16 January, 2018 17:38

👇देश विदेश👇

👉🏿News Flash: नई दिल्ली‍: रायसीना डायलॉग को संबोध‍ि‍त कर रहे हैं बेंजामिन नेतन्याहू।

👉🏿आर्थिक शक्ति से सैन्य शक्ति और शिक्षा से आर्थिक शक्ति मिलती है: बेंजामिन नेतन्याहू।

👉🏿रायसीना डायलॉग के तीसरे सम्मेलन में शामिल हुए इजरायली PM नेतन्याहू।

👉🏿यकीन है, पहले भाग की तरह सब्सिडी का दूसरा भाग भी लागू होगा: आजाद।

👉🏿BJP ने SC द्वारा तय समय से पहले वापस ली सब्सिडी: गुलाम नबी आजाद।

👉🏿उत्तराखंड: खाई में गिरी बाइक, दोनों बाइक सवारों की मौत।

👉🏿हार्ट अटैक से हुई थी जज लोया की मौत, रिपोर्ट्स में पुष्टि: जॉइंट कमिश्नर।

👉🏿J&K: जॉइंट ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन का कार्यकर्ता गिरफ्तार।

👉🏿UP हज कार्यालय को भगवा रंग में रंगने पर हटाए गए समिति के सचिव।

👉🏿72,400 असॉल्ट राइफल्स और 93,895 कार्बाइन्स की खरीद को मंजूरी।

👉🏿त्रिपुरा: BJP कार्यकर्ता की हत्या, CPM पर लगाए आरोप।

👉🏿J&K: ITBP ने किया अंडर-20 आइस हॉकी टूर्नमेंट का आयोजन।

👉🏿व्यापम केस में CBI ने 95 लोगों के खिलाफ फाइल की चार्जशीट।

👉🏿श्रीलंका ने तमिलनाडु के 16 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा।

👉🏿श्रीलंका के जाफना जेल में भेजे गए तमिलनाडु से गिरफ्तार 16 मछुआरे।

👉🏿अहमदाबाद: प्रवीण तोगड़िया से अस्पताल में मिले कांग्रेस नेता अर्जुन मोढवाडिया।

👉🏿पटियाला हाउस कोर्ट: अलगाववादी नेता शब्बीर शाह के खिलाफ ट्रायल शुरू।

👉🏿MP: कस्तूरबा अस्पताल की छात्रा के साथ छेड़छाड़, आरोपी अधिकारी गिरफ्तार।

👉🏿UP: राहुल गांधी ने अमेठी में किया रोड शो, उमड़ा हुजूम।

👉🏿चुनाव युद्ध की तरह, हम ‘पांडव’ और बीजेपी के लोग ‘कौरव’ हैं: CM सिद्धारमैया।

👉🏿SC ने दिया फैसला, बालिग को शादी से नहीं रोक सकती खाप पंचायत
नई दिल्‍ली : सुप्रीम कोर्ट ने खाप पंचायत को लेकर कड़ा सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि कोई बालिग लड़का-लड़की अपनी इच्छा से शादी कर सकता है और खाप पंचायत इसमें कोई दखल नहीं दे सकती। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को खाप पंचायत द्वारा दिए गए दखल को पूरी तरह अवैध करार दिया है। कोर्ट ने कहा कि अगर कोई बालिग लड़के-लड़की को शादी करने से रोकता है तो यह गैरकानूनी है और बालिग शादी करते हैं तो कोई भी सोसाइटी, पंचायत या व्यक्ति उन पर सवाल नहीं उठा सकता।

अंतर-जातीय विवाह के खिलाफ अत्याचारों को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया
सुप्रीम कोर्ट एनजीओ शक्तिवाहिनी संगठन की याचिका पर सुनवाई कर रहा है, जिसमें ऑनर किंलिंग जैसे मामलों पर रोक लगाने के लिए गाइडलाइन बनाने की मांग की गई है। मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवतियों पर खाप पंचायतों द्वारा किए जाने वाले अत्याचारों को रोकने में असफल रहने पर केंद्र सरकार को फटकार भी लगायी। दीपक मिश्रा ने कहा कि कोई भी बालिग लड़का-लड़की अपनी पसंद के किसी व्यक्ति से शादी कर सकता है। खाप पंचायत इस पर सवाल नहीं खड़ा कर सकती। सुप्रीम कोर्ट ने अंतर-जातीय विवाह करने वाले युवक-युवतियों के खिलाफ खाप पंचायतों या ऐसे किसी संगठनों द्वारा किये गये अत्याचारों को पूरी तरह गैर-कानूनी बताया है। मिश्रा ने यह भी कहा कि यदि केंद्र सरकार खाप पंचायतों को प्रतिबंधित करने की दिशा में कदम नहीं उठाती तो फिर अदालत इसमें दखल देगी।

👉🏿राजस्थानः नगरपालिका उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, कांग्रेस नेता भी घायल
सीकर : राजस्थान के सीकर जिले में कुछ अज्ञात बदमाशों ने नगर पालिका के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के एक नेता पर लाठी और सरियों से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में दोनों बाल-बाल बच गए। लेकिन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह वारदात सीकर के नीमकाथाना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। जहां सोमवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने सीकर नगर पालिका के उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां और कांग्रेस नेता रोहिताश नटवाड़िया पर लाठी और सरिये से हमला कर दिया। इस हमले में दोनों नेता गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों घायलों को सीकर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। पुलिस को दिए गए बयान में कांग्रेस नेता रोहिताश नटवाड़िया ने बताया कि वह नगरपालिका के उपाध्यक्ष राजेन्द्र महारानियां को कांग्रेस ऑफिस से घर छोड़ने के लिए जा रहे थे। तभी जेपी पैलेस के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उनकी गाड़ी को रोक कर लाठी और सरियों से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में ने दोनों घायल हो गए। कांग्रेस नेता के मुताबिक बदमाशों ने उनकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. स्थानीय पुलिस के मुताबिक हमलावरों की तलाश की जा रही है।

👉🏿IRB के सिरफिरे जवान ने की अंधाधुंध फायरिंग, 3 लोगों की मौत
पुणे : पुणे में महाराष्ट्र पुलिस के आईआरबी फोर्स के एक जवान ने दो जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। पहले उसने एक चौराहे पर जाकर गोलीबारी की और फिर एक बाजार में जाकर गोलियां चलाई। इस घटना के पीछे सट्टे के पैसे का विवाद निकलकर सामने आ रहा है। दिल दहला देने वाली यह वारदात पुणे की दौंड तहसील की है। स्थानीय पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर 2 बजे के करीब अचानक आईआरबी का एक जवान नगर-मोरी चौराहा पर पहुंचा और फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें गोली लगने से मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। इसके 10 से 15 मिनट बाद ही वो सिरफिरा जवान बोरावके नगर में जा पहुंचा और वहां भी गोलीबारी कर दी। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। प्राथमिक जानकारी के अनुसार सारा विवाद सट्टे के पैसे लेकर था। जिसके चलते आईआरबीएफ के जवान ने इस कांड को अंजाम दे डाला। घटना के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपी जवान को गिरफ्तार कर लिया। अभी स्थानीय पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

👉🏿मौलवी ने मदरसे में 8 साल की बच्ची से की अश्लील हरकत, गिरफ्तार
नई दिल्ली : दिल्ली से सटे नोएडा में एक मौलवी के द्वारा मदरसे में शिक्षा हासिल करने आई एक मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाने की वारदात सामने आई है। हालांकि आरोपी मौलवी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस ने सघन तलाशी के बाद आरोपी मौलवी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि वारदात नोएडा सेक्टर 49 के बरौला गांव की है। पीड़िता के पिता ने रविवार को मौलवी के खिलाफ अपनी 8 साल की मासूम बच्ची का यौन शोषण करने का केस दर्ज कराया था। शिकायत के मुताबिक, पीड़िता हमेशा की तरह पढ़ाई करने मदरसे गई हुई थी। लेकिन मौलवी ने बेशर्मी की हद पार करते हुए मासूम बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। लेकिन बच्ची ने शोर मचा दिया, जिससे मौलवी डरकर वहां से भाग खड़ा हुआ। बच्ची के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस आरोपी मौलवी की तलाश में जुट गई। आखिरकार पुलिस मंगलवार को आरोपी मौलवी को गिरफ्तार करने में सफल रही। मौलवी को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस के आला अधिकारिओं ने बताया कि नोएडा सेक्टर 49 के गांव बरौला में एक मदरसा है, जहां पीड़िता मासूम शनिवार को पढ़ने गई थी। पढ़ाई खत्म कर जब दोपहर में सारे बच्चे मदरसे से वापस घर जाने लगे तो वहां के मौलवी ने पीड़िता बच्ची को रोक लिया। बच्ची ने बताया कि सभी बच्चों के चले जाने के बाद मौलवी ने उसके सारे कपड़े उतार दिए और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। लेकिन बच्ची को यह सब बहुत अजीब लगा और उसने शोर मचा दिया। बच्ची के शोर मचाते ही मौलवी बच्ची को उसी तरह निर्वस्त्र छोड़कर मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी मौलवी बिहार का रहने वाला है। वहीं बच्ची के परिजन दहशत में हैं और मीडिया से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।

👉🏿नोएडाः ऑटो सवारियों को लूटने वाले गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार
नोएडा : दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों को अपना शिकार बनाते थे और उनके साथ लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने इस गैंग के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। नोएडा पुलिस को लगातार ऑटो सवारियों के साथ लूटपाट की खबरें मिल रही थी। तभी से पुलिस इन बदमाशों की तलाश में जुटी थी। पुलिस उपाधीक्षक के मुताबिक थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में 20 दिन पहले ऑटो में सवार एक महिला से बदमाशों ने लूटपाट की थी। इस घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों का सुराग जुटाया और एक एक कर तीन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए बदमाशों की पहचान रोहित कुमार, सफरूद्दीन और टीटू के रूप में हुई है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से एक ऑटो, महिला से लूटे गए 4700 रुपये, मोबाइल फोन, डायरी और लूट का अन्य सामान भी बरामद किया है। इस संबंध में थाना ईकोटेक में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

👉🏿फिलीपींस में फटा ज्वालामुखी, 15 हजार लोग हुए बेघर
मनीलाः फिलीपींस के लेगाजपी शहर में ज्वालामुखी फटने से लावा निकलना शुरू हो गया है। प्रशासन के अलर्ट के बाद हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। फिलीपीन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉल्केनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी ने मंगलवार को कहा कि माउंट मेयोन से निकल रहा लावा जोकि क्रेटर से दो किलोमीटर तक फैल चुका है और उससे निकलने वाली राख आसपास के गांवों तक पहुंचने लगी है। वैज्ञानिकों की मानें तो ज्वालामुखी से निकलने वाला लावा और जहरीला धुंआ लोगों की सेहत के लिए काफी नुकसानदायक है।
लावा निकलने की वजह से आसपास के इलाके से 15 हजार लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। स्थानीय प्रशासन ने अलर्ट लेवल तीन पर रखा है। ऐसे में खतरा अभी टला नहीं है और आने वाले दिनों में इस ज्वालामुखी में विस्फोट होने की आशंका है।जिस स्थान पर लावा फूटना शुरू हुआ है, वो फिलीपींस की राजधानी मनीला से 340 किलोमीटर दूर एलबे प्रांत में है। पिछले 500 सालों में ये ज्वालामुखी 50 बार फूट चुका है। 2013 में पांच पर्वतारोहियों की इसकी चपेट में आने से मौत हो गई थी। आपको बता दें कि फिलीपींस में ऐसे ही 23 ज्वालामुखी सक्रिय हैं। इतिहास में सबसे बड़ा ज्वालामुखी विस्फोट 1991 में हुआ था, जिसमें 850 लोगों की मृत्यु हो गई थी। ज्वालामुखी विस्फोट में लाखों लोगों से अधिक बेघर भी हुए थे।

👉🏿पाक में आतंकी हमला, 6 सैनिकों की मौत
क्वेटाः पाकिस्तान के दक्षिणी पश्चिम में अर्धसैनिक काफिले पर आतंकियों ने खुली गोलीबारी की जिसमें 6 सैनिकों की जान चली गई और कई अन्य घायल हो गए।बलूचिस्तान प्रांत के शीर्ष अधिकारी अब्दुल कडुस बिन्जेंजो ने बताया, प्रांतीय राजधानी क्वेटा के 1000 किमी दूर दक्षिण में तुर्बत शहर में यह हमला किया गया। बताया जाता है कि अभी तक किसी आतंकी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।बलूचिस्तान में अलगाववादियों और जनजातियों का विद्रोह अक्सर देखने को मिलता है, जानकारी के मुताबिक वे यहां स्थानीय स्वायत्तता चाहते हैं। बता दें कि, आईएस के आतंकी भी यहां हमले करते रहते हैं। इससे पहले भी 11 जनवरी को पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी आदिवासी क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर घात लगाकर हमला किया गया, जिसमें 1 की मौत हो गई थी और 2 अन्य घायल हो गए थे। जिसके बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। बता दें कि एक रिमोट नियंत्रित विस्फोटक डिवाइस (आईईडी) द्वारा उत्तर विजीरिस्तान में सुरक्षाबलों के एक गश्ती दल पर यह हमला किया गया था। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इस पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए खोज अभियान शुरू कर दिया।
ममता सिंह up
चीफ बीयूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.