संतजी बाइज़्ज़त बरी – झूठा केस हुया फेल
हरियाणा के प्रमुख संत रामपाल को आज हिसार की जिला अदालत ने उनके 13 भक्तों सहित बाइज़्ज़त बरी करते हुए दोषमुक्त करार दिया. माननीय जज साहिब ने कहा कि क्यूंकि रामपाल और उनके समर्थकों पर दोष सिद्ध नहीं हुए इस लिए उनको बाइज़्ज़त बरी किया जाता है. हिंदू समाज के कई पर्मुख संतों ने बाबा रामपाल को इंसाफ दिए जाने पर अदालत का धन्यवाद किया है.