📺📺📺Breaking news 📺📺📺📺

*🌠BREAKING NEWS*

*विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 14 से,18 को पेश होगा अनुपूरक बजट*

लखनऊ- विधानमंडल के 14 दिसंबर से आरंभ शीतकालीन सत्र के कार्यक्रम तय हो गए है। 22 दिसंबर तक चलने वाले सत्र में 18 दिसंबर को सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी।
प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 14 दिसंबर को अध्यादेशों व नियमों और अधिसूचनाएं पटल पर रखने के साथ विधेयकों का पुर:स्थापन होगा। 15 को विधायी कार्य व आधा दिन असरकारी दिवस होगा। 16 और 17 दिसंबर को बैठक न होगी। इसके बाद 18 दिसंबर को 12.20 बजे वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए अनुपूरक अनुदानों का प्रस्तुतिकरण किया जाएगा। 19 दिसंबर को अनुपूरक अनुदान पर चर्चा, विचार करने के साथ पारण किया जाएगा। 20, 21 और 22 दिसंबर को विधायी कार्य होंगे।
*विधानपरिषद मेंं अनुपूरक बजट 20 को पारित होगा :* विधानपरिषद में 14 दिसंबर को अधिसूचना, अध्यादेश व विधेयकों को पटल पर रखा जाएगा। 15 को विधायीकार्य के बाद 16-17 दिसंबर को बैठक न होगी। 18 दिसंबर को अनुपूरक बजट प्रस्तुत होगा और 19 दिसंबर को विधायी कार्य निपटेंगे। 20 दिसंबर को अनुपूरक पर सामान्य चर्चा के बाद पारण किया जाएगा। 21 दिसंबर को आधा दिन विधायी कार्य और आधा दिन असरकारी दिवस होगा। 22 दिसंबर को विधायी कार्य के अलावा अन्य कार्य निपटाए जाएंगे।
Namo TV
Mamta singh
Up Chief beuro

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.