27 January, 2018 19:15

अमर रहे गणतंत्र हमारा !!!

ऐ मेरे वतन के लोगों
जरा आंख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी
जरा याद करो कुर्बानी

गणतंत्र दिवस समारोह की 69वीं वर्षगांठ जन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय – अशोक आजाद नगर बाबूगंज लखनऊ में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
समारोह की अध्यक्षता जमशेद रहमान जी ने की,मुख्य अतिथि मेडिकल कालेज के प्रभारी डा० अब्बास अली मेंहदी , विशिष्ट अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा० एस.एन. शंखवार, विशेष अतिथि एंडोक्रिनोलॉजी के विभागाध्यक्ष डा० मधुकर मित्तल , राष्ट्रीय संरक्षक लखनऊ की गंगा – जमुनी तहज़ीब की मिसाल नवाब जाफर मीर अब्दुल्लाह , भारत – पाकिस्तान युद्ध के जांबाज सिपाही कर्नल सुलेमान नक़वी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आफ़ताब अख्तर बिस्वानी, व समारोह का संचालन राष्ट्रीय प्रभारी कमररूल हुदा ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के जांबाज सिपाही राशिद अली आजाद, सैय्यद रजा इमाम रिजवी,प्रभात गुप्ता, संजय आजाद, मो० आसिम, आमिर हुसैन, मुश्तक़ीम हुसैन, जीत नारायन , साजिद अहमद ,दीपक गुप्ता, परवेज आलम, ममता सिंह , एडवोकेट अशोक कुमार शुक्ला , दिनेश कमार वर्मा, उन्नाव से सामाजिक कार्यकर्ता राजू शुक्ला बाबाजी , हरदोई से सन्नू गुप्ता ,प्यारे लाल चौधरी,स्वतंत्र प्रिय, तनवीर अहमद सहित तमाम सक्रिय पदाधिकारियों एवं सदस्यों के अलावा क्षेत्रवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बिस्वा की जाबाज रिपोर्टर बबली ,shazhanpur की फराह खान ,लखनऊ की जिला अध्यक्ष jjA की पंकज त्रिपाठी ,गुंजन सिंह,अंजनी बाजपेयी JJA की जिला सचिव को और जाबाज महिला और रिपोर्टरों को JJA की प्रदेश सचिव ममता सिंह ने सम्मानित किया।
नमो टी वी चीफ बीयूरो ममता सिंह को JJA की वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा सम्मनित किया गया।
JJA की प्रदेश सचिव और नमो tv की UP की चीफ बीयूरो को उनके मीडिया के प्रति पूर्ण समर्पित होकर ईमानदारी से कार्य करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री आफ़ताब अख़्तर बिस्वनी जी मेडल देकर सम्मानित किया।
नमो टी वी
JJA प्रदेश सचिव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.