5 January, 2018 13:45

तलाक बिल फंसा, राज्यसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित*
नयी दिल्ली, 05 जनवरी (एएनएस)। राज्यसभा का गत वर्ष 15 दिसंबर से शुरू हुआ शीतकालीन सत्र आज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया और इस दौरान उच्च सदन में हंगामे के कारण कामकाज के 34 घंटों का नुकसान हुआ तथा सभापति एम वेंकैया नायडू ने इस पर चिंता जताते हुये कहा कि बाधायें लोकतंत्र का हिस्सा नहीं हैं।

नायडू ने सदन में कामकाज के घंटों में इजाफे पर प्रसन्नता जाहिर करते हुये काम की गति को आगे भी जारी रखने का भरोसा जताया। उन्होंने कहा ‘‘हम सभी के लिए यह समीक्षा, स्मरण और आत्मावलोकन करने का विषय है कि हमने सदन की कार्यवाही का संचालन कैसे किया।’’ उन्होंने सभी सदस्यों को राजनीतिक प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुये कहा ‘‘आप मुझसे इस बात से सहमत होंगे कि भले ही संसद राजनीति का एक महत्वपूर्ण संस्थान है, किन्तु यह विशिष्ट अर्थों में राजनीति का विस्तार नहीं हो सकता, जो गहरे विभाजन और विद्वेष से भरी होती है।’’ नायडू ने इस सत्र के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं का जिक्र करते हुये कहा कि एक तरफ समूचे सदन ने प्रधानमंत्री और पूर्व प्रधानमंत्री के उच्च पदों की गरिमा और सम्मान को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता का पालन किया, वहीं कार्यवाही के दौरान बाधायें उत्पन्न होने के कारण कामकाज का बहुमल्य समय नष्ट भी हुआ। उन्होंने सभी सदस्यों से सदन में बहस के दौरान लोकतांत्रिक मर्यादाओं का पालन करने की अपील करते हुये कहा कि सभी को इस बारे में आत्म अवलोकन करना चाहिये।

शीतकालीन सत्र की कार्यवाही का ब्योरा पेश करते हुये सभापति ने कहा कि इस सत्र में 13 बैठकें हुयीं।
,,
-योगी ने वाराणसी में ‘बाल स्वच्छता रथ’ को दिखाई हरी झंडी*
वाराणसी, 05 जनवरी (एएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत मिशन’ को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ‘बाल स्वच्छता रथ’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रथम चरण में आज तहसील स्तर पर बच्चों, महिलाओं एवं आम लोगों की मदद से ‘बाल स्वच्छता रथ’ के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान शुरू की गई है। दूसरे चरण में इसका दायरा बढाकर ब्लॉक स्तर तक ले जाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि तीनों बाल स्वच्छता रथ सदर, राजातालब एवं पिंडरा तहसीलों के प्रखंडों में घूम-घूम सभी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के शौचालयों की सफाई सुनिश्चित करने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने के प्रयास करेंगे। दल के सदस्य खुले में शौच करने वालों को देखकर ‘सीटी बाजाकर’ जहां-तहां शौच करने वालों को अगाह करेंगे। बाल स्वचछता रथ रोजाना जिला मुख्यालय से रवाना होंगे और लौट शाम में संबंधित दिनभर के कामकाज का ब्यौरा देंगे। रथों में सफाई के लिए जरूरी समाना एवं सपाई कमीर् भी तैनात रहेंगे। श्री योगी ने इस अभियान से जुड़े पांच-पांच बच्चों एवं महिलाओं को विशेष प्रकार के पोशाक भेंट किया।

श्री योगी ने कल देर रात तक प्रधानमंत्रह के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में दीनापुर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, काशी रेलवे स्टेशन के पास एक रैन बसेरा, भारत माता मंदिर, मंडुवाडीह रेलवे ओवर ब्रिज और दशाश्वमेध घाट स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकरियों को रैन बसेरा में समुचित सुविधा नहीं होने पर फटकरा लगाते हुए व्यवस्था दुरुस्त करने करने का आदेश दिया। उन्होंने सीवेज ट्रीमेंट प्लांट सहित तमाम विकास कार्यों को हर हाल में मार्च तक पूरा करने का आदेश दिया है।
ममता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.