कुछ खबरे विस्तार से
*✅SBI, HDFC सहित इन 232 बैंकों के एप यूज करने वाले सावधान!..*
*✔✔नई दिल्ली :* अगर आप मोबाइल बैंकिंग का प्रयोग करते हैं तो यह खबर जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है, क्योंकि नया साल बैंकिंग सिस्टम के लिए बड़ा खतरा लेकर आया है। एंटीवायरस सॉल्यूशन कंपनी क्विकहील के अनुसार एक नया एंड्रॉइड मेलवेयर मौजूदा बैंकिंग एप को निशाना बना रहा है।
👉रिपोर्ट की मानें तो इस मालवेयर ने अभी तक 232 बैंकिंग एप्स को अपना शिकार बनाया है। इसमें देश के दिग्गज बैंकों जैसे एसबीआई, एचडीएफसी और आईडीबीआई की ऑनलाइन बैंकिंग एप भी शामिल हैं। क्विकहील के अनुसार इस मालवेयर का नाम एंड्रॉइड.बैंकर.ए9480 है। यह मेलवेयर फेक फ्लैश प्लेयर एप के जरिए थर्ड पार्टी स्टोर्स पर डिस्ट्रीब्यूट हो रहा है।
👉एंटी वायरस कंपनी क्विक हील के अनुसार मेलवेयर खास तौर पर लॉगइन क्रेडेंशियल्स, एसएमएस का डेटा और आपके कॉन्टेक्स लिस्ट का डेटा हाईजैक कर लेता है या चुरा लेता है। इस मालवेयर को स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करने के बाद जैसे ही आईकन पर टैप किया जाता है, यह स्क्रीन से छुप जाता है। लेकिन यह एप बैकग्राउंड में एक्टिव रहता है यानी खत्म नहीं होता है।
👉बैकग्राउंड में एक्टिव रहते हुए ये बैंकिंग एप्स पर नजर रखता है। जो प्रभावित 232 बैंकिंग एप्स आपको बताई गई हैं, इनमें से जैसे ही इसे कोई एक एप मिल जाती है ये मैलवेयर वायरस के रूप में बैंकिंग एप से मिलता जुलता फेक नोटिफिकेशन या पॉप-अप भेज देता है। इस नोटिफिकेशन या पॉप अप को ओपन करते ही फेक लॉग इन नोटिफिकेशन के जरिए यूजर के लॉगइन आईडी और पासवर्ड को हैक कर लिया या चुरा लिया जाता है।
न्यूज़:ट्रक-बस मे टक्कर,18 यात्री घायल* इलाहाबाद,05जनवरी
लखनऊ जा रही चारबाग डिपो की वातानुकूलित बस गुरुवार आधी रात ट्रक की टक्कर से पलट जाने के कारण हादसे में बस मे सवार 18 यात्री जख्मी हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से घायलों को अस्पताल भिजवाया। हैरानी की बात यह रही कि हादसे की सूचना दिए जाने के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची।
ट्रक और बस के चालक व परिचालक फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि कोहरे के दौरान ट्रक सामने आई, बचने के प्रयास में बस पलट गई। उधर बस में सवार यात्रियों का कहना था कि अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से हादसा हुआ।
सिविल लाइंस बस अड्डे से चारबाग डिपो की वातानुकूलित बस लखनऊ जा रही थी। लखनऊ निवासी नयन, ओम प्रकाश व विवेक, राजकुमार, अशोक समेत करीब 18 लोग इसमें सवार थे। बस लोक सेवा आयोग चौराहे के पास पहुंची ही थी कि तभी ट्रक ने टक्कर मार दी। गनीमत इतनी ही रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।
लखनऊ
उत्तर प्रदेश में पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी की सरकार ‘सैफईमहोत्सव’ करती रही है. अब सैफई की तर्ज पर योगी सरकार गोरखपुर में तीन दिवसीय ‘ गोरखपुर महोत्सव’ करने जा रही है. 11 से 13 जनवरी तक चलने वाले इस महोत्सव पर 33 लाख रुपये खर्च होंगे. योगी सरकार ने इस आयोजन के लिए अपनी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस संबंध में संस्कृति विभाग द्वारा शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.
गोरखपुर महोत्सव के लिए यूपी शासन के उपसचिव लुटावन राम ने संस्कृति निदेशालय के निदेशक को इसकी जानकारी भी दे दी है. शर्तों के मुताबिक महोत्सव के मद का धन निकालने के बाद उसे बैंक या पोस्ट आफिस में नहीं जमा किया जाएगा और सभी खर्चों का बिल बाउचर्स शासन को उपलब्ध कराना होगा.
गोरखपुर महोत्सव के दौरान यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन लखनऊ के सहयोग से शूटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. महोत्सव के ही तहत तीनों ही दिन आरपीएफके रजही कैंप में शूटिंग प्रतियोगिता भी होगी.
इसमें फिल्मी दुनिया के प्रमुख कलाकारों के अलावा स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे. माना जा रहा है कि महोत्सव के माध्यम से यहां के कलाकारों, स्कूली बच्चों एवं जनपद में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाया जाएगा. महोत्सव में इंटर स्कूल चैम्पियनशिप के तहत 16 प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाने है. इनमें पेंटिंग, चेस, क्यूब्स, स्पेलिंग, लोकगीत, संस्कृत श्लोक, डांस, फैंसी ड्रेस, वैनर डिजाइनिंग आदि शामिल है.