पंचायत चुनाव से पहले DM के सख्त तेवर, पूर्व मंत्री समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित
यूपी: उत्तर प्रदेश जिले में पंचायत चुनाव को लेकर DM ने सख्त तेबर दिखाने शुरू कर दिए हैं. DM ने पूर्व मंत्री बादशाह सिंह समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिये हैं. DM की इस कार्रवाई के बाद से इलाके में हड़कंप मच गई है. बुंदेलखंड में बंदूक संस्कृति (गन कल्चर) के चलते नेता और प्रभावशाली लोग अपने साथ दर्जनों बन्दूको को लेकर चलने में अपनी शान समझते हैं.
इतना ही नहीं इस इलाके में नेताओं के काफिलों की गाड़ियों की खिड़कियों से अगर बंदूकों की नाल बाहर ना दिखाई दें, तो लोग उसे नेता ही नहीं मानते. लेकिन, हाल ही में DM महोबा ने पूर्व मंत्री के साथ कई प्रभावसाली लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. इसी के साथ महोबा प्रशासन द्वारा बसपा शासनकाल में श्रम मंत्री रहे कुंवर बादशाह सिंह समेत 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित करते हुए नोटिस जारी कर दिया गया है.
इसी के साथ अगर नोटिस का जवाब न देने पर लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे. DM सत्येंद्र कुमार ने बताया कि ‘खरेला निवासी और पूर्व मंत्री बादशाह सिंह के खिलाफ 22 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि उनके भतीजे पुष्पराज सिंह उर्फ सोनू सिंह के खिलाफ सात मुकदमे दर्ज हैं, जिनके लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.’
आपको बता दें कि खरेला निवासी रमेश, कुआं निवासी प्रदीप कुमार तिवारी, सौरभ तिवारी, खरेला निवासी उमेश सिंह व जैलवारा निवासी प्रदीप कुमार के लाइसेंस निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया गया है. महोबा जिले के इतिहास में यह पहला मामला है जब एक साथ 50 लोगों के शस्त्र लाइसेंस निलंबित किए गए हैं.