नमो टी वी

अब तक की बड़ी ख़बरें

➡ दिल्ली: जेल मंत्री जय कुमार सिंह जैकी का बयान- जेल विभाग को गंभीरता से देख रहे हैं, जेल में नई बैरक का निर्माण कर रहे हैं, ओवर क्राउडेड होने पर जेल में नई बैरक, SC की भावना के अनुसार काम कर रहे।

➡ दिल्ली: सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह का बयान- बाबा साहेब का पूरे देश में सम्मान है, महापुरुष किसी भी बिरादरी विशेष का नहीं होता, महापुरुष पूरी जनता और पूरे देश का होता है, महापुरुष को बिरादरियों में बांटना नहीं चाहिए, मूर्ति तोड़ना सरकार को बदनाम करने की साजिश, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

➡ दिल्ली: सीबीएसई पेपर लीक मामले में कार्रवाई, कोचिंग संचालक समेत 12 लोग गिरफ्तार।

➡ दिल्ली: यशोमती ठाकुर को बनाया गया कांग्रेस में सचिव, कर्नाटक में प्रभारी सचिव के तौर पर काम करेंगी, महाराष्ट्र से कांग्रेस विधायक हैं यशोमती ठाकुर।

➡ दिल्ली: बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान- बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण, नाम बदलना वोट के लिए स्वार्थ की कोशिश, मूर्ति तोड़ने पर सरकार का ध्यान नहीं, इलाहाबाद, सिद्धार्थनगर में मूर्ति तोड़ी गई, मूर्ति तोड़ने से प्रदेश सरकार कलंकित, प्रदेश सरकार को सख्ती करनी चाहिए, प्रदेश सरकार कानून की सख्ती करे, मूर्ति तोड़ने की घटना दोबारा न हो, बाबा साहेब ने हर काम कानून रुप से किया, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ने पर मायावती ने दुख जताया, मूर्ति तोड़ने वालों पर क्यों नहीं कार्रवाई हुई, यूपी में बाबा साहेब का अपमान हो रहा, गुजरात में घुड़सवारी करने पर दलित की हत्या, गुजरात सरकार दलितों का उत्पीड़न नहीं रोक रही, पीएम के गृह राज्य में दलितों का उत्पीड़न, बीजेपी के नेताओं को लोकलाज का ध्यान नहीं, पीएम को पिछड़ों, दलितों का ध्यान नहीं, बीजेपी शासित गुजरात में जातिवाद का जहर, दोषियों पर कार्रवाई नहीं कर रही बीजेपी सरकार, बीजेपी का ध्यान वोट बैंक की राजनीति पर, बीजेपी सरकार दोषियों पर ठोस कदम उठाए, पीएम ने मौन धारण कर रखा है, पीएम ने गुजरात में दलित की हत्या पर नहीं बोला, मूर्ति तोड़ने पर भी पीएम ने साधी चुप्पी – माया।

➡ दिल्ली: श्वेत मलिक पंजाब बीजेपी के नए अध्यक्ष, पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष बनें श्वेत मलिक।

➡ लखनऊ: डीजीपी ओपी सिंह ने दो पुलिसकर्मी किए सस्पेंड, औचक निरीक्षण में डीजीपी ने किया सस्पेंड, डीजीपी अचानक पहुंचे 1090 दफ्तर, सरोजनीनगर थाने, संतरी ड्यूटी से गायब सिपाही सुधीर कुमार सस्पेंड, सब इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार लापरवाही में सस्पेंड।

➡ लखनऊ: डिप्टी सीएम केशव मौर्या का बयान- केंद्र, प्रदेश सरकार विकास को गति दे रही, देश प्रदेश के विकास को गति देने का प्रयास, यूपी में 1 साल से विकास की लहर चल रही, कैबिनेट की पहली बैठक में कर्जा माफ किया, किसानों का कर्जा माफ किया, संकल्प पत्र में किसानों से किया वादा पूरा किया, गरीबों, बेघरों को घर देने का वादा पूरा कर रहे, 9 लाख लोगों को घर दिया, पूरे प्रदेश में विद्युतीकरण का अभियान चलाया, 1 लाख 21 किमी से अधिक गड्ढा युक्त सड़कें थीं, सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया, कृषि, पर्यटन के क्षेत्र में सरकार का शानदार काम, 1 वर्ष में यूपी में बहुत काम हुआ, भाई, बहन, बुआ, भतीजे ने 15 साल में नहीं किया, अखिलेश यादव पर केशव मौर्या ने साधा निशाना, अखिलेश सपने ना देखें, अब वो CM नहीं, ट्वीट बयान से कहते हैं कि ये हमारा था, अखिलेश पैसा सैफई से नहीं लाए थे, जनता का पैसा था- डिप्टी सीएम केशव मौर्या, एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया तो अधूरा क्यों छोड़ा, भ्रष्टाचार की जांच शुरू होने से सपा की बेचैनी बढ़ी, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, जिन सेतुओं का शिलान्यास पिता मुलायम ने किया था, उन सेतुओं को हमने उन्हें पूरा किया, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को उखाड़ फेंका, सपा-बसपा की कोख से अपराधीकरण पैदा हुआ, शिक्षामित्रों के साथ सरकार की सहानभूति, ये पाप अखिलेश सरकार का, शिक्षामित्रों से अखिलेश ने धोखाधड़ी की, कोर्ट का निर्णय आने के बाद समाधान होगा, शिक्षा के क्षेत्र में यूपी आगे बढ़े , निजी स्कूलों की मनमानी पर सरकार गंभीर, अखिलेश यादव इस समय बेचैन हैं, कर्जमाफी में अगर कोई गलती है तो सुधार लेंगे, मेरठ किसान कर्जमाफी मामले की जांच के आदेश, डीएम को जांच के आदेश दे दिए गए हैं, अखिलेश, उनके पिता, बुआ ने किए शिलान्यास, कामों को भाजपा सरकार ने पूरा किया।

➡ लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड अध्यक्ष वसीम रिजवी का बयान- बंगाल से कश्मीर, नेपाल, पाक सीमा पर कट्टरता, अधिकांश मदरसे फैला रहे कट्टरपंथी मानसिकता, संदिग्ध विदेशी मदरसों में छात्र और शिक्षक बनें, कई मुल्ला भारत माता की जय नहीं कह रहे हैं, कई मुल्लाओं का आतंकवाद को छुपा संरक्षण है, बांग्लादेशी नागरिक पहचान पत्र बनाकर रह रहे।

➡ लखनऊ: यूपी बीजेपी अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का कार्यक्रम, वाराणसी से फतेहपुर रात 11.45 बजे पहुंचेंगे महेंद्रनाथ, फतेहपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे महेंद्रनाथ, कल समन्वय समिति की बैठक लेंगे महेंद्रनाथ पांडेय, कल शाम 4 बजे लखनऊ पहुंचेंगे महेंद्रनाथ पांडेय।

➡ सुल्तानपुर: बीजेपी सांसद वरुण गांधी का बयान- कादीपुर विधानसभा में सभा के दौरान बोले, 15 करोड़ आमदनी वाले सांसद पगार छोड़े, देश को 400 करोड़ का लाभ होगा, सांसद अपनी तनख्वाह ना तय कर पाएं, ऐसा हिंदुस्तान हो सब बराबर सपना देखें।

➡ सहारनपुर: एसएसपी ने 3 सिपाहियों को किया सस्पेंड, एसएसपी ने गाड़ी से वसूली करते पकड़ा था, एसएसपी को देख भाग गए थे तीनों सिपाही, देहात कोतवाली के शेखपुरा चौकी का मामला।

➡ चंदौली: देशी शराब के दुकान को लेकर विरोध, महिलाओं समेत ग्रामीणों ने किया हंगामा, दुकान में रखे सामन में की तोड़फोड़, शराब पीकर लोग करते है अश्लील हरकतें, लड़कियों को स्कूल जाने में लगता है डर, शराब की दुकान हटाने की मांग की, मुग़लसराय के चतुर्भुजपुर का मामला।

➡ रायबरेली- लाखों की लूट का पुलिस ने किया खुलासा, मछली व्यापारी की हत्याकर हुई थी लूट, बदमाशों ने लूटे थे 23.11 लाख रुपए, आरोपियों से मौके से आलाकत्ल भी बरामद, सलोन क्षेत्र में हुई थी व्यापारी की हत्या।

➡ फतेहपुर- महिला ने BSP के जोनल कोआर्डिनेटर ओंकारनाथ पर रेप का लगाया आरोप, शादी का झांसा देकर 10 साल तक किया रेप, इलाहाबाद मंडल के हैं BSP जोनल कोआर्डिनेटर।

➡ शामली- अंतरराज्यीय गिरोह के 5 शातिर अरेस्ट, सर्राफा व्यापारी से लूट की फिराक में थे, झिंझाना में लूट की फिराक में थे बदमाश, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किया अरेस्ट, बदमाशों से भारी मात्रा अवैध असलहा बरामद, पकड़े गए बदमाश कई राज्यों में कर चुके हैं लूट।

➡ गाजियाबाद- 6 पुलिसकर्मियों को 5-5 साल की कैद, पुलिस कस्टडी में हुई मौत के मामले में सजा, आगरा में पुलिस कस्टडी में हुई थी मौत, गाजियाबाद की स्पेशल CBI कोर्ट ने सुनाया फैसला।

➡ बांदा: सरिता द्विवेदी ने बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष पद की ली शपथ, डीएम बांदा ने GIC मैदान में दिलाई शपथ, सांसद समेत कई विधायक शपथ में मौजूद, सदर MLA प्रकाश द्विवेदी की पत्नी हैं सरिता।
ममता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.