PM मोदी के स्वागत के लिए तैयार इजरायल, होगी साइबर सुरक्षा पर बात

Bureau Chief UP : Mamta Sinh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इज़राइल दौरे में सायबर सुरक्षा पर द्विपक्षीय सहयोग के लिए वार्ता एक अहम मुद्दा होगा। यह कहना है इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू का। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इज़राइल दौरे से पहले इज़राइल के प्रधानमंत्री का यह बयान आया है।
इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतन्याहू का कहना है, ‘पहले यह कहना नुकसानदायक होता था कि हम इज़राइल से हैं। आज जब आप सायबर और एडवांसड टेक्नोलॉजी की जब बात करते हैं, तो यह कहना फायदेमंद है कि हम इज़राइली कंपनी है। पूरी दुनिया हमें चाहती है। पूरी दुनिया यहां आ रही है।’
यह बातें नेतन्याहू ने टेल अवीव यूनिवर्सिटी में सायबर वीक 2017 कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री’ करार देते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय नेता इज़राइल के साथ सायबर सुरक्षा के साथ ही कई क्षेत्रों में सहयोग चाहते है।
इज़राइली प्रधानमंत्री ने कहा, ‘उदाहरण के लिए, अभी यहां भारत, जोकि दुनिया की तीसरी सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था है, के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आने वाले है। वो इज़रायल से पानी, कृषि, स्वास्थ्य और सायबर समेत कई क्षेत्रों में सहयोग चाहती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.