पंजाब चंड़ीगढ़ बिग ब्रेकिंग
खुदकुशी का प्रयास करने वाला अभी गंभीर रूप से जख्मी है| रेलवे पुलिस और नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य मौके पर पहुंच रहे हैं| रेलगाड़ी अभी रुकी हुई हाईवे बोर्डों पर कालिख पोतने का मामला पंजाब विधानसभा में गूंजा, सरकार ने दी ये राहत
चंडीगढ) : पंजाब में हाईवे बोर्डों पर कालिख पोतने का मामला भी पंजाब विधानसभा में गूंजा। आम आदमी पार्टी ने मांग कि पंजाब में सभी बोर्डों पर पहले पंजाबी और फिर बाकी भाषा में लिखा जाए। इस मामले में केबिनेट मंत्री ब्रह्म मोहिंदरा ने कहा कि सरकार की तरफ से पहले से ही बोर्डों पर पंजाबी भाषा में लिखने के लिए प्रस्ताव पास किया जा चुका है। ठेकेदार की तरफ से गलती से पहले अंग्रेजी भाषा में बोर्ड लग गए थे, जिसे हटाया जा रहा है। साथ ही आप विधायकों ने बोर्डों पर कालिख पोतने वाले युवकों पर दर्ज हुए केस रद्द करने की मांग की। इस पर ब्रह्म मोहिंदरा ने केस रद्द करने का आश्वासन भी दिया। हास्य वाली बात ये रही कि बोर्डों पर पंजाबी भाषा लिखवाने का प्रस्ताव सुखपाल सिंह खैहरा की तरफ
अबोहर, 28 नवंबर। चुनाव आयोग के आदेशों वोटों में संशोधन हेतू 19 व 26 नवंबर को लगाए गए कैंपों के दौरान जहां हजारों नई वोटें बनाई गई वहीं सैंकडों वोटों को काटा गया।
*एसडीएम पूनम सिहं ने बताया कि 14 दिसंबर तक वोटें बनाने का काम जारी रहेगा, जो भी इन कैंपों में वोट बनवाने अथवा संशोधन करवाने में वंचित रह गया है वो एसडीएम कार्यालय में उनके चुनाव इंचार्ज मंगत वर्मा, राम रतन सुपरीडेंट, रोहित नागपाल व मनजिंदर सिंह से संपर्क कर सकता है*
[ नशीली गोलियों सहित एक काबू
अबोहर (शर्मा)।जिला फाजिल्का के एसएसपी डा. केतन बलिराम पाटिल, एसपीडी मुख्तयार सिंह, एसपी हेड क्वाटर विनोद चौधरी, एसपी अबोहर अमरजीत सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविन्द्र सिंह द्वारा जिले को नशा मुक्त करने व आसामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए मुहिम के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व एएसआई हंसराज दौराने गश्त किलियांवाली बायपास पर जा रहा था। सामने से एक व्यक्ति संदिगध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 350 गोलियां नशीली बरामद हुई। पकड़े गये आरोपी की पहचान नरेन्द्र कुमार शर्मा पुत्र चन्द्र शर्म निवासी इन्द्रा नगरी गली नंबर 4 के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। आरोपी को आज न्यायाधीश अमरीश कुमार की अदालत में पेश किया जाएगा।
01, पुलिस पार्टी व आरोपी
राजस्थान की शराब सहित दो काबू
अबोहर (शर्मा)।जिला फाजिल्का के एसएसपी डा. केतन बलिराम पाटिल, एसपीडी मुख्तयार सिंह, एसपी हेड क्वाटर विनोद चौधरी, एसपी अबोहर अमरजीत सिंह, डीएसपी अबोहर गुरविन्द्र सिंह द्वारा जिले को नशा मुक्त करने व आसामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए मुहिम के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार व एएसआई जालंधर सिंह के नेतृत्व में हैडकांस्टेबल कुलवंत सिंह दौराने गश्त दाना मंडी की तरफ जा रहे थे सामने से एक व्यक्ति झोला हाथ में पकड़े हुए संदिगध अवस्था में पकड़ा हुआ आता दिखाई दिया। जब झोले की तलाशी ली गई तो उससे 48 पव्वे राजस्थानी शराब के बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी की पहचान मंगत ङ्क्षसह पुत्र मुंशा राम वासी पक्का सीड फार्म के रूप में हुई।दूसरी ओर हैडकांस्टेबल बलवंत ङ्क्षसह अपनी पुलिस पार्टी के साथ अनाज मंडी की तरफ जा रहा था कि सामने से एक व्यक्ति हाथ में बैग लिए हुए संदिगध अवस्था में आता हुआ दिखाई दिया। शक के आधार पर रोकर उसके बैग की तलाशी ली गई तो उसके बैग से 69 से राजस्थानी पव्वे शराब बरामद हुए। पकड़े गये आरोपी की पहचान हरनेक सिंह पुत्र इन्द्र सिंह वासी पक्का सीड फार्म के रूप में हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने मंगत सिंह को जमानत पर रिहा किया गया जबकि दूसरा आरोपी हरनेक सिंह को न्यायाधीश अमरीश कुमार की अदालत में पेश किया जाएगा।
02, पुलिस पार्टी व आरोपी
सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख की ठगी मारने वाला एक आरोपी काबू, दो दिन के पुलिस रिमांड पर
अबोहर। नगर थाना के प्रभारी परमजीत कुमार, एएसआई रविन्द्र शर्मा ने सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 7 लाख रूपये की ठगी मारने वाला आरोपी इकबाल ङ्क्षसह पुत्र अवतार सिंह को पुलिस ने काबू किया हे। उसे न्यायाधीश अमरीश कुमार की अदालत में पेश किया गया। योगय न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गुरप्रीत ङ्क्षसह पुत्र बलविन्द्र सिंह वासी एकता कालोनी अबोहर ने एसएसपी फाजिल्का केतन बलिराम पटेल को एक प्रार्थना पत्र देकर मांग की थी कि उसे सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7 लाख रूपये की ठगी मारने वाले गिरोह के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए डीएसपी अबोहर को नियुक्त किया। डीएसपी गुरबिन्द्र सिंह ने इस मामले में अकाशदीप, इकबाल सिंह, हरप्रीत सिहं, हनुमानगढ़, अनिल कुमार, राजेश कुमार, कृपाल सिहं, रत्तीपाल को जांच में शामिल होने के लिए कहा। परन्तु इकबाल सिंह हरप्रीत सिंह व अकाश ही जांच में आये। परतु झूठे लारे लगाकर चले गये। जांच के बाद एसएसपी केतन बलिराम पटेल के दिशा निर्देशों पर मामला दर्ज करने के आदेश जारी किये। नगर थाना पुलि ने मुकदमा नंबर 205, 23-11-2017 को भांदस की धारा 420, 406, 465, 468, 417, 120 बी के तहत अकाशदीप पुत्र इकबाल सिंह, हरप्रीत सिंह पुत्र सरदूल, अनिल कुमार पुत्र भारत, राजेश कुमार, कृपाल, रत्तीपाल के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूचना के आधार पर एक आरोपी इकबाल सिंह पुत्र अवतार सिंह को काबू कर उसे न्यायाधीश अमरीश कुमार की अदालत में पेश किया गया। योगय न्यायाधीश ने उसे पूछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
03, पुलिस पार्टी व आरोपी
पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति को पुलिस ने काबू किया
दो वर्ष पूर्व घर से भागकर करवाई थी लव मैरिज
अबोहर। नगर थाना पुलिस के प्रभारी परमजीत कुमार व एएसआई गुरविन्द्र सिंह ने पत्नी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में पति विजय कुमार पुत्र पूर्ण चंद को काबू करने में सफलता हासिल की है। आज उसे न्यायाधीश अमरीश कुमार की अदालत में पेश कर पूछताछ पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार दयाल नगरी निवासी मदन लाल पुत्र जवाहर लाल के बयानों के आधार पर उसकी पुत्री हेमलता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में नगर थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर 191, 29-10-2017 भादंस की धारा 306 के तहत ससुर पूर्णचंद व सास बिल्लो पति विजय कुमार देवर विशाल वासी दयाल नगरी गली नंबर 12, के खिलाफ मामला दर्ज किया था। गौर है कि हेमलता ने दो वर्ष पहले घर से भागकर पंजाब हरियाणा हााईकोर्ट पहुंचकर विजय के साथ लवमैरिज करवाई थी। शादी के बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया। शादी के बाद उसके हेमलता को उसके ससुराल वाले तंग व परेशान करने लगे। 28-10-2017 को सांय 5 बजे के करीब उसने जहरीली वस्तु का सेवन कर ली। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में लाया गया। जहां उसे फरीदकोट रैफर किया गया। वहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने हेमलता के पति विजय कुमार को गिरफतार किया है। बाकी आरोपी अभी फरार बताये जा रहे है।
फोटो 04, पुलिस पार्टी व आरोपी
—
चोरी के मामले में पिता व तीन पुत्र बरी
अबोहर। अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश जसवीर सिंह की अदालत ने पिता व तीन पुत्रों को चोरी के मामले में सबूतों के अभाव में बरी किया। मिली जानकारी के अनुसार थाना खुईयां सरवर पुलिस ने मुकदमा नंबर 39, 3-5-2015 को भांदस की धारा 379,411 के तहत मंछा सिंह पुत्र बगतावर सिंह व उसके तीन बेटे सतपाल, सुखपाल, बलविन्द्र सिंह के खिलाफ कनक चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया था। चारों आरोपियों ने अपने वकील गोकल चंद लिंबा के माध्यम से अदालत में पेश हुए। पुलिस ने चारों आरोपियों का अदालत में चालान पेश किया। अबोहर सब डिवीजन के न्यायाधीश जसवीर सिंह की अदालत ने सरकारी वकील तथा पुलिस पार्टी ने अपनी दलीलें पेश की। दूसरी ओर मंछा सिहं व उसके तीन बेटे सतपाल, सुखपाल, बलविन्द्र सिंह के वकील गोकल चंद लिंबा ने अपनी दलीलें पेश की। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पिता व पुत्रों को सबूतो कें अभाव में बरी किया।
फोटो 05, अदालत से बरी होकर बाहर आते अपने वकील गोकल चंद लिंबा के साथ
: अबोहर*
*भवानी कॉटन मिल में गोली चलाने वाले पंजाब पुलिस के पूर्व ए .एस. आई की सजा के दौरान मौत*
*अबोहर: वर्ष 1997 में अपने हकों के लिए प्रदर्शन करने वाले मजदूरों पर गोली चलाने वाले उम्र कैद की सजा काट रहे पंजाब पुलिस के पूर्व ASI नरेंद्र पाल सिंह की परसों देर रात बठिंडा केंद्रीय जेल में हार्ट अटैक से मौत हो गई कल पोस्टमार्टम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया जानकारी मुताबिक नरेंद्र पाल सिंह निवासी बठिंडा ने बतौर ASI रहते अबोहर में वर्ष 1997 में ASI जगजीत सिंह व एक अन्य ASI के साथ मिलकर भवानी कॉटन मिल में प्रदर्शन कर रहे मजदूरों पर उस समय के तहसीलदार राम सिंह के आदेशों पर मजदूरों पर फायरिंग कर दी थी जिससे आठ मजदूरों की मौत हो गई थी पूरे घटनाक्रम के बाद अबोहर पुलिस ने नरेंद्र व दो अन्य एएसआई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था काफी वर्ष मामला के चलने के बाद अदालत ने दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई थी कुछ समय बाद नरेंद्र पाल सिंह बठिंडा जेल में शिफ्ट हो गया था बठिंडा जेल अधीक्षक ने बताया कि नरेंद्र जब रिटायर हो गए थे तब उन्हें उम्रकैद की सजा हुई और वह दिल की बीमारी के मरीज थे रविवार रात उन्हें हृदयघात हुआ जिससे पूर्व एएसआई की मौत हो गई*
PANCHKULA BIG BREAKING………..
हनीप्रीत के खिलाफ FIR नंबर 345 में पंचकूला कोर्ट में पंचकूला पुलिस ने किया चालान पेश।
हनीप्रीत के अलावा और 15 अन्य के खिलाफ कोर्ट में पेश किया चालान।
67 लोगों को बनाया गया है गवाह।
1200 पन्नों की गयी चार्जशीट पेश।
हन्नीप्रीत इंसा, सुखदीप कौर, राकेश कुमार अरोड़ा, सुरेंद्र धीमान इंसा, चमकौर सिंह, दान सिंह, गोविंद राम, प्रदीप गोयल इंसा व खैराती लाल पर है कि धाराओं के तहत मामला दर्ज।
IPC की धारा 121, 121ए, 216, 145, 150, 151, 152, 153 और 120बी के तहत है सभी आरोपियों पर मामला दर्ज।
पंचकूला में हिंसा और देशद्रोह के आरोप में हनीप्रीत, दिलावर इंसा ,चमकोर, प्रदीप कुमार , गुरमीत , सुरेंद्र धीमान , गुरमीत सिंह ,शरणजीत ,दान सिंह और राकेश कुमार सहित अन्य 5 आरोपी हैं|
वहीँ आरोपी सुरेंद्र धीमान द्वारा दाखिल जमानत याचिका को भी ख़ारिज कर दिया गया है।
आरोपी सुरेंद्र धीमान को गिरफ्तार हुए आज 90 दिन पूरे हो गए थे।
जिसके चलते उनके वकील सुरेश रोहिल्ला ने जमानत याचिका दाखिल की थी।
जिसका सरकारी वकील पंकज जैन ने विरोध करते हुए कहा की 90 दिन उसके न्यायिक हिरासत में जाने वाले दिन से गिने जाते हैं और रिमांड के दिनों को इसमें नहीं जोड़ा जाता।
जिसपर सरकारी वकील की दलील को मानते हुए CJM रोहित वत्स की अदालत ने याचिका को ख़ारिज कर. : ब्रैकिग न्यूज
श्रीगंगानगर। राज्य सरकार किये सरकारी डाक्टरो के तबादले। लम्बी है लिस्ट। नेता डाक्टर अजय चोधरी व आदोलन चलाने वाले डाक्टरो के नेताओ के नाम है शामिल। गंगानगर किसी डाक्टर का नही है नाम। देर रात एक ओर लिस्ट आने की संभावना। तबादलो का डाक्टर कर रहे है विरोध।