Gd morning लखनऊ
*1:-* लखनऊ बच्चों के लिए देश मे पांचवां सबसे असुरक्षित शहर-
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट के अनुसार बाल अपराध में दिल्ली, मुंबई, पुणे और बंगलुरू के बाद लखनऊ-
पुलिस की लचर कार्रवाई से राजधानी में 12 गुना बढ़े लंबित मामले-
*2:-* वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजप्रताप सिंह राज्यविद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष बने-
प्रशासनिक सेवा से इस्तीफा देने के बाद संभालेंगे पदभार-
एनटीपीसी के सेवानिवृत्त निदेशक कौशल किशोर शर्मा बनेंगे आयोग के सदस्य-
प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने दोनों अधिकारियों की नियुक्ति के आदेश जारी किए-
*3:-* योगी सरकार ने प्रदेश के 308 नए मार्गों पर रोडवेज की बसें चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी-
प्रदेश के 307 जिला मार्गों के अलावा लखनऊ-नोएडा एक्सप्रेस-वे पर भी अब रोडवेज बसें चलेंगी-
*4:-* ई-लॉटरी से प्रदेश में शराब की 20860 दुकानों का आवंटन हुआ-
पहले चरण में 26005 दुकानों में से 20860 दुकानें आवंटित हुईं-
दूसरे चरण के लिए 21 से आवेदन, 26 मार्च को होगी ई-लॉटरी-
*5:-* 24 मार्च को प्रभारी मंत्री जिलों में प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताएंगे-
मुख्यमंत्री ने सोमवार-मंगलवार को मंत्रियों को दफ्तर में बैठकर विधयकों की समस्याएं सुनने के निर्देश दिए-
*6:-* मई के अंतिम सप्ताह तक शुरू होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य-
उत्तरप्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने पिछले महीने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए तकनीकी निविदा आवंटित की थी-
12 कम्पनियों के टेंडर तकनीकी रूप से फिट-
वित्तीय निविदा 28 मार्च को खोली जाएगी-
*7:-* प्रदेश में आशा व एएनम करेंगी ग्रामीण अंचलों में आयुर्वेद का प्रचार-
आयुष मिशन की नई पहल-
पहले बैच का प्रशिक्षण 24 मार्च तक चलेगा-
*8:-* खनन पट्टों की नीलामी 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश-
प्रमुख सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म आरपी सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सभी जिलाधिकारियों को पट्टों की नीलामी पूरी करने के निर्देश दिए-
आमलोगों को बालू, गिट्टी और मोरंग आसानी से मुहैया कराने को भी अफसरों के कसे पेंच-
*9:-* फैजाबाद समेत प्रदेश के 11 जिलों को दूषित पेयजल से मिलेगी मुक्ति-
फैजाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, वाराणसी, इटावा, आगरा, जौनपुर, झाँसी, मुरादाबाद, गाज़ियाबाद व गोरखपुर में दूषित पेयजल से लोगों को मिलेगी मुक्ति-
राष्ट्रीय शहरी पेयजल योजना के तहत होगा परियोजनाओं का क्रियान्वयन-
जलनिगम ने तैयार की कार्ययोजना, जल्द शुरू होगा काम-
शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च होंगे-
केंद्र व राज्य सरकार मिलकर 50-50 फीसदी योजना में आने वाला खर्च उठाएंगे-
प्रस्ताव को केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद इन जिलों की पुरानी व जर्जर पाइप लाइनों को बदलने का काम शुरू कर दिया जाएगा-
*10:-* राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज में तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप-
खूंखार वन्यजीव की फिर से दस्तक, सो रहा है वन विभाग-
क्षेत्रीय गतिविधियों पर बेसुध वन विभाग-
33 दिन बाद फिर जागा आतंक का नया मंजर-
दहशत में लोगों का खेमा, 33 दिन बाद फिर धधका तेंदुएं देखे जाने का मामला-
अंडर ग्राउंड पाइप में तेंदुए के छुपे होने की आशंका के बीच सर्चिंग जारी-
मल्लू खेड़ा स्थित इंदिरानहर ढकवा पुल के पास तेंदुए की दस्तक से हड़कंप-
कुछ ही दिन पहले शहर में बहुचर्चित तेंदुआ एनकाउंटर भी ही चुका है, दोबारा दस्तक से पब्लिक में दहशत-
*11:-* लखनऊ के कुकरैल पुल का निर्माण कार्य अक्टूबर तक पूरा हो सकेगा-
सेतु निगम के मुताबिक अभी करीब छह महीने का काम अधूरा पडा है-
*12:-* इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस आज, केजीएमयू के डॉक्टरों ने वर्तमान में जीने की सलाह दी-
विशेषज्ञों ने भावनाओं का स्वास्थ्य पर सीधा असर बताया है-
30 से 50 की उम्र के लोग सबसे ज्यादा नाखुश-
अन्तर्राष्ट्रीय शोधों के मुताबिक तनावपूर्ण जीवन जीने व नाखुश रहने से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है- ।
ममता सिंह लखनऊ
UP