योगीराज में 5 ब्राह्मणों की हत्या से उत्तर प्रदेश दहला

Report:Savita Upadhyay Agra

गत दिनों में रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के इटोरा गांव में 5 ब्राह्मण युवको में से तीन को पीट पीट कर मार डाला और दो को एसयूवी सहित जला दिया। परंतु इससे भी दुखित करने की घटना यह है कि अभी तक प्रशासन के तरफ से कोई कार्यवाही नही हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रोहित शुक्ल (40)अपने कुछ दोस्तों के साथ अपने ननिहाल में घर बनवाने के लिए आया था। वहाँ के ग्राम प्रधान के बेटे विजय बहादुर यादव ,कृष्ण कुमार यादव और प्रदीप यादव को यह आशंका थी कि मृतक रोहित शुक्ल प्रधान की चुनाव की तैयारी कर रहा हैं। इसी आशंका में जब सोमवार को कुछ लोगो ने मृतक और मृतक के साथियों के ऊपर हमला बोल दिया । जिससे बचने के लिए उन युवको ने हवाई फायरिंग की और एसयूवी में सवार होकर भागने लगे तभी उनकी गाड़ी पोल से टकरा कर पलट गयीं । जहाँ

भीड़ ने उन्हें पीट पीट कर तीन को मार डाला और दो

साथी जो गाड़ी में फंसे थे उन्हें गाड़ी सहित जला दिया। बताया जा रहा हैं कि प्रशासन इस विषय इसलिए चुप्पी साधे हैं क्योंकि इस गांव के प्रधान का सरकार के किसी मन्त्री से पहचान है।

लखनऊ
रायबरेली के अपटा गांव के पास पांच ब्राह्मणों की हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आईजी रेंज-लखनऊ को जांच कर 10 दिन में रिपोर्ट देने और दोषियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए हैं। इस हत्याकांड के छह दिन बाद सीएम ने हत्याकांड को अत्यन्त दुःखद बताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने मृतकों के परिवारीजनों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है।

इस बीच, इस मामले में सोशल मीडिया पर और सार्वजनिक रूप से गुस्सा सामने आने लगा है। पूर्व डीजी सुव्रत त्रिपाठी ने फेसबुक पर पुलिस और सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने लिखा है कि वे हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में परिवार की आवाज नि:शुल्क उठाएंगे।
कृष्णानगर के बाराबिरवा में भी विभिन्न ब्राह्मण संगठनों की बैठक में न्यायिक जांच की मांग की गई। आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी है। मामले से जुड़े हर पहलू की वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच होगी। क्रन्तिकारी ब्राह्मण सभा के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष परवीन कोमल और श्री हिन्दू तख्त के चंडिका दुष्ट सुधार दल की कमांडर पूनम पांडे ने मांग की है कि इन हत्यारों को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर जल्दी से जल्दी फांसी पर लटकाया जाये .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.