किसानों का प्रदर्शन

यूपी मे किसानों ने विधानसभा के बाहर सड़कों पर फेंके आलू, ज्यादा कीमत की मांग की*
लखनऊ, 06 जनवरी- यूपी में आलू की खेती करने वाले किसानों का गुस्सा अब सड़क पर उतर गया है। किसानों ने विधानसभा के बाहर और सीएम आवास के पास सड़कों पर आलू फेंक दिए। दरअसल किसानों का यह गुस्सा आलू के कम दाम मिलने को लेकर है। इसलिए इसके विरोध में किसानों ने राजधानी लखनऊ की सड़कों पर आलू फेंकने शुरू कर दिए।

किसानों को मंडियों में 4 रुपये किलो का भाव मिल रहा है, लेकिन किसान सरकार से 10 रुपये प्रति किलो का भाव मांग रहे हैं। किसानों ने शुक्रवार रात से ही आलू फेंकने शुरू कर दिए थे। लेकिन पुलिस रातभर सोती रही और उसे कोई खबर नहीं हुई। वहीं विधानसभा के बाहर आलू फेंके जाने पर प्रशासन में हड़कंप मचा है।

खबर मिलते ही अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर सड़क की सफाई करवा रहे हैं। हालांकि वाहनों के नीचे आकर आलू दबकर खराब हो गए लेकिन फिर भी बचे आलू अफसर सड़क से उठवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.