकिन यातायात बंद नहीं है। डीसी शिमला रोहन ठाकुर के मुताबिक जिला में खिड़की के पास चौपाल मार्ग बर्फबारी और पेड़ गिरने के कारण बंद हुआ है और इसे बहाल करने में कर्मचारी जुटे हैं। उनका कहना था कि खड़ापत्थर और नारकंडा मार्ग पर यातायात जारी है। हालांकि कुछ स्थानों पर बिजली जरूर गुल हुई है और इसे सामान्य बनाया जा रहा है और कर्मचारी इसमें जुटे हैं।

🔵धूमल ने कल, वीरभद्र ने 15 को बुलाई बैठक🔵

✍️शिमला
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद की रणनीति के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने 15 दिसंबर को अर्की में कांग्रेस नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें उनके खास सिपहसालार भी मौजूद रहेंगे। इस बार मुख्यमंत्री ने इसी चुनाव क्षेत्र से चुनाव लड़ा है। वहीं प्रतिपक्ष के नेता भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने 14 दिसंबर को बिलासपुर में सभी प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है। इसमें भी नतीजों के बाद की रणनीति पर मंथन होगा। अभी तक दोनों ही दलों में से कांग्रेस ने भीतरघातियों के खिलाफ कार्रवाई की है। भाजपा ने इसे चुनाव नतीजों तक रोक कर रखा है। हालांकि प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने सभी जिला व ब्लॉक अध्यक्षों से शिकायतें व संबंधित सूचनाएं पार्टी मुख्यालय को भेजने के लिए लिखा था। संसदीय क्षेत्र स्तर पर कार्रवाई के जो फरमान थे, उन्हें वापस ले लिया गया था। दरअसल दोनों ही दल अब चुनाव नतीजों को देखना चाहते हैं। भाजपा मिशन 50 प्लस के दावे कर रही है, जबकि कांग्रेस मिशन रिपीट के सपने देख रही है। दोनों ही दलों द्वारा कुछ एजेंसियों से अपने स्तर पर एग्जिट पोल भी करवाया था। बावजूद इसके वोटर की खामोशी दोनों ही दलों के लिए चुनौती दिख रही है। यह जरूर है कि भाजपा के आम वर्कर का हौसला ज्यादा बुलंद दिख रहा है। जिसका मानना है कि हिमाचल में परिवर्तन की बयार चलती है और इसी के चलते बदलाव अवश्य होगा। वैसे भी प्रदेश में कांग्रेस सरकार आम आदमी का हित नहीं साध सकी है। जबकि कांग्रेस के साधारण वर्कर का मानना है कि पांच वर्षों के दौरान जो बेहतरीन फैसले लिए गए, महंगाई, जीएसटी जैसे जनविरोधी निर्णयों के चलते कांग्रेस फिर सत्ता में लौटेगी। बहरहाल, दोनों ही दलों के दिग्गजों ने चुनाव पूर्व जो बैठकें बुलाई है, उनमें आगामी रणनीति तैयार होगी। मुख्यमंत्री 14 दिसंबर की शाम को ही अब शिमला लौटेंगे।

निर्दलियों पर भी नजर
वोटर की खामोशी के चलते दोनों ही दल आजाद व अपनी ही पार्टियों के उन बागी उम्मीदवारों पर भी नजरें गड़ाए बैठे हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे जीत सकते हैं। यानी किसी भी नाजुक स्थिति में उन्हें पकड़ने की रणनीति भी तैयार हो रही है।

🔵पीजी के 18-19 दिसंबर वाले पेपर स्थगित🔵

✍️शिमला
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से प्रदेश विवि सहित प्रदेश के अन्य परीक्षा केंद्रों में हो रही पीजी परीक्षाओं में 18 और 19 दिसंबर को होने वाले पेपर स्थगित कर दिए गए हैं। एचपीयू ने पीजी के 16 के करीब विषयों की परीक्षाएं स्थगित की हैं और नई तिथियां जारी कर दी हैं। एचपीयू ने पहले से ही पीजी के लिए परीक्षाआें का शेड्यूल तैयार किया है, लेकिन प्रदेश विधानसभा चुनावों की मतगणना के चलते इसमें अब बदलाव एचपीयू ने किया है। परीक्षाएं एचपीयू में बनाए गए छह से अधिक परीक्षा केंद्रों सहित प्रदेश में बनाए गए 42 परीक्षा केंद्रों में पीजी परीक्षाएं करवाई जा रही हैं। एमए कोर्सेज के साथ-साथ प्रोफेशनल और डिप्लोमा कोर्सेज की परीक्षाएं एचपीयू इन सभी परीक्षा केंद्रों पर करवा रहा है। इन परीक्षाओं में जिस भी विषय की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर को होनी है, उसे प्रशासन की ओर से स्थगित किया जाएगा। 18 दिसंबर को विधानसभा चुनावों की मतगणना होनी है। वोटों की गिनती के लिए विवि द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे में सुरक्षा की सिक्रेसी ध्यान में रखते हुए 18 दिसंबर को होने वाली परीक्षाएं स्थगित करने का फैसला लिया गया है। एचपीयू की ओर से जिन विषयों की परीक्षाओं में बदलाव किए गए हैं, उनमें एमए इकॉनोमिक्स, इंग्लिश, हिंदी, हिस्ट्री, पालिटिकल साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, संस्कृत, सोशोलॉजी, मैथेमेटिक्स, एमकॉम, बिजनेस मैनेजमेंट, बीएचएम, एलएलबी, एमएससी फिजिक्स, बीए एलएलबी शामिल हैं।

वेबसाइट से लें जानकारी
एचपीयू प्रशासन की ओर से जिन विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव किया गया है, उसकी नई तिथियां सेमेस्टर और विषय के साथ एचपीयू ने जारी की हैं। नई तिथियों की जानाकरी छात्र विवि की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

चार-पांच को होंगे ये इम्तिहान
18 और 19 दिसंबर की जो परीक्षाएं स्थगित की गई हैं, उसमें एमए एजुकेशन कोेर्स की परीक्षाएं भी शामिल हैं। इसमे तीसरे सेमेस्टर की 18 को होने वाली परीक्षा चार जनवरी और पहले सेमेस्टर की 19 को होने वाली परीक्षा पांच जनवरी को होगी।

🔵पेट्रोल-डीजल से घटेगा वैट🔵

✍️शिमला
कैबिनेट द्वारा राज्य में पैट्रोल व डीजल पर एक-एक फीसदी वैट कम करने का फैसला अभी भी 10 दिन बाद लागू हो सकेगा। चुनाव आयोग से इस पर अधिसूचना जारी करने की मंजूरी मिलने के बाद मंगलवार को आबकारी एवं कराधान विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी, जिसमें आम जनता से इस पर उनकी आपत्तियां एवं सुझाव मांगे हैं। इसमें कहा गया है कि यदि किसी व्यक्ति को पैट्रो पदार्थों पर वैट कम करने से कोई आपत्ति है या फिर उसका कोई सुझाव है तो वह 10 दिन के भीतर इसे विभाग के भेज सकते हैं। इन पर विचार करने के बाद ही वैट में कमी के आदेश हो सकेंगे। प्रदेश के लोग खासकर वाहन मालिक पेट्रोल व डीजल के रेट में कमी का इंतजार कर रहे हैं। यहां राज्य सरकार ने इस पर वैट की 1-1 फीसदी दर कम करने का निर्णय ले रखा है, लेकिन बीच में चुनाव आचार संहिता लग गई। आचार संहिता लगने के कारण आबकारी एवं कराधान विभाग ने चुनाव आयोग से इस पर आदेश जारी करने की मंजूरी मांगी। चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह ही इस पर अनुमति दी है, परंतु अभी तक यह आदेश यहां लागू नहीं हो सके हैं। पेट्रोल पर वर्तमान में 27 फीसदी वैट वसूल किया जा रहा है, जिसे सीधे रूप से राज्य सरकार वसूल कर रही है। इसे 26 फीसदी करने और डीजल, जिस पर वैट की दर 16 फीसदी है, को 15 फीसदी करने का फैसला सरकार ने ले रखा है। अतिरिक्त मुख्य सचिव आबकारी एवं कराधान की ओर से ये निर्देश हुए हैं, जिस पर आम जनता की आपत्तियों व सुझावों के बाद फैसला लिया जाएगा। यानी नई सरकार में ही यहां पर पेट्रोल व डीजल कम हो सकेंगे।

🔴कोटखाई में सुराग जुटा रही सीबीआई🔴

✍️ शिमला
कोटखाई गैंगरेप-मर्डर केस की जांच कर रही सीबीआई कोटखाई डटी हुई है। सीबीआई की टीम ने मंगलवार को भी यहां जांच जारी रखी। देश की शीर्ष एजेंसी बीते दिनों से यहां पर जांच में जुटी हुई है और मामले में कई तथ्य जुटा रही है। सीबीआई कोटखाई प्रकरण की जांच में जुटी हुई है। इसी क्रम में जांच एजेंसी मंगलवार को कोटखाई में जांच में जुटी रही। इस इलाके में बीते कई दिनों से पूछताछ का दौर जारी है। इलाके में बीते कई दिनों से सीबीआई डटी हुई है। इलाके में कई लोगों से पूछताछ की गई है। वहीं सीबीआई को इस मामले में अगले 20 दिसंबर को हाई कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट देनी है। जांच एजेंसी इस रिपोर्ट को तैयार करने में जुटी हुई है। सीबीआई बीते कई दिनों से इलाके में दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इलाके में एक भवन के काम के मामले में कुछ ठेकेदारों सहित लोक निर्माण विभाग के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ कर चुकी है। हलाइला में बागबानी विभाग का एक भवन बनाया गया है। इसका काम लोक निमार्ण विभाग द्वारा ठेके पर करवाया गया है। इसमें कई मजदूर भी काम कर रहे थे। वहीं इस दौरान ही इस इलाके में छात्रा गैंगरेप व मर्डर का मामला सामने आया था। इसके चलते सीबीआई ने यहां काम कर रहे ठेकेदारों और मजदूरों से पूछताछ की है। माना जा रहा है कि इनसे कई तथ्य सीबीआई के हाथ लगे हैं और इस पर अब रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह रिपोर्ट 20 दिसंबर को हाई कोर्ट में पेश की जानी है। उल्लेखनीय है कि बीते 4 जुलाई को कोटखाई के महासू स्कूल की दसवीं की छात्रा स्कूल की छात्रा अचानक गायब हो गई थी और दो दिन बाद सुबह के वक्त उसका शव दांदी के जंगल में पाया गया। इस मामले की आरंभिक जांच पुलिस ने की और बाद में यह जांच सीबीआई को सौंपी गई। सीबीआई इस मामले में सैंकडों सैंपल ले चुकी है और कई दर्जन लोगों के बयान ले चुकी है। लेकिन अभी तक इसके गुनाहकारों का पता नहीं चल पाया है।

🔴बनगढ़ में 50 की जगह 15 कर्मी🔴

✍️ ऊना
हाल ही में कंडा जेल से तीन कैदियों के फरार होने का मामला उजागर होने के बाद भी बनगढ़ जेल की सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई है। पहले से ही कई समस्याओं से जूझ रही बनगढ़ जेल ऊना में भी कभी कैदी की संदिग्ध मौत हो जाती है तो कभी जेल कर्मी पर कैदी हमला कर देते हैं। इससे जाहिर हो रहा है कि यहां पर समस्याओं का भी खूब बोलबाला है। बनगढ़ जेल स्टाफ की कमी से भी जूझ रही है। वहीं, यहां पर अभी तक तो बीएसएनएल का लैंडलाइन फोन कनेक्शन भी नहीं लग पाया है। यहां तक कि जेल में एंबुलेंस की सुविधा भी नहीं है। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से वर्तमान में बनगढ़ जेल में 123 कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केवल मात्र 15 सुरक्षा कर्मियों पर है, जबकि जेल में कम से कम 50 सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होनी चाहिए। करीब डेढ़ साल में लैंडलाइन फोन तक हीं मिल पाया है। जिसके चलते यहां पर तैनात कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन से ही काम चलाना पड़ता है। वहीं, जेल में यदि कोई कैदी या फिर कर्मचारी बीमार हो जाए या फिर कोई आपातस्थिति उत्पन्न हो जाए तो बनगढ़ जेल में एंबुलेंस तक की भी सुविधा नहीं है। बनगढ़ जेल ऊना में वर्तमान में 123 कैदी हैं। इसमें से पांच कैदी सजा काट रहे हैं। वहीं, 118 कैदी विचाराधीन हैं। पांच महिला कैदी और 113 पुरुष कैदी हैं। बनगढ़ जेल में 174 कैदी एक साथ रखने की क्षमता है। इसमें 166 पुरुष कैदी और आठ महिला कैदी रखने की क्षमता है।

🔴उम्मीदवार की जीत पर दो-दो लाख रुपये की शर्त🔴

✍️जवाली (कांगड़ा)
प्रदेश में जुआ, सट्टेबाजी सहित लॉटरी इत्यादि पर पूरी तरह प्रतिबंध होने के बावजूद अब विधानसभा चुनावों में अपने-अपने प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर सट्टेबाजी का धंधा जोरों शोरों से चल रहा है, जबकि पुलिस-प्रशासन मूकदर्शक बना बैठा है। विस क्षेत्र जवाली में भी शर्तों का दौर शुरू है और पहले छोटी-मोटी शर्त लगाई जा रही थी, लेकिन अब जवाली में कांग्रेस और भाजपा समर्थक के बीच दो-दो लाख रुपये नकद की शर्त लगी है और शर्त के लिखित मापदंड के उपरांत उस नकदी को पंचायत के ओहदेदारों के पास जमा किया गया है।
जवाली में कांग्रेस समर्थक मोहन लाल ने कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा समर्थक कवि ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी की जीत को लेकर दो-दो लाख रुपये नकद की शर्त लगाई है तथा लाहडू पंचायत प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया और नगर पार्षद रवि कुमार की मौजदूगी में राशि लाहडू पंचायत प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया को सौंप दी है, बल्कि इसे बेधड़क सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया है। ऐसे में सवाल पैदा है कि क्या पंचायत के ओहदेदारों को पता नहीं है कि सट्टेबाजी पर पूर्णतया प्रतिबंध है और कोर्ट ने सट्टाबाजी, जुआ या लॉटरी पर प्रतिबंध लगा रखा है। अगर पंचायत के ओहदेदार ही ऐसे कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं तो उनके खिलाफ भी पुलिस-प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। इस बारे डीएसपी जवाली वीर बहादुर का कहना है कि जुआ, सट्टाबाजी और लॉटरी पर पूर्णतया प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हार-जीत को लेकर सट्टा लगाने का दस्तावेज या शिकायत उनके पास आई तो अवश्य ही ऐसा करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, एसडीएम जवाली विनय मोदी ने कहा कि अगर कोई सट्टा लगा रहा है और उसकी शिकायत मिलती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Mamta singh
Namo TV

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.