Kuch kas khabre vistar se
चंबा मेडिकल कॉलेज मे दो महिला कर्मियो का
पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा मे तैनात दो मि…
: पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल चंबा मे तैनात दो महिलाओ ने दो पुरुष कर्मचारियो के खिलाफ यौन उत्पीड़न करने की शिकायत की है। पीडि़त महिला कर्मचारियो ने इस संबंध मे स्वास्थ्य विभाग के निदेशक को शिकायत पत्र भेजा है, जबकि कॉलेज प्रमुख को भी अवगत करवाया है। शिकायत मे दोनो ने पुरुष कर्मचारियो पर रास्ता रोकने और चरित्रहीन कहने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने दोनो आरोपी कर्मचारियो को नोटिस भेज जवाब तलब किया है। ये चारो कर्मचारी मेडिकल कॉलेज चंबा की प्रयोगशाला मे तैनात है।
सूत्रो का कहना है कि प्रबंधन को शिकायत मिलने के तुरंत बाद जांच कमेटी का गठन कर छानबीन शुरू कर दी है और जिला पर्यटन अधिकारी रम्या चैहान को जांच कमेटी मे शामिल किया गया है। मामले की भनक लगते ही प्रशासन मे हड़कंप मच गया है।