कुछ खबरें विस्तार से

विहिप नेता प्रवीण तोगड़िया बोले-मेरे एनकाउंटर की हो रही है साजिश*
अहमदाबाद, 16 जनवरी (एएनएस)। सोमवार को गायब हुए विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया मंगलवार सुबह मीडिया के सामने आए। करीब 11 घंटे की गुमशुदगी के बाद प्रवीण तोगड़िया सोमवार देर शाम बेहोशी की हालत में मिले थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार को प्रवीण तोगड़िया को जब होश आया तो उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और अपने गायब होने के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा कि मेरे एनकाउंटर की साजिश हो रही है, मेरी आवाज को दबाया जा रहा है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मैं किसी से डर नहीं रहा हूं, लेकिन मुझे डराने की कोशिश हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करते वक्त प्रवीण तोगड़िया काफी भावुक हो गए और उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे।

प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कुछ समय से मेरी आवाज दबाने का प्रयास होता रहा है, मैं हिंदू एकता के लिए प्रयास करता रहा हूं। कई वर्षों से हिंदुओं की जो आवाज थी, राम मंदिर-गोहत्या का कानून, कश्मीरी हिंदूओं को बसाने की मांग, इन सबके लिए मैं आवाज उठाता रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरे विरुद्ध कानून भंग के केस लगाए गए हैं, मुझे डराने की कोशिश की जा रही है। मकर संक्रांति के दिन राजस्थान पुलिस का काफिला मुझे गिरफ्तार करने के लिए आया था, यह हिंदुओं की और मेरी आवाज दबाने का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि मैंने 10 हजार डॉक्टरों को तैयार किया, लेकिन सेंट्रल आईबी ने उन्हें भी डराने की कोशिश की। कल मैं मुंबई में भैयाजी जोशी के साथ कार्यक्रम कर रहा था, मैंने पुलिस को ढाई बजे आने को कहा पर सुबह पूजा कर रहा था तभी एक व्यक्ति आया तो कहा कि मेरा एनकाउंटर करने की बात हो रही है।
उन्होंने बताया, ‘जब मैंने अपने कमरे से बाहर देखा तो दो पुलिस वाले खड़े थे, मुझे लगा कि मेरे साथ कुछ दुर्घटना हुई तो पूरे देश में जो परिस्थित खड़ी होगी वो ठीक नहीं होगा। फिर मैं नीचे उतरा, ऑटो रिक्शा लिया और कार्यकर्ता खड़े थे उनके साथ निकल गया।
प्रवीण तोगड़िया बोले कि मैंने रास्ते से ही राजस्थान की सीएम और गृह मंत्री से संपर्क किया। लेकिन दोनों ने बताया कि ये झूठ है, उसके बाद मैंने अपना फोन बंद कर दिया ताकि उसे ट्रेस ना किया सके। प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि पूछताछ से पता चला कि वे अरेस्ट वारंट लेकर आए थे। मैंने राजस्थान में वकील से संपर्क कर हाईकोर्ट से वारंट कैंसल कराने की मांग की। मैं जयपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ कोर्ट जा रहा था। रास्ते में कुछ गड़बड़ हुआ और बीमार हो गया।
प्रवीण तोगड़िया बोले कि डॉक्टर कह रहा है कि लंबे समय से बेहोशी के कारण पल्स अनियमित है। जब डॉक्टर अमुमित देंगे, जयपुर जाकर न्यायालय के सामने आत्मसमपर्ण करूंगा। मेरी गुजरात और राजस्थान पुलिस से शिकायत नहीं है। गुजरात पुलिस से सिर्फ यह कहना है कि मेरे रूम का सर्च वारंट क्यों? क्या मैं क्रिमिनल हूं क्या?
रोते हुए प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि मेरे पास सिर्फ तीन संपत्ति है। एक भगवान का बैग, एक कपड़े की और एक पुस्तक की। इसलिए मैं क्राइम ब्रांच को प्रार्थना करूंगा, आप सब हमारे हैं, राजनीतिक दबाव में आने का काम ना करो। मैं कानून का पालन कर कोर्ट जाऊंगा, जीवन रहे या नहीं रहे, राम मंदिर, गौ रक्षा, किसानों और युवाओं के लिए अकेला लड़ना पड़े तो लड़ूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे पास संपति, सत्ता नहीं है, मेरी आवाज दबाने का प्रयास ना हो। गौरतलब है कि सोमवार सुबह जैसे ही तोगड़िया के गायब होने की खबर उड़ी तो एक तरह से हड़कंप मच गया। उनके समर्थक गुस्से में आ गए और कई जगह प्रदर्शन भी किया। तोगड़िया को राजस्थान या गुजरात पुलिस के द्वारा गिरफ्तार करने की खबर से अहमदाबाद में हंगामा भी हुआ था

*✅बालिग जोड़े को प्रेम विवाह से कोई नहीं रोक सकता, खाप को बैन करे केंद्र: SC..*

*✔️✔️नई दिल्ली:* सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायतों के खिलाफ बेहद सख्त रुख अपनाते हुए साफ किया कि एक बालिग जोड़े को प्रेम विवाह करने से कोई खाप नहीं रोक सकती।
👉कोर्ट ने साथ ही कहा कि प्रेम विवाह करने वालों के खिलाफ खाप के फरमान पूरी तरह से गैरकानूनी हैं। केंद्र सरकार खाप पंचायतों को बैन करे।
👉चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन जजों की बेंच ने मंगलवार को इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि कोई खाप, समाज या माता-पिता बालिगों को किसी के साथ प्रेम विवाह करने से रोक नहीं सकते। इस बेंच में जस्टिस मिश्रा के अलावा एएम खानविलकर और डीवाई चंद्रचूड़ शामिल थे।
👉कोर्ट ने खाप पंचायतों और प्रेम विवाह करने वालों पर होने वाले हमले रोकने में नाकामी को लेकर केंद्र और राज्य सरकार को भी फटकार लगाई है। कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस संबंध में उठाए गए कदमों पर जवाब तलब किया है।

*✅जल निगम भर्ती घोटाला: बढ़ सकती है आजम खान की मुश्किल, SIT भेजेगी नोटिस…*

*✔️✔️समाजवादी* पार्टी के कद्दावार नेता आजम खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. सपा सरकार के दौरान हुए जल निगम भर्ती घोटाले में एसआईटी आजम खान को नोटिस जारी कर सकती है.
👉बताया जा रहा है कि मंगलवार को किसी भी वक्त एसआईटी आजम खान को नोटिस जारी कर बयान दर्ज करवाने के लिए बुला सकती है.
👉मामले में आज़म के करीबी रहे रिटायर्ड आईएएस और पूर्व नगर विकास सचिव एसपी सिंह के बयान पहले ही दर्ज़ कर चुकी है. आज़म के तत्कालीन ओएसडी आफ़ाक के भी बयान दर्ज़ हो चुके हैं.
👉बता दें अखिलेश सरकार में जल निगम में 1300 पदों पर भर्तियां हुईं थी. इन भर्तियों में नियमों को दरकिनार कर नियुक्तियां करने के आरोप लगे थे. इसके बाद सूबे में बीजेपी सरकार आने के बाद शासन ने सितम्बर में एसआईटी जांच के आदेश दिए थे.
👉इसी क्रम में आजम खान को आज नोटिस जारी कर उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया जाएगा.
लख़नऊ

प्रदेश भाजपा में बड़ी हलचल , मंत्री मंडल से स्वाति सिंह , अनुपमा जायसवाल व धर्मपाल सिंह की विदाई लगभग तय , कई मंत्रियों के पर कतरे जाएंगे, नए मंत्रियों की entry नही।

30 जनवरी से पहले प्रदेश के 39 जिलाध्यक्षों की भी विदाई तय, यादव वोटों को साधने की तैय्यारी में BJP, किसी यादव नेता को BJYM के अध्यक्ष का मिल सकता है पद,

*हमारी सरकार ने 40 साल से लटकी वन रैंक वन पेंशन को पूरा किया- PM मोदी*

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र राजस्थान के बाडमेर हैं। यहां उन्होंने पंचपादरा में रिफाइनरी का शुभारंभ किया।इस दौरान उनके साथ राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान समेत कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे और धर्मेंद्र प्रधान ने रिफाइनरी शुरू करने का कार्यक्रम मनाया, इसके बाद जब कोई सरकार पत्थर जड़ेगी तो लोग पूछेंगे कि काम शुरू करने की तारीख बताओ। उन्होंने कहा कि पत्थर जड़ने से लोगों को गुमराह नहीं किया जा सकता है, जब काम शुरू होता है तभी विश्वास होता है।

उन्होंने कहा कि इजरायल के पीएम इन दिनों भारत के दौरे पर हैं, देश की आजादी के बाद मैं पहला पीएम था जो इजरायल गया था।

पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं इजरायल गया तो मैं हाइफा गया, तो प्रथम विश्वयुद्ध में हाइफा को मुक्त कराने के लिए जिन भारतीय वीरों ने बलिदान दिया था उन्हें श्रद्धांजलि दी। उस दौरान सैनिकों का नेतृत्व राजस्थान के मेजर दलपत सिंह ने किया था। दिल्ली में तीन मूर्ति चौक उनकी याद में बना है, अब उसका नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया है।

उन्होंने बताया कि जब मैं पीएम बना तो रेलवे बजट देखा तो 1500 से ज्यादा ऐसी योजनाओं की घोषणा की गई जो अभी तक कागज में ही हैं। हमारी सरकार ने कुछ पल की ताली के लिए हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने कहा कि जितना हो सकता है हम उतना ही बताएंगे।
हमारी सरकार ने वन रैंक-वन पेंशन के सपने को पूरा किया, जो 40 साल से अटका हुआ था।

कानपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी, 50 करोड़ से ज्यादा काला धन बरामद*
कानपुर, 17 जनवरी (एएनएस)।कानपुर पुलिस व आयकर विभाग की टीम ने शहर में कल रात छापेमारी कर कालेधन के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान दो होटलों और शहर के बड़े बिल्डर के आफिस व घर पर भी छापेमारी कर 50 करोड़ से ज्यादा का कालाधन बरामद किया गया है। आईजी क्राइम ब्रांच, एसपी वेस्ट, एसपी पूर्वी और आयकर की टीमें देर रात तक कार्रवाई करती रहीं। इस मामले में अभी तक एक दर्जन लोगों को उठाया गया है। इसमें एक हैदराबाद और दो पूर्वांचल के मनी चेंजर बताए जा रहे हैं।
मंगलवार की देर शाम सटीक मुखबिरी पर आईजी क्राइम, एसपी वेस्ट डा.गौरव ग्रोवर, एसपी पूर्वी अनुराग आर्या की टीम ने स्वरूपनगर थाने में डेरा डाल दिया। टीमों में शामिल कई गाड़ियां अचानक एक साथ छापेमारी के लिए निकलीं। एक टीम ने सबसे पहले 80 फिट रोड स्थित एक होटल पर धावा बोला। ठीक उसी समय दूसरी टीम ने गुमटी नंबर पांच स्थित एक होटल को घेर लिया। दोनों टीमों ने होटल में ठहरे लोगों के बारे पड़ताल की।
एक होटल से हैदराबाद निवासी संदिग्ध को उठाया। दूसरे होटल से दो लोगों को पूछताछ के लिए उठाया गया। तीनों से मिले राज के आधार पर पुलिस की छापेमारी और तेज हो गई। इसके बाद एक बड़े बिल्डर के आफिस में धावा बोला गया। एक-एक करके करीब एक दर्जन लोगों को पुलिस ने उठाकर पूछताछ की। पता चला है कि बरामद करंसी मनीएक्चेंजर जरिए बाहर भेजी जानी थी।
बरामद धन को कैसे और कहां ठिकाने लगा था, इसकी पूछताछ के लिए पुलिस ने आयकर विभाग को सूचना दी। देर रात आयकर विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। सूत्रों के मुताबिक बरामद रकम 50 करोड़ से भी कहीं ज्यादा है। टीमें नोट बंदी के बाद इतनी बड़ी रकम बरामद होने के पीछे के खेल के तह तक पहुंचने की कोशिश में लगी है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने देर रात तक करीब 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की पुरानी करेंसी बरामद कर ली है। यह करेंसी हजार और 500 के नोटों में हैं जो सूटकेस और बोरों में भरी थी।
नमो tv chief beuro
Up mamta singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.