Breaking news
➡ दिल्ली: यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर का बयान- अमित शाह ने माना की अनदेखी हुई, अमित शाह ने माना की गलतियां हुईं, अमित शाह को सब कुछ मैंने बताया, अमित शाह ने मुझे आश्वासन दिया, 10 अप्रैल के बाद लखनऊ में बैठक, बैठक करके विवाद सुलझाए जाएंगे, अमित शाह लखनऊ में बैठक करेंगे-राजभर।
➡ दिल्ली: कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर किया पलटवार- 39 भारतीयों के बारे में गुमराह करती रहीं, 4 साल परिजनों को गुमराह किया, परिजनों से घर जाकर माफी मांगे सुषमा।
➡ लखनऊ: यूपी कैबिनेट में प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, सैनिक कल्याण बोर्ड निदेशक को लेकर फैसला, रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने को मंजूरी, यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, पहले रिटायरमेंट की उम्र 60 साल थी, हथकरघा सम्मान संशोधन प्रस्ताव लौटाया गया, CM ने फिर से प्रस्ताव बनाकर लाने को कहा, मिट्टी के तेल लाइसेंस कैंसिल करने का प्रस्ताव पास, 3900 मिट्टी तेल के लाइसेंस कैंसिल किए गए, राशन की दुकानों पर मिलेगा मिट्टी का तेल, अधीनस्थ अभियंत्रण सेवा नियमावली संशोधन पास,लघु सिंचाई विभाग का प्रस्ताव कैबिनेट में पास।
➡ लखनऊ: सिविल सैन्य सम्पर्क सम्मेलन 2018 खत्म, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न, सेना ने शौर्य से उपलब्धियां हासिल की, संवाद समस्याओं के समाधान का माध्यम, वित्तीय पुरस्कार, वार्षिकी में वृद्धि का निर्णय, पुरस्कार विजेताओं को भी आर्थिक सहयोग, बिना सेना NOC की परियोजनाओं में सहमति- सीएम।
➡ लखनऊ: सैनिक कल्याण बोर्ड निदेशक को लेकर फैसला, रिटायरमेंट की उम्र 62 साल करने को मंजूरी, यूपी कैबिनेट में प्रस्ताव को मंजूरी दी गई, पहले रिटायरमेंट की उम्र 60 साल थी, हथकरघा सम्मान संशोधन प्रस्ताव लौटाया गया, CM ने फिर से प्रस्ताव बनाकर लाने को कहा।
➡ लखनऊ: अपह्रत छात्र को बरामद करने वाली टीम सम्मानित, डीजीपी ओपी सिंह ने कार्यालय बुलाकर चाय पिलाकर टीम की प्रशंसा की, SSP समेत बरामद करने वाली टीम रही मौजूद, इंस्पेक्टर आनंद शाही समेत सभी की प्रशंसा की।
➡ लखनऊ: ट्रैक्टर पलटने से 6 लोगों की मौत का मामला, सीएम ने परिजनों के लिए मदद की घोषणा की, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की मदद , घायलों को CM की तरफ से 50 हजार मदद, कन्नौज जिले के रहने वाले हैं सभी लोग।
➡ लखनऊ: कानून व्यवस्था को लेकर संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना का बयान- घरेलू हिंसा सेना भी नहीं रोक सकती है, पुलिस मुस्तैदी से काम कर रही।
➡ लखनऊ: यूपी सहकारी समिति संशोधन विधेयक पास, विधानसभा में पास हुआ संशोधन विधेयक, विधान परिषद में पास नही हो सका था बिल।
➡ लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी 24 मार्च को बलरामपुर जाएंगे, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय साथ मौजूद रहेंगे, एक साल की उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम , 21, 22 व 23 मार्च को मंडलस्तर पर गोष्ठी, एक साल नई मिसाल को लेकर होगा प्रोग्राम, प्रभारी मंत्री 24 मार्च को जिलों में प्रवास पर।
➡ लखनऊ: शरद यादव का VVIP गेस्ट हाउस में बयान- देश बहुत विकट स्थिति से गुजर रहा है, 2014 में कहा गया सबका साथ सबका विकास, कहा स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करेंगे, ये भी कहा थी कि 2 करोड़ नौकरियां देंगे, किसान देश के अंदर आत्महत्या कर रहा, 26 हजार 500 लोगों ने आत्महत्या किया, डोकलाम की जानकारी नहीं देती सरकार, नोटबंदी के चलते कालाधन सफेद किया, ताजमहल को दुनिया 7वां आश्चर्य मानती है, ये खोज कर रहे कि वो मंदिर था या मस्जिद, मूर्तियों को तोड़ रहे, रास्तों के नाम बदल रहें, उपचुनाव में जीत के लिए सपा-बसपा को बधाई, मायावती जी से भी हम बात करेंगे – शरद।
➡ लखनऊ: नेशनल वॉटर वे की सुरक्षा को लेकर DGP, एडीजी एलओ और एडीजी क्राइम की बैठक, रीवर पेट्रोलिंग की IG वाराणसी मॉनीटरिंग करेंगे, काशी से हल्दिया तक बनाया जा रहा वॉटर वे, बैठक में NWIA के अफसर भी मौजूद रहें।
➡ जौनपुर: वाराणसी कर विभाग की टीम का छापा, 5 सदस्यीय टीम के पहुंचते मचा हड़कंप, प्लाईवुड गोदाम पर की गई छापेमारी, 20 लाख के कर चोरी पकड़ी गई, आयकर ने लगाया 6 लाख का जुर्माना, नगर कोतवाली के कटघरा मोहल्ले का मामला।
➡ फैजाबाद: बैंक ऑफ बड़ौदा की खवासपुरा ब्रांच के अधिकारियों और कर्मचारियों पर 4 लाख रुपये के गबन करने का आरोप, ग्राहक ने एफडीआर बनाने के लिए दिया था चेक, दूसरे व्यक्ति के नाम हो गया कैश, चेक पर की गई ओवर राइटिंग, अज्ञात अधिकारी पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, नगर कोतवाली में हुआ केस दर्ज।
➡ उन्नाव: किनले प्लांट से किसानों को हो रही परेशानी, वॉटर प्लांट के जल दोहन से जमीन पर असर, जल दोहन से किसानों की जमीन हुई बंजर, किसानों की बोरिंग से नहीं निकल रहा पानी, अबतक 500 किसान कर चुके हैं पलायान, हैंडपम्प से भी पानी निकलना हुआ बंद, नवाबगंज क्षेत्र में लगा किनले वॉटर प्लांट।
➡ कौशाम्बी: जिले में बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई, 3 लेखपाल,एक ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित, तहसीलदार को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, छोटे कर्मचारियों पर भड़के डीएम, सिराथु तहसील का मामला।
➡ ग्रेटर नोएडा: OPPO के मोबाइल गबन करने का मामला, पुलिस ने एक और आरोपी को किया अरेस्ट, 20 मोबाइल समेत 1.5 लाख रुपए बरामद, मुख्य आरोपी चालक,परिचालक अभी फरार, 5 आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल, चालक,परिचालक ने 1200 मोबाइल का किया था गबन, सूरजपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।
➡ चंदौली: पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ का मामला, मुठभेड़ में 50 हजार इनामी बदमाश ढेर, सहारनपुर,वाराणसी से 25-25 हजार का इनाम था, दूसरे बदमाश को पुलिस ने किया अरेस्ट, पुलिस ने बदमाश का पीछाकर किया अरेस्ट, गिरफ्तार बदमाश से पुलिस कर रही पूछताछ, मुठभेड़ में एक सिपाही भी हुआ था घायल, अलीनगर के लौंदा गांव के पास मुठभेड़।
➡ शाहजहांपुर: पूर्व राज्य मंत्री राम मूर्ति सिंह वर्मा का बयान- सरकार का जश्न जनता से सिर्फ धोखा, सरकार ने किसानों को धोखा दिया, अपनी ही पीठ थपथपा रही सरकार, सरकार हर मोर्चे पर हुई फेल, 2019 लोक सभा चुनाव में जनता बीजेपी को देगी जवाब।
➡ इलाहाबाद: वाराणसी शहर से डेरी बाहर शिफ्ट करने पर याचिका, हाईकोर्ट में 21 मार्च को होगी मामले की सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगी जानकारी, मुख्य सचिव से मांगा था व्यक्तिगत हलफनामा, हलफनामा दाखिल हुआ या नहीं-कोर्ट, आदेश का पालन न करना है कोर्ट की अवमानना-कोर्ट, ‘शहर में छुट्टा जानवरों के कारण हो रही हैं दुर्घटनाएं’, समस्या का होना चाहिए हल-हाईकोर्ट।
➡ इलाहाबाद: कैंटोनमेंट बोर्ड की दुकानों के खिलाफ याचिका, मेरठ के मंगल पांडेय मार्केट में बन रहीं दुकानें, कैंटोनमेंट बोर्ड द्वारा बनाई जा रही दुकानें, हाईकोर्ट ने अधिकारी को हाजिर होने का दिया आदेश, 3 अप्रैल को बोर्ड के अधिकारी को हाजिर होने के आदेश, मार्केट एरिया को स्पष्ट करने के लिए बुलाया, पार्किंग एरिया में कैंट बोर्ड बना रहा दुकानें-याची, अमृत होटल के सामने बन रही है दुकानें, 5 स्थानों पर की गई है पार्किंग व्यवस्था-बोर्ड, 1981 से बने चबूतरे पर ही बन रही दुकानें, कोर्ट ने बोर्ड के अधिकारी को तलब
ममता सिंह