सी बी आई और ई डी जांच करे पटियाला के सट्टेबाज और उसके दलालों की की

पटियाला में एक सट्टेबाजों के करिंदे द्वारा स्टिंग आपरेशन कर रहे मीडिया को धमकाने के मामले की अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने कड़े शब्दों में निंदा की है। राजनीति से जुड़े व्यक्तियों का खास करिंदा होने का भरने वाला यह करिंदा धड़ल्ले से अपना काला धंधा चला रहा है और जब मीडिया से जुड़ा कोई व्यक्ति इसकी करतूत जाहिर करके समाज के लोगों को इस बुराई से बचाता है तो यह समाज विरोधी तत्व अपने फेस बुक के दलालों की मदद से उस मीडिया कर्मी को लारेंस बिश्नोई का नाम लेकर धमकाने लगता है । इसके और इसके दलालों द्वारा फेस बुक पर की गई घटिया गलत और झूठी पोस्टों की लिस्ट साइबर क्राइम को भेजकर जांच शुरू करवाई जा रही है कि इसकी काली करतूतों के समर्थक कौन कौन से अन्य फेसबुकी हैं।पटियाला के अमन पसंद लोगों ने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस सट्टा दलाल के इस घृणित करोड़ों के गैर कानूनी व्यापार की जांच ई डी तथा सी बी आईबी दवारा की जाए और इसका साथ दे रहे राजनैतिक व्यक्तियों और इसकी जायदाओं की जांच की जाए।इसके अन्य काले कारनामों और अड्डों की लिस्ट प्रेस क्लब पटियाला द्वारा तैयार की जा रही है।