बरेली से 50 किलो नींबू चोरी:दुकानदार बोला- नींबू नहीं मेरा सोना चोरी कर ले गया
नींबू अब सोने-चांदी से कम नहीं। इसकी बानगी यूपी के दो शहर शाहजहांपुर और बरेली में देखने को मिली है। बरेली की डेलापीर मंडी से चोरों ने रविवार की रात 50 किलो नींबू चोरी कर लिया। सोमवार की सुबह व्यापारी पहुंचा तो उसे वारदात की भनक लगी। इससे अन्य व्यापारियों में गुस्सा बढ़ गया।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के CCTV फुटेज खंगालना शुरू कर दिया। इससे पहले रविवार को शाहजहांपुर में बजरिया सब्जी मंडी से 60 किलो नींबू चुराया गया था। साथ में चोर 40 किलो प्याज और 38 किलो लहसुन की बोरी भी ले गया था।
डेलापीर सब्जी मंडी में आढ़त आफताब ने बताया कि उनका नींबू का कारोबार है। इन दिनों नींबू 250 रुपए प्रति किलो से ज्यादा कीमती है। रविवार को वह दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह आए तो देखा दुकान में रखा 50 किलो नींबू चोरों ने लकड़ी का शटर तोड़कर निकाल लिया है। दुकानदार ने कहा कि नींबू नहीं मेरा सोना चोरी कर ले गया कोई। पुलिस मेरा चोरी हुआ नींबू लाकर दे।
अक्सर मंडी में होती है चोरी
डेलापीर के आढ़ती अशरफ, दानिश व जफर बेग ने बताया कि मंडी में आए दिन चोरी आम बात है। अक्सर रात में चोर मंडी के अंदर घुस आते हैं और दुकान में लगे लकड़ी के शटर तोड़कर सब्जी, फल, तराजू समेत अन्य सामान चुरा ले जाते हैं।
रात में मंडी की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड भी नहीं रहता है। जबकि मंडी में सैकड़ों आढ़तियों की दुकानें हैं। कई बार इस मंडी की सुरक्षा को लेकर आढ़तियों से शिकायत की गई। लेकिन, आज तक सुरक्षा के खास इंतजाम नहीं हो सका। 50 किलो नींबू 12,500 में लेकर आया था। अब इतनी महंगाई में नीबू तो सोना जैसा है।
150 रुपए किलो सेब, 250 रुपए किलो नींबू
यूपी के अन्य जिलों की तरह बरेली में भी इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। हाल यह है कि पार 40 के करीब है तो फलों के साथ-साथ सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। गर्मी से निजात पाने और शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बनाए रखने के लिए इन दिनों नींबू की बेहद मांग है। भीषण गर्मी में नींबू की डिमांड बढ़ने से कीमतें आसमान छू रही हैं। जिसके चलते बरेली में हाल यह है कि जहां सेब 150 रुपए किलो है तो नींबू 250 रुपए किलो है।