अब तक की बड़ी खबरें

➡दिल्ली- वायु सेना के ग्रुप कैप्टन अरुण मारवाह अरेस्ट,दिल्ली पुलिस ने कैप्टन को किया गिरफ्तार , ISI को खुफिया जानकारी देने का आरोप, 10 दिन पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तार।

➡दिल्ली- शिक्षामित्रों की समस्या को लेकर मुलाकात, गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, शिक्षामित्रों का एक दल मुलाकात किया, सांसद जगदंबिका पाल भी मौजूद थे, शिक्षामित्रों की समस्या जल्द सुलझेगी, मार्च तक समस्याओं का निपटारा होगा।

➡दिल्ली- जम्मू-कश्मीर शोपियां फायरिंग मामला, मेजर आदित्य कुमार पर दर्ज है FIR ,FIR के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई, सोमवार को होगी मामले पर सुनवाई, पिता ने दर्ज FIR को रद्द करने की मांग है, शोपियां के पत्थरबाजों के खिलाफ कार्रवाई, पत्थरबाजों पर FIR दर्ज करने की भी मांग।

➡दिल्ली- इलाहाबाद हाईकोर्ट से मस्जिद हटाने का मामला, मस्जिद 1959 से है इसे हटाना गलत है-सिब्बल, मस्जिद वक्फ बोर्ड की ओर से वकील हैं सिब्बल, इलाहाबाद हाईकोर्ट परिसर में 1959 से मस्जिद है, मामले में जस्टिस चंद्रचूड़ ने सुझाव दिया, वकीलों के चैम्बर्स के पास काफी जगह खाली है, वहां पर इसे शिफ्ट किया जा सकता है-चंद्रचूड़, कपिल सिब्बल ने कहा हमे इसपर आपत्ति नहीं है।

➡लखनऊ- विधानसभा प्रश्नकाल में सपा,बसपा और कांग्रेस ने सरकार को घेरा, राशन कार्ड मामले पर सरकार को घेरा, अपात्रों का हो रहा चयन का लगाया आरोप, 6 महीने के भीतर मामलों पर होगी कार्रवाई, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना कार्रवाई को कहा, 30 लाख अपात्रों के कार्ड हो चुके हैं निरस्त।

➡लखनऊ- 6 माह में ही 2 बार सड़क गड्ढामुक्त , भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी गुणवत्ता, नगर निगम,PWD अफसरों की करतूत, लाखों रूपये से बनी सड़के 6 माह में खराब, तकरोही बाजार, इंदिरा नगर का मामला, दोनों विभाग एक दूसरे को बता रहे जिम्मेदार , लोगों को उठानी पड़ रही तमाम समस्याएं , एक माह के भीतर दोबारा गड्ढायुक्त हो गयी , अधिकारियों की गुणवत्ता की खुली पोल, सरकार के गड्ढा मुक्त अभियान की खुली पोल।

➡लखनऊ- 18 बस स्टेशन विकसित करने की योजना , बहुमंज़िला शॉपिंग मॉल बनाए जाएंगे, विश्रामालय के रूप में विकसित की जाएगी , PPP मॉडल पर 1 वर्ष में होंगे तैयार।

➡लखनऊ- यूपी की 12 जेलों में गौशाला चलाने का प्रस्ताव, गृह विभाग ने गौ सेवा आयोग को भेजा प्रस्ताव, गौ सेवा आयोग ने गौशाला के लिए मांगी थी जगह, जेलों में जगह को देखते हुए भेजा गया प्रस्ताव, छुट्टा जानवरों को ऐसी गौशालाओं में मिलेगी जगह , बंदियों को लगाया जाएगा रख-रखाव के लिए।

➡लखनऊ- DBT योजना को लेकर प्रश्नकाल में विपक्ष ने किया सवाल, राशन में DBT योजना लागू करने पर सरकार का जवाब, बागपत, फैज़ाबाद के दो तहसीलों में चल रहा पायलट प्रोजेक्ट, चंडीगढ़, झारखंड की तर्ज पर खाद्य सुरक्षा में पायलट प्रोजेक्ट, 4 बिंदुओं पर राशनकार्ड धारकों का हो रहा सत्यापन।

➡आगरा – अंबेडकर विवि ने फर्जीवाडे़ पर चलाया चाबुक, 8 हजार शिक्षकों का अनुमोदन निरस्त, 1-1 शिक्षकों का नाम कई कॉलेजों में दर्ज, 900 कॉलेजों के कोर्स हो जाएंगे अमान्य,इनके कोर्सों की मान्यता 30 जून तक है, 30 जून के बाद नहीं हो सकेगा कोर्सों का संचालन
कॉलेजों मे एक जुलाई से छात्रों का प्रवेश नहीं हो पाएगा, इससे पहले कराना होगा मान्यता का नवीनीकरण, कॉलेजों को शर्तों के साथ दी गई थी अस्थाई मान्यता।

➡संभल- रेलवे विभाग कराएगा डाक विभाग से अपनी जमीन खाली, डाक विभाग ने 2010 से नही दिया किराया, क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण संस्थान में चल रहा डाकखाना, रेलवे ने थमाया 8 फरवरी तक खाली करने का नोटिस, चंदौसी में रेलवे का क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान।

➡बागपत- बागपत में हत्या की दूसरी वारदात, छात्र की गोली मारकर हत्या से हड़कंप, ताबड़तोड़ गोली मारकर छात्र की हत्या, हत्या कर बदमाश मौके से फरार, 2 घण्टे में हत्या की 2 वारदात से हड़कंप, बड़ौत कोतवाली क्षेत्र में हुई दोनों वारदातें।

➡श्रावस्ती- DPRO श्रावस्ती का अजीब गरीब कारनामा, ग्राम प्रधान ने DPRO की खोली पोल, बिना शौच मुक्त हुए गांव में लगा शौचमुक्त गांव का बोर्ड, MD के सामने नम्बर बढ़ाने के लिए फर्जी लगाया ODF बोर्ड, फर्जी ODF बोर्ड लगा कर MD के सामने परोसा गया
हरिहरपुररानी के ग्राम सभा तिलकपुर का मामला।

➡कानपुर- यूको बैंक में फिर हुआ चोरी का प्रयास, एक सप्ताह बाद ही फिर चोरी की कोशिश, एटीएम के कमरे की दीवार तोड़ लगाई सेंध, 2 साल में यूको बैंक में चोरी की 5वीं कोशिश, पुलिस कर रही बैंक में वारदात का इंतजार, चौबेपुर पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौसले बुलंद।

➡कानपुर- नशेबाज रईसजादों की बीच सड़क पर मस्ती, नशे में धुत रईसज़ादों ने किया जमकर डांस, बीच सड़क पर रईसज़ादों ने किया डांस, अधिकारियों के बंगले के आमने घंटों चला डांस, सोती रही कानपुर कोतवाली की पुलिस, एडीएम सिटी के बंगले के बाहर जमती महफिल, न्यू ईयर पर नशेबाजों ने गाड़ियों को पलटाया था, इन्ही नशेबाजों ने कार रेसिंग में पलटाए थे वाहन, वीआइपी रोड के सिविल लाइन का मामला।

➡इलाहाबाद- मंत्री नंद गोपाल नंदी को मोबाइल पर जान से मारने की मिली धमकी, मंत्री के अधिवक्ता की तहरीर पर केस दर्ज, जार्जटाउन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, जार्जटाउन पुलिस मामले की जांच में जुटी, इलाहाबाद निवासी रजत केशरवानी ने दी धमकी, जल्द होगी इस मामले में गिरफ्तारी-एसएसपी।

➡गाजियाबाद- युवक की गोली मारकर हत्या से सनसनी, इनाम के पैसों के बंटवारे को लेकर हत्या, पैसे के बंटवारे को लेकर युवक की हत्या, ढोल और बैंड वालों के बीच हुआ था विवाद, 2 लोगों को किया गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज, शादी समारोह में ढोल और बैंड वालों में हुआ विवाद, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के वसुंधरा इलाक़े की घटना।

➡बिजनौर- ग्राम समाज की ज़मीन घर बनाया घर, 4 परिवारों से कोर्ट के आदेश पर कराया खाली, प्रशासन ने मकानों को कराया खाली, 1981 में पट्टे की ज़मीन हुई थी आवंटन,4 परिवार के 64 लोगों ने किया गांव से पलायन, धामपुर के हकीमपुर नारायण उर्फ नगला का मामला।

➡ग्रेटर नोएडा- ऑटो एक्सपो आम जनता के लिए शुरू, 14 फरवरी तक लोग देख सकते ऑटो एक्सपो, 100 कंपनियां कर रही है अपनी गाड़ियों की प्रदर्शनी, गाड़ियों में शौक रखने वाले लोग देख सकते मेला, इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहा है कारों का मेला।

➡मेरठ- सोहरका में मां-बेटे का मर्डर का मामला, वेस्ट यूपी के कुख्यात सुशील मूंछ ने कराई हत्या, पिता के मर्डर में 15 लाख में करा रहा था समझौता, हत्याकांड के एक दिन पहले पंजाब गया सुशील मूंछ, पुलिस ने हत्याकांड में बनाया 120वीं का मुल्ज़िम, समझौता नहीं किया तो मूंछ ने कराई हत्या।

➡मेरठ- सावित्री देवी हत्याकांड मामला, पुलिस ने कुर्की का नोटिस किया चस्पा, 11 आरोपियों के घर पर नोटिस किया चस्पा, बेटे की हत्या की गवाह थी मां, थाना सरूरपुर के रजपुरा गांव का मामला।

➡मेरठ- मुजफ्फरनगर से 2 सर्राफा कारोबारियों की गिरफ्तारी का मामला, लश्कर-ए-तैयबा के फाइनेंसर थे मुजफ्फरनगर के सर्राफा कारोबारी, एनआईए और एटीएस ने 3 फरवरी को लिया था हिरासत में, छापेमारी में विदेशों की 45 लाख की करेंसी बरामद हुई, 2 काउंटिंग मशीन, 2 पिस्टल, लैपटॉप की भी बरामदगी, सऊदी अरब के जरिए पाकिस्तान तक जाता था कारोबारियों का पैसा, मुजफ्फरनगर में बैठकर पाकिस्तान को दी जा रही थी आतंकी मदद, एनआईए ने लश्कर को 2 ट्रांजैक्शन होने की पुष्टि की, लश्कर के सक्रिय आतंकी अब्दुल समद के जरिए होती थी फंडिंग, लश्कर के पाकिस्तानी कमांडर ने 4 राज्यों में नेटवर्क बढ़ाने का दिया था ठेका, रुड़की के समद का बॉस है मुंबई हमले का मास्टरमाइंड अबू जिंदाल।

➡हापुड़- HIV+ के दो मरीज मिलने से हड़कंप, दंपति को नहीं मिल रहा इलाज, 5 साल से बीमार दंपति को नहीं मिल रहा इलाज, लापरवाह सीएमओ ऑफिस में बैठकर करते आराम, मरीजों को देखने नहीं पहुंचे विभाग के अधिकारी, सीएमओ की शरण में पनप रहे झोलाछाप डॉक्टर, झोलाछाप डॉक्टर की वजह से हुआ दम्पति को HIV , उनाव की घटना से भी नहीं सुधर रहे अधिकारी, पिलखुआ के बझेड़ा खुर्द में HIV से पीड़ित हैं दंपति।
ममता सिंह
नमो टी वी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.