बिग ब्रेकिंग न्यूज विस्तार से नमो टी वी पर

सुप्रीम कोर्ट का फैसला:सभी सेवाओं के लिए आधार लिंक कराने की अंतिम तारीख अब 31 मार्च*
नई दिल्ली,15 दिसंबर नमो टी वी सुप्रीम कोर्ट ने विभिन्न सरकारी योजनाओं, बैंक खातों और मोाबइल नंबर को आधार से लिंक कराने की आखिरी तारीख 31 मार्च तक बढ़ान दी है। मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की पीठ ने केंद्र सरकार के इसी संबंध में किए अनुरोध को मानते हुए यह फैसला लिया। इससे पहले, मोबाइल को आधार से जोड़ने की अंतिम अवधि 6 फरवरी 2018 थी। संविधान पीठ के अन्य सदस्य हैं, न्यायमूर्ति ए के सीकरी, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर, न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड और न्यायमूर्ति अशोक भूषण हैं।

न्यायालय ने अपने अंतरिम आदेश में यह भी स्पष्ट किया है कि आधार अनिवार्यता से संबंधित उसका यह आदेश राज्य सरकारों की योजनाओं के लिए भी लागू होगा। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को इस मामले में अंतरिम आदेश संबंधी अनुरोध पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने कहा था कि आधार योजना को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई अगले साल 17 जनवरी से की जाएगी।

इससे पहले केन्द्र की ओर से अटार्नी जनरल के के वेणुगोपाल ने संविधान पीठ को सूचित किया कि सरकार विभिन्न सेवाओं और कल्याण उपायों का लाभ प्राप्त करने के लिए उसे आधार से जोड़ने की अनिवार्यता की समय सीमा अगले साल 31 मार्च तक बढ़ाने के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नया बैंक खाता खोलने के लिए आधार की अनिवार्यता बनी रहनी चाहिए।

शीर्ष अदालत ने 27 नवंबर को कहा था कि विभिन्न सेवाओं और कल्याण योजना के लाभ प्राप्त करने के लिए आधार से जोड़ना अनिवार्य करने के केन्द्र के कदम को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार के लिए संविधान पीठ गठित करने पर विचार किया जाएगा। हाल ही में नौ सदस्यीय संविधान पीठ ने अपने फैसले में कहा था कि संविधान के अंतर्गत निजता का अधिकार भी मौलिक अधिकार है। आधार की वैधता को चुनौती देने वाली अनेक याचिकाओं में दावा किया गया था कि इससे निजता के अधिकार का उल्लंघन होता है।
[योगी सरकार करेगी डग्गामारी बंद,अब हर सड़क पर मिलेगी बस*

लखनऊ:योगी सरकार ने डग्गामारी व्यवस्था बदलने का ही निर्णय ले लिया है. अब यूपी की हर सड़क पर यात्रियों को बस मिलेंगीं. इस कवायद में ​परिवहन निगम के साथ ही निजी बस आॅपरेटर भी लाभ उठा सकते हैं.आप को बता दें कि यूपी सरकार ने मुख्य सचिव राजीव कुमार के निर्देश के बाद परिवहन विभाग 2 लाख किलोमीटर की सड़कों का रूट तय करने जा रहा है. इस कवायद में प्रदेश की 1000 से अधिक सड़कों पर वाहन चलाने के लिए परमिट लेना जरूरी हो जाएगा.रूट घोषित होने के बाद इन सड़कों पर चलने के लिए सभी को परमिट मिल सकेगा. निजी वाहन भी नियमानुसार यहां चल सकेंगे. इससे जनता को फायदा तो मिलेगा ही साथ ही प्रदेश को राजस्व भी बढ़ेगा.गौरतलब है कि यूपी में अधिकतर सड़कों के रूट घोषित नहीं होने के कारण राजस्व का एक बड़ा हिस्सा प्राइवेट आॅपरेटर्स के हिस्से चला जाता था. इससे परिवहन निगम को खासा नुकसान उठाना पड़ता है।
*सीएम योगी की योजना, दुल्हनों को दिया जाएगा मोबाइल फोन,10 हजार रुपये में कन्या के लिए कपड़ा,चांदी के पायल, बिछिया व बर्तन*
वाराणसी- मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की महत्वाकांक्षी सामूहिक विवाह योजना के तहत अब शादी करने वाली युवतियों को तीन हजार रुपये का मोबाइल फोन भी मिलेगा। इसके अलावा योजना के तहत शादी के लिए पात्र कन्या के नाम 35 हजार रुपये जारी होंगे। हालांकि, इसमें से कन्या को सिर्फ 20 हजार रुपये मिलेंगे। यह राशि नकद की बजाय लाभार्थी के खाते में सीधे जाएगी।
इसके अलावा 10 हजार रुपये में कन्या के लिए कपड़ा, चांदी के पायल, बिछिया व सात बर्तन की खरीद होगी। प्रति जोड़ा पांच हजार रुपये घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।
सामूहिक विवाह योजना की अब तक की तैयारियों की प्रभारी डीएम व एडीएम वित्त एवं राजस्व मनोज कुमार राय ने समीक्षा की। समीक्षा में शादी की तिथि तय नहीं हो सकी, लेकिन एडीएम वित्त-राजस्व ने शुक्रवार से नगर निगम के सभी जोनल कार्यालय, नगर पंचायत गंगापुर व पालिका परिषद रामनगर कार्यालय में तथा सभी ब्लाकों में आवेदन लेने का आदेश जारी किया। दूसरी तरफ वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को 30 संवासिनियों की शादी की भी तैयारी चल रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके यादव ने बताया, जरूरतमंदों को सामूहिक शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने की तैयारी है। शासन ने 476 लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए शासन से एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपये मिले हैं। आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि पर अंतिम निर्णय होगा। 
शासन के निर्देश के तहत *सामूहिक विवाह में विधवा व दिव्यांग को प्राथमिकता दी जाएगी*। तलाकशुदा मामले में शादी की अनुदान राशि 25 हजार रुपये होगी, लेकिन सामान क्रय पर सिर्फ पांच हजार रुपये खर्च होंगे। पांच हजार रुपये बराती और घराती के स्वागत व खाने पर खर्च होंगे। शादी कार्यक्रम नगरीय निकाय, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत व सामाजिक संगठन के सहयोग से होगा। आवेदन देने वाले बीपीएल व जरूरतमंदों का निर्धारण डीएम व सीडीओ की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। लड़की-लड़के की न्यूनतम आयु क्रमश: 18 व 21 वर्ष होनी चाहिए।
 *➡क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे के पिता ने एक महिला को अपनी कार से कुचला महिला की हुई मौत , किया गिरफ्तार***
इंडियन क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे के पिता ने शुक्रवार सुबह एक महिला को कार से कुचल दिया. महिला को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने अजिंक्य रहाणे के पिता मधुकर बाबूराव रहाणे को अरेस्ट किया है. बताया जा रहा है कि मधुकर रहाणे सुबह चार बजे कोल्हापुर से नेशनल हाईवे 4 पर अपनी हुंडई आई-20 से जा रहे थे.
बिग ब्रेकिंग यूटीआई.. सरकार ने दिया नये साल का तोहफा : डेबिट कार्ड से पेमेंट पर नहीँ लगेगी कोई फीस….
बिग ब्रेकिंग यूटीआई.. हरीद्वार और ऋषिकेश में गंदगी फैलाने वालों की खैर नहीं । सरकार ने पांच हजार जुर्माना का प्रावधान किया ।
[
तीन तलाक पर मोदी सरकार ने बिल पर मोहर लगाई । अब तलाक देना आसान नहीं होगा…..
[ कांग्रेस को सुप्रीमकोर्ट से झटका गुजरात मतगणना में हस्तक्षेप से इनकार…
[
आरुषी हत्याकांड: हेमराज की पत्नी ने हाईकोर्ट के फैसले को SC में दी चुनौती
*कार ऐक्सिडेंट के जुर्म में अजिंक्य रहाणे के पिता हिरासत में, मिली बेल*
आज से कांग्रेस में 'राहुल युग', अध्यक्ष पद पर आज होगी ताजपोशी, जोरदार तैयारी
*दुबई बैडमिंटन सुपर सीरीज: दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु*
सोनिया कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में सेवानिवृत्त हुई हैं, राजनीति से नहीं: सुरजेवाला
*शीतकालीन सत्र आज से, ट्रिपल तलाक पर विधेयक लाएगी सरकार*
गुजरात में कांग्रेस 120 से ज्यादा सीटें जीतेगी, BJP दिल्ली-बिहार के नतीजे याद रखे: गुजरात कांग्रेस चीफ
*गुजरात चुनाव : त्रिस्तरीय सुरक्षा में EVM, कांग्रेस ने भी तैनात किए वालेंटियर*
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ पर पुलिसकर्मी ने तानी बंदूक
*तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बिल को कैबिनेट की मंजूरी, अब 3 तलाक पर 3 साल की जेल*
23 ब्रिज 100 वर्ष पुराने, 147 आईसीयू में और 6700 को मरम्मत की जरूरत- गडकरी
*शरद यादव को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, कहा- भत्ते और सरकारी बंगले का लें लाभ, लेकिन नहीं ले सकते शीतकालीन सत्र में भाग*
भरूच:प्रीतम नगर के मकान से सोना और चांदी समेत रूपियो की चोरी करने वाले चोरो को पुलिस ने पकड़ा,पति और पत्नी मिलकर करते थे चोरी
*गुजरात चुनाव मतगणना: VVPAT पर SC पहुंची कांग्रेस को झटका, कोर्ट का दखल से इनकार*
आर्मी और पुलिस जवानों के लिए ‘शहीद’ शब्द हमारी डिक्शनरी में नहीं: डिफेंस और होम मिनिस्ट्री
*तीस्ता सीतलवाड़ को 'सुप्रीम' झटका, खातों पर लगी रोक हटाने के लिए दायर याचिका खारिज*
इंडोनेशिया में आया 6.5 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी
*भरूच:नॉट के बदले वोट मामले में वागरा के भाजपा केंडिडेट अरुनसिंह राणा को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया*
पीएम मोदी कल मिजोरम में जलविद्युत परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे
*केंद्र सरकार की लोगो को नई सौगात, 2,000 रुपए तक कार्ड से पेमेंट करने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज*
अन्ना हजारे का मोदी सरकार पर हमला, कहा- एनडीए शासन में भारत भ्रष्ट देशों की सूची में हुआ अव्वल
*राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाली ताजपोशी के बाद राहुल बोले- BJP के लोग कर रहे हैं पूरे देश में आग लगाने की कोशिश*
 
नई दिल्ली: राहुल गांधी ने आज कांग्रेस अध्यक्ष पद की कमान संभाल ली है। पार्टी के चुनाव अधिकारी एम. रामचंद्रन ने उन्हें यहां पार्टी मुख्यालय में एक समारोह में अध्यक्ष चुने जाने का प्रमाणपत्र दिया।
इस दौैरान राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश में लोगों को इसलिए पीटा जाता है कि उनका विश्वास अलग है और उनको खाने के लिए भी मार दिया जाता है। आज लोगों की सेवा के लिए राजनीति का उपयोग नहीं हो रहा है बल्कि जनता को कुचला जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश को आग ले जाना चाहती है, लेकिन प्रधानमंत्री पीछे ले जाते जा रहे हैं। बीजेपी के लोग पूरे देश में आग लगाने की कोशिश कर रहे हैं, वो लोग आग लगाते हैं, हम बुझाते हैं।
वहीं इस समारोह में राहुल गांधी की मां एवं कांग्रेस की निवर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पार्टी के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोहरा, पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता तथा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। इस मौके पर राहुल गांधी की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद थे।
*ताजपोशी के लिए उमड़ा जनसैलाव*
राहुल गांधी के पदभार संभालने के लिए पार्टी मुख्यालय में आयोजित समारोह में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। पार्टी मुख्यलय 24 अकबर रोड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता पहुंचे। सीमित लोगों के लिए जगह होने के कारण सभी कार्यकर्ता समारोह स्थल पर नहीं पहुंच पाए हैं। इस वजह से कार्यकर्ता पार्टी मुख्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मना रहे हैं। इनमें कुछ लोग आदिवासी वेशभूषा में नाच गाकर जश्न मना रहे हैं तो कुछ लोग भोले शंकर और हनुमान जी का भेष धारण कर खुशियां मना रहे हैं।
*राहुल संभाललेंगे 132 साल पुरानी पाटी*
कांग्रेस मुख्यालय पर आज सुबह से लोगों का जमावड़ा होना शुरू हो चुका है। समर्थक गाजे बाजे और पोस्टर-बैनर के साथ पार्टी दफ्तर पहुंचे हैं। पार्टी मुख्यालय के पास सुरक्षा भी बढाई गई है। इसके लिए 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस दफ्तर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं के अलावा अन्य राज्यों के प्रमुख लीडर और कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस ताजपोशी के साथ ही राहुल गांधी 132 साल पुरानी पार्टी की विरासत को संभाल लेंगे। राहुल की ताजपोशी के लिए कांग्रेस दफ्तर को सजा दिया गया है।भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
*राहुल के सामने होगी सबसे बड़ी चुनौती*
आज जब राहुल कांग्रेस पार्टी की पूरी तरह से कमान सभालेंगे, तो उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस की डूबती नैया को पार लगाना होगा। जो मात्र अब 6 राज्यों तक सिमट कर रह गई, लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ये भरोसा है कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी कांग्रेस को उसकी खोई हुई पहचान वापस मिल सकेगी
   राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद :
– सबको न्याय मिलने की व्यवस्था होनी चाहिए।
– न्याय में देरी अन्याय के बराबर होती हैं।
– अदालतों में तीन करोड़ से ज्यादा मुकदमे का पेंडिंग होना बेहद चिंता की बात। इस बारे में इलाहाबाद हाईकोर्ट का प्रयास सराहनीय है।
– अदालत के फैसले वर्ष की कॉपियां स्थानीय भाषाओं में भी होनी चाहिए अगर एक भाषा में जजमेंट दिया गया है तो उसकी ट्रांसलेशन कॉपी भी होनी चाहिए।
– मीडिएशन सेंटर जैसी वैकल्पिक न्यायिक व्यवस्था की भी बेहद जरूरत है।
– निचली अदालतों की गुणवत्ता और उनकी कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए न्यायिक अधिकारियों को समय समय पर प्रशिक्षित करना बेहद जरुरी है।
–  विजय दिवस की वर्षगांठ पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं और सैनिकों को नमन।
*योेगी मुख्यमंत्री के डर से बिगड़ गया नौकरशाहों के मुंह का जायका*
लखनऊ 16 दिसंबर 2017। ….मुख्यमंत्री के ख़ौफ की वजह से इस बार कई नौकरशाहों के मुंह का जायका ही बिगड़ गया। पहली बार ऐसा हुआ, जब IAS मीट के मैन्यु से नान वेज डिश मौजूद ही नहीं था। दरअसल गुरूवार को लखनऊ में आईएएस सेवा सप्ताह हर साल की तरह मनाया गया। लेकिन इस बार कार्यक्रम में परोसे गये मैन्यु में काफी बदलाव था…इस मैन्यु में मांसाहारी खाना नहीं था। माना जा रहा है कि ऐसा  साधु-राजनेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से किया गया।  उत्तर प्रदेश की राजधानी में भारतीय प्रशासकीय सेवा सप्ताह समारोह में दोपहर और रात के भोजन में मांसाहारी व्यंजन नहीं परोसे गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि यह बदलाव शाकाहार पसंद करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ‘पसंद और नापसंद’ को ध्यान में रखकर किया गया है।
यह पहली बार हुआ है कि भारतीय प्रशासकीय सेवा सप्ताह समारोह में मछली, मटन और चिकन नहीं परोसा गया। निराश अधिकारी ने बताया कि राज भवन में राज्यपाल राम नाईक द्वारा आयोजित 2016 आईएएस सप्ताह समारोह में अवध का मांसाहारी खाना परोसा गया था। हालांकि, इस बार नौकरशाहों को यह सब नहीं मिला।इससे पहले, उन सभी समारोह में मांसाहारी खाना परोसा गया, जहां सरकार या राज्य के प्रमुख मौजूद थे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव या उनके पूर्ववर्तियों को मांसाहारी खाना पंसद था। आईएएस सप्ताह समारोह 2007 से 2012 के बीच सालाना आयोजित हुई, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने इसे नियमित कार्यक्रम से अलग आयोजित कराया। इस सप्ताह समारोह को हर वर्ष बहुत धूमधाम से बनाया जाता है। इस दिन उप्र कैडर के आईएएस अधिकारी पत्नियों के साथ नाचते-गाते हैं। अखिलेश राज के दौरान आईएएस एकादश और राजनेताओं के बीच हुए क्रिकेट मैचों को भी राष्ट्रीय मीडिया द्वारा कवर किया जाता था।लेकिन इस बार योगी राज ने यह सुनिश्चित किया है कि समारोह में केवल शाकाहारी खाना ही परोसा जाए। इस समारोह में इस साल शाही कोप्ता, दाल ,मखनी पनीर टिक्का, फ्राइड राइस, हांडी पनीरस, गुलाब जामुन और गाजर का हलवा परोसा गया।
*ट्रिपल तलाक में नये कानून पर भड़के ओवैसी, कानून मंत्री को लिखा खत*
नई दिल्ली। तीन तलाक के खिलाफ मोदी सरकार ने प्रस्तावित कानून के मसौदे को मंजूरी दे दी है, जिसमें एक बार में तीन तलाक बोलने को गैरकानूनी बताते हुए ऐसे करने वालों को सजा का प्रावधान रखा गया है। सरकार के इस कदम का विरोध भी किया जा रहा है। ऑल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का विरोध किया है।
तीन तलाकओवैसी ने बिल को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी की मुखालफत करते हुए कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को खत भी लिखा है। इस खत में उन्होंने सरकार के इस कदम को अफसोसजनक बताते हुए उस पर जेंडर जस्टिस के नाम पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया।ओवैसी ने ये भी कहा कि सरकार को इस कानून के संबंध में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से राय मशविरा कर उनके विचार जानने चाहिए।
बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को इस बिल पर मुहर लगाई, जिसके बाद संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में विधेयक को पेश किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसकी पुष्टि की है कि ‘मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक’ को मंजूरी दे दी गई है, लेकिन ब्यौरा देने से इनकार किया क्योंकि संसद का सत्र चल रहा है।
🌠BREAKING NEWS*
*2019 के लोकसभा में समाजवादी टिकट के दौड़ में भोजपुरिया फिल्म स्टार निरहुआ*
गाजीपुर। भोजपुरियां फिल्‍म स्‍टार व यश भारती पुरस्‍कार से सम्‍मानित दिनेश लाल यादव निरहुआ भी 2019 के लोकसभा में समाजवादी टिकट लेने के रेस में तेजी से दौड़ रहें है। निरहुआ के दौड़ से टिकट के लिए लाइन में लगे उनके विरोधी काफी परेशान दिख रहें है। गाजीपुर लोकसभा में सबसे ज्‍यादा यादव लगभग पांच लाख मतदाता है। दिनेश लाल यादव निरहुआ के समर्थक पार्टी के हाईकमान को यह समझा रहें कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी मनोज तिवारी को भाजपा का टिकट देकर सांसद बना दिया और उनका पूरा राजनैतिक लाभ वह दिल्‍ली सहित पूरे उत्‍तर प्रदेश और मुम्‍बई-बिहार में ले रहें है। इसी तरह वर्तमान समय में दिनेश लाल यादव भोजपुरिया फिल्‍म के सुपरस्‍टार है और ग्‍लेमर का जादू पूर्वांचल सहित पूरे देश में भोजपूरी समाज के लोगो में है। पूर्वांचल के लोगो में दिनेश लाल निरहुआ का गाना और अभिनय युवाओं में काफी लोकप्रिय है।
-70 साल से जनता को गुमराह कर रही ब्यूरोक्रेसी : हाईकोर्ट
  
उत्तर प्रदेश | 16 दिसम्बर 2017 
इलाहाबाद, 16 दिसंबर (एएनएस)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदश जनहित गारंटी अधिनियम 2011 लागू करने में अधिकारियों की हीलाहवाली व उलझाने वाली प्रक्रिया अपनाने पर नाराजगी जताई है। साथ ही कि 70 साल से व्यूरोक्रेसी जनता को गुमराह कर रही है। भ्रष्टाचार पर नियंत्रण वाले कानूनों को इतना उलझा दिया जाता है ताकि भ्रष्ट अधिकारियों की जवाबदेही तय न हो सके।
कोर्ट ने कहा लोग क़ानूनी प्रक्रिया में उलझने की बजाय सुविधा शुल्क देना मजबूरी समझेंगे। ऐसे में सरकार भ्रष्टाचार पर अंकुश कैसे लगाएगी, समझ से परे है। न्यायमूर्ति एसपी केशरवानी 19 साल से संघर्ष कर रही दुलारी देवी की याचिका की सुनवाई कर रहे ने कहा कि यदि आय प्रमाण पत्र लेना हो तो आवेदन दो दिन में तय करने का नियम है। यदि इसका आवेदन तय नहीं होता तो वह स्वयं निरस्त समझी जाएगी। इसके खिलाफ प्रथम अपील होगी। इससे संतुष्ट न होने पर द्वितीय अपील होगी।
उसके बाद लापरवाह अधिकारी पर पेनाल्टी लगाई जा सकेगी। इसके लिए सभी विभागों में अपीलीय अधिकरण गठित होना है लेकिन कई साल बीत जाने के बाद भी अधिकरण गठित नहीं किया गया। अधिकारी की जवाबदेही तय करने के लिए लंबी क़ानूनी लड़ाई में उलझाने के नियम बनाए जा रहे हैं। कोर्ट ने कहा कि आरटीआई एक्ट के स्प्ष्ट नियम के कारण ही वह प्रभावी साबित हो रही है।ऐसे में जनहित गारंटी अधिनियम को लागू करने के नियम स्पष्ट व निश्चित होने चाहिए ताकि भ्रष्ट व लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई हो सके।
-रायबरेली से सोनिया गांधी ही लड़ेंगी चुनाव-प्रियंका गांधी*
 
  
राष्ट्रीय | 16 दिसम्बर 2017 नई दिल्ली, 16 दिसंबर (एएनएस)। प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को सोनिया गांधी के राजनीति से रिटायर होने की आशंकाओं पर विराम लगाते हुए कहा कि उनकी मां (सोनिया गांधी) 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ेंगी। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 2019 में रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी? उन्होंने कहा, “मेरे चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं है, मेरी मां रायबरेली से चुनाव लड़ेंगी।” प्रियंका ने यह टिप्पणी सोनिया गांधी द्वारा शुक्रवार को रिटायर होने वाला बयान दिए जाने के बाद की है। पूर्व पार्टी अध्यक्ष के बयान के बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे, जिसके बाद पार्टी ने स्पष्ट किया कि वह केवल पार्टी अध्यक्ष पद से रिटायर हुई हैं, न कि राजनीति से। एक अन्य सवाल के जवाब में प्रियंका ने कहा, “अब तक मैंने जितनी भी महिलाओं को देखा है, उनमें मेरी मां सबसे बहादुर महिला हैं। उन्होंने बहुत सारी परेशानियों का सामना किया है।” राहुल गांधी के पाटीर् अध्यक्ष बनने पर उन्होंने कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है।” प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ इस समारोह में उपस्थित थीं, जहां राहुल गांधी ने औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का कार्यभार संभाला।
ममता सिंह
चीफ बयूरो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.