योगी जी के मंत्री हुए बागी

*राजधानी लखनऊ*

*बागी हुआ योगी का मंत्री, गुजरात में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान*

*नगर निकाय चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बात नहीं बनने से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष व योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का भाजपा पर हमला जारी है।*

*उन्होंने कहा है कि गुजरात में उनकी पार्टी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ेगी। इसी तरह, उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा हटाने को लेकर भी केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कहा लालू की सुरक्षा हटाना केंद्र का गलत फैसला है।*

*साथ ही, उन्होंने नगर निकाय चुनाव में वोटर लिस्ट से बहुत लोगों का नाम गायब होने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के बहाने प्रदेश सरकार को भी कठघरे में खड़ा किया।*

*योगी सरकार में दिव्यांग कल्याण जैसे विभाग का दायित्व मिलने से राजभर पहले ही कुंठित थे। इस बीच, नगर निकाय चुनाव में कुछ सीटों पर समझौता करने के उनके प्रस्ताव को भी भाजपा ने नकार दिया तो उनका पारा और चढ़ गया।*

लिहाजा, उन्होंने निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारने की बात कही है। यही नहीं, अपने गुस्से का इजहार करने के लिए ही पिछले दिनों उन्होंने लखनऊ में एक बड़ी रैली की घोषणा भी की थी, लेकिन प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण उनको रैली रद्द करनी पड़ी थी।

*’सिर्फ छोटे कर्मचारी को बलि का बकरा बनाकर जिम्मेदारियों से नहीं बचा जा सकता*

मंगलवार को उन्होंने लालू की सुरक्षा हटाने के फैसले को जहां गलत करार दिया, वहीं नगर निकाय चुनाव में मतदाता सूची से कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम गायब होने के लिए लखनऊ के कमिश्नर व डीएम को जिम्मेदार ठहराते हुए दोनों के निलंबित की मांग भी की।

तीन बीएलओ के निलंबन की कार्रवाई का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ छोटे कर्मचारी को बलि का बकरा बनाकर जिम्मेदारियों से नहीं बचा जा सकता है। उन्होंने अलग-अलग चुनावों के लिए अलग-अलग वोटर लिस्ट तैयार कराने की व्यवस्था को गलत करार देते हुए कहा कि एक ही वोटर लिस्ट से सभी चुनाव कराने चाहिए।

पहले भी दे चुके हैं सरकार के खिलाफ बयान
इससे एक दिन पहले भी ओमप्रकाश गाजीपुर के उसरी चट्टी में आयोजित एक सभा में कह चुके हैं अगर गरीबों पर अत्याचार नहीं रुका तो वह सरकार से इस्तीफा भी दे सकते हैं। उधर, योगी सरकार के ही मंत्री अनिल राजभर ने भी पिछले दिनों ओमप्रकाश की चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर भाजपा साथ नहीं होती तो ‘हल्दी’ नहीं लगती। यानी मंत्री नहीं बनते।

इस पर ओमप्रकाश ने अनिल पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे लोगों की मुझसे कोई तुलना नहीं है, क्योंकि मैं कुर्सी के पीछे नहीं दौड़ता, अपना इस्तीफा जेब में रखकर घूमता हूं।
नमो tv
ममता सिंह
प्रदेश चीफ बयूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.