पंजाब से कुछ महत्वपूर्ण खबरें

नोटिफिकेशन से पहले होने लगी मनोरंजन टैक्स की वसूली,केबल ऑपरेटर मालामाल
पंजाब सरकार ने अभी तक सूबे में केबल और डी.टी.एच. पर मनोरंजन टैक्स की नोटिफिकेशन जारी नहीं की परन्तु केबल आप्रेटरों ने 10 गुणा ज्यादा मनोरंजन टैक्स की वसूली शुरू कर दी है। इस तरह केबल आप्रेटर प्रयोक्ताओं से नाजायज वसूली कर रहे हैं। इसका लाभ सरकार को तो हो नहीं रहा परन्तु केबल आप्रेटर जरूर मालोमाल हो रहे हैं।
जानकारी मुताबिक बीती 21 दिसंबर को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की मीटिंग में लोकल बाडिज और पंचायत विभाग की तरफ से मनोरंजन टैक्स लगाने और वसूलने के लिए ‘द पंजाब एंटरटेनमेंट एंड अम्यूज़मेंट टैक्सेज आर्डीनेंस 2017’को हरी झंडी दी गई थी, यानि कि लोकल बाडिज और पंचायते डी. टी.एच. पर 5 रुपए और केबल कुनैक्शन पर 2 रुपए मनोरंजन टैक्स वसूल सकेगी । फिलहाल इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है, जबकि इस बारे में नोटिफिकेशन जारी होनी बाकी है। इसके बावजूद केबल माफियों ने मनमानी शुरू कर दी है और मनोरंजन टैक्स की तय रकम से 10 गुणा ज़्यादा मनोरंजन टैक्स वसूल रहे हैं।
500 रुपए और 10 मिनट में पाएं करोड़ों देशवासियों के आधार कार्ड की जानकारी
p b c सरकार हमेशा यही दावा करती आ है कि आधार डाटा बिल्कुल सुरक्षित है, लेकिन यह सच नहीं है। एक अंग्रेजी अखबार ने खुलासा किया है कि मात्र 500 रुपए देकर सिर्फ 10 मिनट में करोड़ों देशवासियों के आधार कार्ड की जानकारी हासिल की जा सकती है। उन्होंने एजैंट द्वारा बनाए गए व्हाट्स एप्प ग्रुप ‘गेटवे’ के माध्यम से मात्र 500 रुपए में उक्त सर्विस खरीदकर हर भारतीय के आधार कार्ड की जानकारी हासिल कर ली।
कैसे की छानबीन
जांच दौरान एजैंट ने एक एक्सेस्स पोर्टल बनाने को कहा। इसमें नाम, ई -मेल और मोबाइल नंबर मांगा गया। इसके बाद उसने एक नंबर दिया जिस पर पेटीएम के माध्यम से 500 रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया। पैसे मिलने के मात्र 10 मिनट में एक ईमेल आई.डी. बनाकर और लॉग-इन का पासवर्ड दिया। जिसमें आधार कार्ड का नंबर डालकर आप किसी भी व्यक्ति की निजी जानकारी आसानी से मिल गई। इसके बाद एजेंट से इन आधार कार्ड का प्रिंट निकलवाने के लिए कहा गया तो उसने पेटीएम के माध्यम से फिर से 300 रुपए लेकर कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर इंस्टाल कर उसे रिमोट द्वारा संचालित किया। जैसे ही काम खत्म हुआ तो उसने तुरंत सॉफ्टवेयर डिलीट कर दिया।
6 माह से चल रहा है ग्रुप
यह ग्रुप करीब 6 माह से चल रहा है। इस ग्रुप के लोगों ने सबसे पहले उन लोगों को अपना निशाना बनाया जोकि आई.टी. मंत्रालय की तरफ से कॉमन सर्विस सैंटर स्कीम के अंतर्गत जो सैंटर खोले गए थे वहां काम करते थे। कहा तो यह भी जा रहा है कि हैकर्स के पास राजस्थान की आधार कार्ड वैबसाईट का भी एक्सैस मिल गया है, जिससे वह आधार की जानकारी और प्रिंट भी करवा सकते हैं।

: जाखड़ ने सुरेश प्रभु से मुलाकात कर बार्डर क्षेत्रों के लिए विशेष रियायतें मांगी
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष व सांसद सुनील जाखड़ ने आज दिल्ली में केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात करके पंजाब के सीमावर्ती इलाकों के लिए विशेष रियायतें देने की मांग की है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान जाखड़ ने उद्योगों से संबंधित मुश्किले सुरेश प्रभु के ध्यान में लाई। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने नई औद्योगिक नीति बना ली है जो राज्य में उद्योगों को बढ़ावा दे रही है परन्तु उद्योगों के अधिकांश मसले केंद्र सरकार से भी जुड़े हुए हैं जिनका निपटारा केंद्र को करना है।
जाखड़ ने सुरेश प्रभु को बताया कि अंतर्राष्ट्रीय सीमा के 30 कि.मी. के घेरे में उद्योग स्थापित करने पर राज्य सरकार द्वारा उन्हें सी.एल.यू. तथा ई.डी.सी. चाॢजस से छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने तो मुम्बई में बड़े उद्यमियों से मुलाकात करके उन्हें राज्य में पूंजी निवेश करने के लिए कहा है। जाखड़़ ने कहा कि बार्डर एरिया में लगने वाली इंडस्ट्री को केंद्र सरकार को भी टैक्सों में रियायते देने की जरूरत है ताकि सरहदी क्षेत्रों के विकास को नई दिशा दी जा सके। उन्होंने कहा कि पठानकोट तथा गुरदासपुर दोनों ही सरहदी जिले हैं तथा यहां पर केंद्र सरकार का कोई भी बड़ा औद्योगिक प्रोजैक्ट नहीं लगा है इससे क्षेत्र में बेरोजगारी पर काबू नहीं पाया जा रहा है।
उन्होंने केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु के ध्यान में गुरदासपुर, बटाला व पठानकोट में नई इंडस्ट्री की स्थापना करने का मामला लाते हुए कहा कि पंजाब के भटिंडा क्षेत्र को पैट्रो कैमिकल जोन ऐलाना जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भटिंडा में पहले ही तेल शोधक कारखाना लगा हुआ है। अगर समूचे जोन को पैट्रो कैमिकल जोन बना दिया जाए तो इससे हरियाणा व राजस्थान को भी लाभ मिलेगा। जाखड़ ने कपूरथला में बनी रेल कोच फैक्टरी तथा पटियाला में रेल डीजल ईंजन कारखानों को और अपग्रेट करने की मांग करते हुए कहा कि इससे राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।
बासमती निर्यातकों व काटन इंडस्ट्री को राहत दे केंद्र
सुनील जाखड़ ने फसली विभिन्नता को उत्साहित करने के लिए कपास की खेती को बढ़ावा देने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि कॉटन इंडस्ट्री को जी.एस.टी. से छूट दी जानी चाहिए। जाखड़ ने कहा कि हर वर्ष लगभग 25000 करोड़ की बासमती का निर्यात होता है। केंद्र ने यद्यपि एक्सपोर्ट क्रैडिट गारंटी स्कीम शुरू की हुई है पर इससे पहले एक्सपोर्टर्स की देश से बाहर फसी उधारी का जिक्र नहीं किया गया जिससे छोटे निर्यातक बर्बादी के कगार पर पहुंच चुके हैं। इस बार बासमती का उत्पादन देश में कम हुआ है तथा दुनिया के बाजारों में बासमती की मांग बढ़ रही है इसलिए अगर न्यूनतम निर्यात कीमत सरकार तय कर दे तो इससे बासमती इंडस्ट्री के साथ-साथ किसानों को भी बहुत लाभ होगा।
ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
u p s ट्रेनों में मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए पिछले वर्ष कैग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट के बाद रेल प्रशासन यात्रियों को उपलब्ध करवाए जाने वाले खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता को सुधारने के लिए प्रयासरत है। दूसरी तरफ रेलवे यात्रियों को मुफ्त टिकट व हजारों रुपए के ईनाम जीतने का मौका भी दे रहा है। जानकारी के अनुसार यात्रियों द्वारा कथित तौर पर ट्रेनों व स्टेशनों पर घटिया क्वालिटी का खाना मिलने की आए दिन मिलने वाली शिकायतों का कड़ा संज्ञान लेते हुए आई.आर.सी.टी.सी. ने यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए ई-कैटरिंग सर्विस शुरू की है। 2018 से शुरू की गई इस सुविधा के चलते यात्रियों को ट्रेन में सीट पर बैठे ही अपने मनपसंद फूड चेन स्टोर या होटल का खाना मिल सकेगा।
ऐसे ले सकेंगे इस सुविधा का लाभ
यात्रियों को उनका मनपसंद भोजन उनकी सीट पर उपलब्ध करवाने के लिए आई.आर.सी.टी.सी. ने देश-विदेश के 500 से अधिक प्रख्यात खाद्य पदार्थ बनाने वाले बड़े संस्थानों व होटलों से अनुबंध किया है। यात्रियों को अपने फोन पर आई.आर.सी.टी.सी. की कैटरिंग सॢवस फूड ऑन ट्रैक को प्ले स्टोर से डाऊनलोड करके डब्ल्यू.डब्ल्यू.ई. कैटरिंग.आई.आर.सी.टी.सी.को.इन. पर लॉग-इन करके या टोल फ्री नं. 1&2& पर कॉल करके या फिर फोन के एस.एम.एस. विकल्प में मील लिखने के बाद अपने टिकट का पी.एन.आर. नंबर डालना होगा व रेलवे के नं. 1&9 पर संदेश को भेजना होगा। आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा ई-कैटरिंग सेवा का लाभ उठाने वाले यात्रियों को हर बार ऑनलाइन भोजन का ऑर्डर देने पर बिल में 5 प्रतिशत तक छूट भी दी जा रही है।
यात्रियों को मिलेगा मुफ्त टिकट जीतने का अवसर
अगर कोई यात्री आई.आर.सी.टी.सी. की वैबसाइट के माध्यम से टिकट बुक करवाता है, तो उसे अपना आधार कार्ड आई.आर.सी.टी.सी. से ङ्क्षलक करने के बाद मुफ्त टिकट के साथ-साथ 10 हजार रुपए ईनाम जीतने का अवसर भी मिलेगा।
रेलवे के लक्की ड्रा में लें हिस्सा
यात्री इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरि’म कार्पोरेशन के खाते के साथ अपने आधार कार्ड नंबर को ङ्क्षलक करने के बाद रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई योजना के तहत लक्की ड्रा में भाग ले सकते हैं। यात्रियों के आधार कार्ड पर जो नाम अंकित है, उन्हें अपने उसी पूरे नाम से टिकट आरक्षित करवानी है। टिकट आरक्षित होते ही पी.एन.आर. नंबर को लक्की ड्रा की सूची में डाल दिया जाएगा। इसके बाद रेल प्रशासन द्वारा कम्प्यूटर के माध्यम से 5 विजेताओं के पी.एन.आर. नंबर ड्रा द्वारा निकाले जाते हैं। और ईनाम जीतने वाले भाग्यशाली विजेता यात्रियों को ई-मेल या उनके फोन नंबर के माध्यम से सूचित कर 10 हजार रुपए के ईनाम के साथ टिकट आरक्षित करवाते समय किए गए पैसों के भुगतान को भी
RTI का बड़ा खुलासा, सरकारी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं 10 वीं फेल
पंजाब के एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने सूचना अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी में सरकारी अध्यापकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। आर.टी.आई. से मिली जानकारी के अनुसार गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे विषयों में खुद फेल हो चुके शिक्षक पंजाब के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, जिससे छात्रों का भविष्य खतरे में है।
एन.जी.ओ सोशल रिफॉर्मर्स के राजेश गुप्ता और आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्य प्रवक्ता हरजोत सिंह बैंस तथा वकील और डाटा एनालिस्ट ने बताया कि संगठन के उपाध्यक्ष और फिरोजपुर के मोहरेवाला गांव के सरपंच हरप्रीत सिंह संधू ने सूचना अधिकार के तहत पंजाब में पिछले दस सालों में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के उन शिक्षकों की जानकारी मांगी थी जो खुद दसवीं में विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी में फेल हुए थे। अब तक उन्हें 20 % जानकारी ही मिली सकी है, जिसमें दस जिलों के विभिन्न ब्लॉकों का ब्योरा है।
इसके मुताबिक 313 टीचर ऐसे हैं जो मैथ, साइंस, अंग्रेजी, सोशल साइंस और हिंदी में पास नहीं हो सके थे। तरनतारन में टीचरों को अंग्रेजी में एक, चार, मैथ में नौ अंक मिले हैं। तरनतारन में ऐसे 36, मोगा में 59, मुक्तसर में 50, फाजिल्का में 31, फिरोजपुर में 46, होशियारपुर में 45 टीचर हैं जो प्रमुख विषयों में दसवीं कक्षा में पास नहीं हो सके थे।
इस बार सबसे ज्यादा खराब रिजल्ट इन्हीं विषयों का रहा था। लुधियाना के दोराहा ब्लॉक में 19, पठानकोट में 18, नवांशहर के बंगा ब्लॉक में पांच टीचर दसवीं में फेल हुए थे। संधू ने कहा कि कई जगह गुमराह भी किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता हरजोत बैंस ने कहा कि इससे साफ है कि पंजाब के स्कूलों का नतीजा क्यों लगातार गिर रहा है। पिछले साल एक लाख बच्चे मैथ और 70 हजार अंग्रेजी में फेल हुए थे। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच की मांग केलिए वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे।

ममता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.