17 January, 2018 16:31

के आगरा, मेरठ और कानपुर में मेट्रो सेवा जल्द*

उत्तर प्रदेश | 17 जनवरी 2018 लखनऊ,
उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर, आगरा और मेरठ शहरों में मेट्रो सेवाएं शुरू करने का आज फैसला किया।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।बैठक के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि आगरा, कानपुर और मेरठ में मेट्रो सेवा शुरू की जाएगी।उन्होंने कहा कि तीनों ही शहरों में मेट्रो के दो कारिडार होंगे। आगरा मेट्रो की परियोजना लागत 13 हजार करोड़ रूपये आएगी और यह 30 किलोमीटर लंबाई वाली होगी।सिंह ने बताया कि कानपुर मेट्रो में 30 किलोमीटर लंबाई के दो कारिडार होंगे। इसकी परियोजना लागत 17 हजार करोड़ रूपये होगी।उन्होंने बताया कि मेरठ मेट्रो में 33 किलोमीटर लंबे दो कारिडार होंगे और इसकी परियोजना लागत 13 हजार 800 करोड़ रूपये होगी।हाल ही में योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।कैबिनेट ने आज के एक अन्य फैसले में 24 जिलों में स्थायी लोक अदालतों के गठन को मंजूरी दी।सिंह ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने सभी कत्लखाने शहर की सीमाओं से बाहर ले जाने का निर्णय भी किया।

राष्ट्रीय | 17 जनवरी 2018 नई दिल्ली,17 जनवरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनकी कल्पना के न्यू इंडिया (नये भारत) के निर्माण के लिए उत्सुकता जनित नवाचार (इनोवेशन) को जरूरी बताते हुए कहा कि युवाओं के सृजनात्मक विचारों का खो जाना सरकार, समाज और व्यवस्था की कमी है। उन्होंने इजरायल के सहयोग से अहमदाबाद के देव धोलेरा गांव में स्थापित नवाचार तथा युवा उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाले उत्कृष्टता केंद्र आइक्रियेट के नये परिसर के लोकार्पण के अवसर पर इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की मौजूदगी में कहा कि उत्सुकता से विचार पैदा होते है और उनकी ताकत से नवाचार होता है और इसकी ताकत न्यू इंडिया के लिए जरूरी है। पीएम मोदी ने कहा कि हर व्यक्ति या नौजवान के मन में नया करने की इच्छा होती है। विचार आते हैं जो आपकी संपत्ति है लेकिन उन विचारों का खो जाना किसी धरातल पर नहीं उतरना सरकार समाज और व्यवस्था की कमी है। वह इसी व्यवस्था को बदल रहे हैं। नौजवानों के विचार यूं ही खत्म न हो जायें इसे देखना हम सभी का दायित्व है। महान वैज्ञानिक आंइस्टीन ने कल्पना को ज्ञान से जरूरी बताया था और यही नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाती है। उत्सुकता के पोषण की जिम्मेदारी सबकी है। नौजवान अपने सपने सच कर सकें और अपनी शक्ति का परिचय पूरे विश्व को दे सकें इसके लिए मददगार संस्थायें खडी करना सरकार और समाज की जिम्मेदारी है। इसी सोच के साथ आइक्रियेट का जन्म हुआ है। उन्हें उम्मीद है कि यह संस्था भी गुजरात में वर्षों पहले देश के पहले फॉमेर्सी कॉलेज की स्थापना के जरिये राज्य को औषधि निर्माण में दुनिया की ताकत बनाने की तर्ज पर इसे विश्व में नवाचार में एक पहचान देगी।

राष्ट्रीय | 17 जनवरी 2018 नई दिल्ली,17 जनवरी
भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि डोकलाम में चीन सैनिक अभी भी मौजूद हैं, लेकिन उतनी संख्या में नहीं, जितनी संख्या में पहले थे। यह कोई गंभीर मामला नहीं है। रायसीना डायलॉग में संबोधित करते हुए जनरल रावत ने कहा, `डोकलाम के एक क्षेत्र में चीनी सैनिक मौजूद हैं, हालांकि, ये उतनी संख्या में नहीं हैं, जो शुरुआत में थे। उन्होंने कुछ इंफ्रास्ट्रक्चर डिवलपमेंट का काम किया है, लेकिन वे ज्यादातर अस्थाई हैं।` साथ ही उन्होंने कहा, `हो सकता है कि सर्दी की वजह से चीनी सैनिक अपने उपकरण साथ ना लेकर गए हों, ऐसे में वे वापस आ सकते हैं। अगर वे वापस आते हैं तो हमारे सैनिक उनका सामना करने के लिए वहां मौजूद हैं।`

साथ ही जनरल रावत बोले, `दोनों देशों में तनाव कम करने के लिए जो तरीका अपनाया गया था, वह अच्छे से काम कर रहा है। डोकलाम के बाद हम लोगों ने दोनों देशों के सैनिकों के बीच संवाद शुरू किया था। हम लोग नियमित तौर पर बैठक कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर दोनों तरफ के कमांडर नियमित तौर पर संपर्क में रहते हैं।` सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कहा कि, आतंकवादी समूहों का एक आतंकी और एक राजनीतिक फ्रंट होता है और आतंकवाद की समस्या से निपटने के लिए दोनों से एक साथ निपटना होगा। रावत ने यहां `रायसीना डायलाग` में कहा कि, आतंकवादी संगठनों की आतंकवादी इकाइयों पर उनकी हिंसक गतिविधियों के लिए कड़ाई से काबू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, यद्यपि ऐसे संगठनों के राजनीतिक संगठन एनजीओ के नाम पर दुष्प्रचार, धनराशि एकत्रिकरण की अपनी गतिविधियां जारी रखे हुए हैं। रावत ने कहा कि, आतंकवादी समूहों के आतंकी और राजनीतिक दोनों फ्रंट से एकसाथ निपटने की जरूरत है।

व्यापार | 17 जनवरी 2018 मुंबई,17 जनवरी
रिजर्व बैंक ने कुछ व्यापारियों के सिक्के लेने से मना करने की शिकायतों के मद्देनजर बुधवार को कहा कि 10 रुपये के सिक्के के सभी 14 डिजायन वैध और मान्य हैं।रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा, “रिजर्व बैंक के संज्ञान में यह आया है कि असली-नकली के संदेह के कारण कई जगहों पर लोग व व्यापारी 10 रुपये के सिक्के लेने से मना कर दे रहे हैं।रिजर्व बैंक ने कहा कि वह चलन में सिर्फ उन्हीं सिक्कों को लाता है जो सरकारी टकसाल में ढाले जाते हैं। इन सिक्कों में अलग फीचर्स हैं ताकि ये आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक मूल्यों के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित कर सकें और इन्हें समय-समय पर पेश किया गया है। केंद्रीय बैंक ने कहा, “अभी तक 10 रुपये के सिक्के के 14 अलग डिजायन पेश किये गये हैं। ये सभी सिक्के वैध हैं तथा लेन-देन के लिए स्वीकारे जाने योग्य हैं।
रिजर्व बैंक ने बैंकों को भी अपनी सभी शाखाओं में लेन-देन के लिए सिक्के स्वीकृत करने के लिए कहा है।

उत्तर प्रदेश | 17 जनवरी 2018 लखनऊ,
फर्जी पासपोर्ट मामले में वांछित एक व्यक्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई :एटीएस: ने चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया है।एटीएस के एक अधिकारी ने आज बताया कि बिहार के गोपालगंज का रहने वाला उग्रह सिंह कल हवाई अड्डे पर पकडा गया। वह ओमान एयरवेज की उडान से कुवैत से आया था।
वह पासपोर्ट कानून के तहत दर्ज एक मामले में वांछित था।
पेशे से फर्नीचर कारीगर सिंह ने गलत सूचना देकर 2005 में यहां पासपोर्ट बनवाया था। उसने कुवैत स्थित भारतीय दूतावास से 2013 में एक अन्य पासपोर्ट जारी कराया।
[

  
उत्तर प्रदेश | 17 जनवरी 2018 लखनऊ,17 जनवरी
 प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 17 व 18 फरवरी को राजभवन में आयोजित की जाएगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाया जाएगा। मुख्य सचिव राजीव कुमार ने प्रदर्शनी को भव्यता देने के लिए भारत सरकार की अन्य शासकीय संस्थाओं को भी बुलाने को कहा है।
मुख्य सचिव ने बुधवार को शास्त्री भवन सभागार में प्रादेशिक फल-शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2018 के आयोजन के लिए बैठक कर विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि राजभवन में आयोजित की जा रही इस प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने के लिए अनुरोध किया जाए। पुष्प प्रदर्शनी और बेहतर ढ़ंग से आयोजित करने के लिए नवीनतम पुष्प, फल एवं शाकभाजी की प्रदर्शनी लगाने के लिए केंद्र सरकार की अन्य शासकीय संस्थाओं को निमंत्रित किया जाए। निजी पौधशाला स्वामियों को भी स्टॉल लगाने तथा शोभाकार पौधों की बिक्री के लिए बुलाया जाए।
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदर्शनी स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नगर निगम, को-ऑपरेटिव, डेयरी फेडरेशन लि. तथा जल संस्थान लखनऊ द्वारा कराया जाए। भारत सरकार के प्रदेश स्थित औद्यानिक संस्थाओं जैसे सीमैप, एनबीआरआई, सीआईएसएच, आईआईवीआर वाराणसी, प्रदेश के कृषि विश्वविद्यालयों तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के स्टाल लगाने के लिए संबंधित विभागों का सहयोग लिया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लखनऊ के स्तर से प्रतिभागियों तथा प्रदर्शनियों की जांच और सुरक्षा क प्रबंध किया जाए। प्रदर्शनी स्थल पर इंफारमेशन ब्यूरो स्थापित किया जाए।निःशुल्क साहित्य वितरण की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया। 
एक साथ चुनाव सबसे बड़ा सुधार साबित होगा*
नयी दिल्ली, 17 जनवरी (एएनएस) । भाजपा से जुड़े एक संस्थान ने लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों को एकसाथ कराये जाने को सबसे बड़ा सुधार करार देते हुए ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ के मुद्दे पर अपने तरह के पहले राष्ट्रीय सेमिनार के आयोजन की आज घोषणा की। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकसाथ चुनाव कराये जाने की लगातार हिमायत कर रहे हैं।
भाजपा सांसद और पार्टी उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि रामभाऊ म्हाल्गी प्रबोधिनी (आरएमपी) 20-21 जनवरी को मुंबई में दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करेगा। इसमें इस बात पर जोर दिया जाएगा कि एकसाथ लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनावों के आयोजन से देश की विभिन्न चुनौतियों का समाधान निकल सकता है। 
आरएमपी के उपाध्यक्ष सहस्त्रबुद्धे ने कहा कि नीति आयोग एवं एक संसदीय समिति ने एक बार में चुनाव कराने की हिमायत की है और इस सम्मेलन से यह मुद्दा लोक विमर्श का विषय बनेगा। 
बयान में कहा गया है कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा सुधार साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.