13 December, 2017 16:55
: 👇देश विदेश👇
👉🏿News Flash: पीएम मोदी को अपने पद की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए: मनमोहन सिंह।
👉🏿पीएम मोदी गुजरात में चुनाव जीतन के लिए गलत उदाहरण पेश कर रहे: मनमोहन सिंह।
👉🏿मणिशंकर के घर भारत-पाकिस्तान संबंधों पर चर्चा हुई थी: मनमोहन सिंह।
👉🏿अय्यर के घर दावत पर गुजरात मसले की कोई चर्चा नहीं हुई: मनमोहन सिंह।
👉🏿मोदी याद करें कि बिना न्योते के वे पाकिस्तान गए थे: मनमोहन सिंह।
👉🏿पीएम मोदी अपनी ऊर्जा राष्ट्र निर्माण में लगाएं: मनमोहन सिंह।
👉🏿मोदी के भ्रामक प्रचार से दुखी हूं, मेरे ऊपर सवाल उठाना गलत: मनमोहन सिंह।
👉🏿बिल्डरों की मनमानी की खबर फिक्की ने क्यों नहीं पहुंचाई: पीएम मोदी।
👉🏿छोटे उद्यमियों और बड़े उद्यमियों के बीच दूरी मिटाना मेरा लक्ष्य है: मोदी।
👉🏿फिक्की छोटे उद्यमियों का अटका पैसा दिलाने में मदद कर सकता है: पीएम मोदी।
👉🏿छोटे उद्यमियों का पैसा बड़ी कंपनियां अटकाए रखती हैं: पीएम मोदी।
👉🏿पीएम मोदी ने फिक्की में MSME वर्टिकल देर से शुरू होने पर सवाल उठाए।
👉🏿पिछली सरकार के फैसलों से बैंकों का एनपीए बढ़ा: पीएम मोदी।
👉🏿पंजाब: STF ने लुधियाना से 3 ड्रग तस्करों को किया गिरफ्तार।
👉🏿PM मोदी कल मुंबई में नेवी की पनडुब्बी INS कावेरी को देश को समर्पित करेंगे।
👉🏿राजस्थान: भारत-ब्रिटेन की सेना ने बीकानेर में किया संयुक्त युद्धाभ्यास।
👉🏿राहुल गांधी के इंटरव्यू पर बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत।
👉🏿मेरे मंदिर जाने से बीजेपी क्यों डरी हुई है: राहुल।
👉🏿किसान से हाथ मिलाने पर उनके दर्द का पता चलता है: राहुल।
👉🏿37 साल पहले नौजवानी में चोरी की और दादा बनने के बाद पकड़े गए
दिल्ली : कहते हैं कि हर किसी को उसके किए की सजा मिलती ही है, भले ही उसमें कुछ समय लग जाए। ऐसी ही एक घटना हुई जब एक व्यक्ति को उसके द्वारा किए गए अपराध के 37 साल बाद पकड़ा गया। यह घटना है पूर्वोत्तर भारत के त्रिपुरा राज्य की, जहां 58 साल के शिषिर धर को 37 साल पहले किए गए चोरी के 2 अपराधों के लिए गिरफ्तार किया गया। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को धर को पश्चिमी त्रिपुरा के झीरानिया से गिरफ्तार किया. जबकि इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई। चोरी की घटना के बाद जब वह शख्स पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा तो उसके खिलाफ दो स्थायी गिरफ्तारी के वारंट जारी कर दिया गया था। गिरफ्तारी के बाद यह केस मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) को भेज दिया। पश्चिमी अगरतला पुलिस स्टेशन के नियंत्रक सुब्रत चक्रवर्ती ने बताया कि 21 साल की उम्र में धर ने 1981 में अगरतला में चोरी की 2 घटनाओं को अंजाम दिया था, लेकिन उसके बाद वह पकड़े नहीं जा सके। हालांकि पुलिस के पास उनके अपराध की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस समय वह दादा भी बन गए। चोरी करने के बाद धर कई सालों तक भूमिगत हो गए थे। हालांकि पिछले कुछ सालों से वह परिवार की आजीविका चलाने के लिए बतौर मजदूर काम कर रहे थे।
👉🏿राजसमंद लव जिहाद: हत्यारोपी की बीवी का बैंक अकाउंट सीज
जयपुर : राजस्थान के राजसमंद जिले में लव जिहाद के नाम पर एक शख्स की हत्या करने के आरोपी शंभूलाल रेगर के समर्थकों से पुलिस परेशान हो गई है। सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ते देखकर तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि छह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है। जानकारी के मुताबिक, लव जिहाद के नाम पर अफराजुल नामक शख्स की बर्बर हत्या के बाद जिंदा जलाने के आरोपी शंभूलाल रेगर के समर्थन में कई लोग सोशल मीडिय पर मुहिम चला रहे हैं। सभी लोग शंभूलाल के पक्ष में वीडियो डाल रहे थे। संतोष नामक एक व्यक्ति ने तो शंभू की पत्नी का बैंक डिटेल सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इसके साथ ही लोगों से शंभू की पत्नी की मदद की अपील की गई। इसको देखकर कई लोगों ने शंभू की पत्नी के अकाउंट में पैसे भेजने शुरू कर दिए। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने उस बैंक अकाउंट को फ्रिज करवा दिया। पुलिस ने ऐलान किया है कि आरोपी के समर्थन में मुहिम चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुछ हिंदू संगठनों ने सोशल मीडिया पर ऐलान किया है कि वह 14 दिसंबर को शंभूलाल के समर्थन में राजसमंद में सभा करेंगे। हालांकि, उनका नाम और पता अभी तक पुलिस कंफर्म नहीं कर पाई है। साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जल्दी ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जाएगा। खुद को विश्व सनातन संघ का राष्ट्रीय प्रचारक कहने वाले एक शख्स उपदेश राणा ठाकुर ने एक वीडियो जारी करके धमकी दी है कि वह राजसमंद में रैली करेगा। इसके साथ ही कन्हैया लाल बागरा जो खुद को बागड़ा युवा राष्ट्रीय मंच का अध्यक्ष कर रहा है, उसने भी शंभूलाल रहेगा के पक्ष में रैली करने की धमकी दी है। पुलिस ने साफ कर दिया है कि शंभूलाल की पत्नी के बैंक अकाउंट में पैसा डालने वाले हर शख्स के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी। रैली या प्रदर्शन करने वालों को भी नहीं बख्शा जाएगी। कुछ लोग शंभूलाल के पक्ष में इस तरह के माहौल बना कर सूबे में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने चाहते हैं। ऐसा नहीं करने दिया जाएगा। पुलिस ने इस मामले में अब तक 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आईटी एक्ट की धारा 84 के तहत वैष्णव चिराग कुमावत, आशीष पालीवाल पुणे, राकेश लड्ढा नवीन के साथ-साथ संतोष कुमार, पिंटू जोशी और कैलाश डांगी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से 3 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
👉🏿मल्टीनेशनल कंपनी के सीनियर मैनेजर के मर्डर केस का खुलासा
गुरुग्राम : साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने एक अनसुलझे हत्याकांड को सुलझाने और हत्यारों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। 30 अगस्त को गुरुग्राम के सेक्टर चार लाके में मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाले सीनियर मैनेजर रमेश विज की लूट के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने धनवापुर के रहने वाले राहुल और अजय को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, 30 अगस्त की रात गुरुग्राम के सेक्टर 4 में रमेश विज नामक सीनियर मैनेजर की लाश मिली थी। रमेश एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करते थे। हत्या की रात रमेश पास के ही एटीएम से पैसे निकालकर अपने घर के लिए लौट रहे थे। इसी दौरान अजय और राहुल ने रमेश विज का पीछा शुरू कर दिया। धनवापुर इलाके के पास रोक लिया। उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगे। रमेश विज ने दोनों बदमाशों का विरोध करना चाहा, तो धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उनकी लाश को सेक्टर 4 स्थित सीसीए स्कूल के पास फेंक कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले की जांच शुरू कर दी। तीन महीने से ज्यादा समय की जांच के बाद पुलिस को अपने मुखबिरों से राहुल और अजय के बारे में जानकारी मिली। इसी जानकारी पर पुलिस ने दोनों को धनवापुर इलाके से हिरासत में ले लिया. पुलिस ने जब दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। दोनो के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी पुलिस के पास हैं।
👉🏿रिवॉल्वर छीनकर चोर ने पुलिस अफसर को मारी गोली
जयपुर : चेन्नई में सोने की चोरी की एक घटना की राजस्थान में जांच करने आए तमिलनाडु के एक पुलिस निरीक्षक की एक चोर ने बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी चोर वहां से फरार हो गया। पुलिस निरीक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद शव को चेन्नई भेजा जाएगा। पुलिस सूत्रों ने कहा कि चोरी के एक आरोपी नाथूराम ने पाली जिले के जैतारन में पुलिस निरीक्षक पेरियापंडी (48) का रिवाल्वर छीन लिया। उसके बाद उन्हें गोली मार दी। पेरियापंडी पिछले महीने चेन्नई में हुई चोरी की घटना की जांच के लिए गठित विशेष दल का हिस्सा थे। चेन्नई पुलिस की टीम मामले की जांच के लिए राजस्थान में थी। जानकारी के मुताबिक, कोलाथुर इलाके में ज्वैलरी शॉप की दीवार तोड़कर अपराधियों ने 3.5 किलोग्राम सोना चुरा लिया था और वहां से फरार हो गए थे। गुप्त सूचना के बाद, सात पुलिसकर्मियों का दल जैतारन पहुंची। बुधवार को उसने नाथूराम को हिरासत में ले लिया। इसी दौरान उसने पेरियापंडी का रिवाल्वर छीन लिया और गोली चला दी। इससे पेरियापंडी की मौत हो गई। घटना के बाद नाथूराम फरार हो गया। गोलीबारी में कुछ और लोग भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्योतिस्वरूप शर्मा ने बताया कि चेन्नई पुलिस ने इस अभियान में एकतरफा काम किया। राजस्थान पुलिस तमिलनाडु के अपने साथियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है।
👉🏿NGT का आदेश: अमरनाथ में नहीं लगा पाएंगे भोले नाथ के जयकारे, घंटा बजाने पर भी बैन
नई दिल्ली : राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) ने अमरनाथ मंदिर में जयकारा लगाने, मंत्रोच्चार और घंटा बजाने पर रोक लगा दी है। बुधवार को चेयरपर्सन जस्टिस स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली एनजीटी की बैंच ने कहा कि गुफा के अंदर मंदिर में घंटियां नहीं बजाई जानी चाहिए। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को आखिरी चेकपोस्ट पर अपना मोबाइल फोन और सामान जमा कराना होगा। ट्रिब्यूनल ने श्राइन बोर्ड से कहा कि एक अलग कमरा बनाने के बारे में विचार किया जाए, जहां लोग अपना सामान रख सकें। इसके साथ ही एनजीटी ने कहा कि मंदिरा मंत्रोच्चार नहीं किया चाहिए और जयकारा लगाने पर भी रोक लगा दी। बोर्ड से एनजीटी ने कहा कि इन आदेशों का सख्ती से पालन किया जाना चाहिए। साथ ही ट्रिब्यूनल ने कहा कि आखिरी चेकपोस्ट से गुफा तक लोगों की केवल एक ही लाइन होनी चाहिए।
👉🏿बैंक को आधार से जोड़ने की समय-सीमा अनिश्चितकाल के लिए बढ़ी
नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट में महत्वपूर्ण बायोमीट्रिक आइडेंटिटी कार्ड प्रोग्राम केस की सुनवाई के बीच सरकार ने बैंक अकाउंट को आधार के साथ जोड़ने की तारीख अनिश्चितकाल के लिए बढ़ा दी है। इससे पहले सरकार ने आधार को बैंक अकाउंट से जोड़ने की अंतिम समय सीमा 31 दिसंबर 2017 रखी तय की थी। इसके साथ ही सरकार ने मंगलवार को जारी नोटिफिकेशन में यह भी साफ किया है कि जो नए खाते खोले जा रहे है उसमें आधार को छह महीने के भीतर जोड़ना होगा। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा था पांच सदस्यीय संवैधानिक पीठ गुरुवार को उस याचिका पर सुनवाई करेगी जिसमें केन्द्र सरकार के उस फैसले पर अंतरिम रोक लगाने की बात कही गई थी जिसमें आधार को सरकार की कई योजनाओं को जोड़ना अनिवार्य करने के आदेश दिए गए हैं। आधार को बैंक अकाउंट्स से जोड़ने के अलावा 45 और ऐसी कल्याणकारी योजना है जैसे मिड-डे मील योजना, पीडीएस, मनरेगा जिस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं है।
👉🏿भूकंप के झटकों से हिला ईरान , 18 घायल
बगदादः ईरान के दक्षिण पूर्वी प्रांत करमान में कल और आज भूकंप के कई बार झटके महसूस किए गए जिसमें 18 लोग घायल हो गए और करीब 20 घर क्षतिग्रस्त हो गए। आठ लाख 20 हजार से अधिक की आबादी वाले करमान से 56 किलोमीटर दूर इलाके में कल पहली बार 5.9 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हांलाकि शुरु में भूकंप की तीव्रता 6.2 होने की बात कही गई थी। इसके बाद हल्के स्तर के कई झटके महसूस किए गए। आज तड़के भी उसी इलाके में 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक एक बजे के बाद आए सबसे ताजे भूकंप का केंद्र करमान से 64 किलोमीटर उत्तर में महज दस किलोमीटर की गहराई में स्थित था। ताजे भूकंप के कारण हुए जान-माल के नुक्सान के बारे में अभीतक कुछ पता नहीं चल सका है। लोगों के सोने का समय होने और अंधेरा होने के कारण भी भूकंप से नुकसान का पता नहीं चल रहा है। सरकारी मीडिया ने इससे पहले खबर दी थी कि कल सुबह आए भूकंप में किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 18 लोग घायल हो गए।
रl डॉक्टर बने भ्रष्टाचारी :: किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ का नेत्र विभाग बना लेंस बेचने का अड्डा।
नेत्र विभाग मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीजों को ठीक ऑपेरशन से पहले बाहरी दलालो के माध्यम से हज़ारो रुपया का लेंस खरिदने के लिए किया जाता है मजबूर। मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग में अपना आपरेशन करने आई उम्मीद संस्था के संस्थापक श्री बलबीर सिंह मान की बड़ी बहन को ठीक आपरेशन से पहले आँखों के लेंस ले लिए बाहरी दलालो द्वारा सात हजार दो सौ रुपये मांगे गए। जब डॉक्टरों से पूछा गया कि एक दिन पहले जब आपरेशन का सारा सामान मंगा लिया गया था तब क्यों नही लेंस मंगाया गया और लेंस कौन सा लगना है इसके बारे में भी कुछ नही बताया गया था।अब जब आपरेशन के कपड़े पहन के मरीज आपरेशन थिएटर के अंदर जाने लगा है तब उसी वक्त एक बाहरी व्यक्ति डॉक्टरों के द्वारा लेंस लेने को कहने लगा और अपने आप को कंपनी का एजेंट बता रहा था। बलबीर जी द्वारा पूछा गया कि अगर पहले ही बता दिया जाता तो जैसे बाकी समान आया है वैसे ही लेंस भी आ जाता । परंतु अगर लेंस लेना ही है तो क्यों नही पहले बताया। । इस बात पर आए हुए एजेंट ने अपने आप को एलकॉन कंपनी का एजेंट बताया और लेंस अच्छा होने की गारेंटी दी जिसके लिए उपस्थित डॉक्टरों ने भी उसका समर्थन किया। कोई और चारा न होने के कारण लेंस को लेना पड़ा क्यूंकि अगर लेंस न लेते तो आपरेशन भी नही होता। आपरेशन थिएटर के बाहर लगभग 20 से 30 मरीजो के साथ यही कहानी दोहराहि जा रही थी सभी को आपरेशन के ठीक पहले लेंस के पैसे देने को कहा जा रहा था। ऐसा लग रहा था कि लेंस एलकॉन कंपनी का एजेंट नही बल्कि डॉक्टर बेच रहे है। जब लेंस का बिल मंगा गया तब डॉक्टर ने बोला कि अगर बिल लेंगे तो 12% जी0एस0टी0 अलग से देना पड़ेगा और एजेंट द्वारा भी बिल देने में आना कानी की गई पर जब थोड़ा पूछ तक करी तब एजेंट द्वारा बिल दिया गया । बलबीर जी द्वारा जब बाहर एलकॉन कंपनी से संपर्क किया गया तब कंपनी के एम0आर0 ने बताया कि यह लेंस सिर्फ डॉक्टरों को ही सप्लाई किया जाता है और इसके रेट डॉक्टरों के द्वारा ही तय किये जाते है। यह लेंस सिर्फ डॉक्टरों के माध्यम से ही मिलता है। यह सुन कर सारा भ्रस्टाचार का खेल समझ मे आ गया। डॉक्टरों द्वारा भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम नेत्र विभाग में किया जा रहा है जिसमे लाखो रुपया गरीब लोगों से आपरेशन से पहले डरा कर वसूले जा रहे।
योगी जी , मद्दत की है गुहार – उम्मीद है कि होगा इंसाफ
बलबीर सिंह मान- 9651133333