11 December, 2017 12:03
गुजरात में कांग्रेस अब कश्मीर की आजादी की वकालत करने वाले सलमान निजामी के चक्कर में उलझी। राहुल और मनमोहन सिंह के साथ प्रचार में जुटे हैं सलमान।
====
9 दिसम्बर को गुजरात की 182 सीटों में से 89 पर मतदान हो गया, लेकिन अभी भी शेष सीटों पर घमासान मचा हुआ है पीएम नरेन्द्र मोदी ने 9 दिसम्बर को चुनावी सभाओं में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे सलमान निजामी का मुद्दा पुरजोर तरीके से उठाया। पीएम ने कहा कि जो निजामी आज कांग्रेस के लिए वोट मांग रहे हैं उन्हीं निजामी ने हमारी सेना को बलात्कारी बताया था और खुलेआम कश्मीर की आजादी की वकालत की है। इतना ही नहीं एक अफजल मारोगे तो घर घर से अफजल निकलेगा वाला नारा भी दिया। पीएम ने अपने अंदाज में कहा कि अब ऐसे लोग कांग्रेस के प्रचार में जुटे हैं तो सरकार बनने पर गुजरात की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। निजामी के द्वारा नरेन्द्र मोदी के बाप और मां के बारे में पूछे जाने पर पीएम ने कहा कि मेरे लिए तो मां-बाप भारत देश है। पीएम ने जिस तरह से निजामी का मुद्दा रखा उससे कांग्रेस उलझी नजर आई। मणिशंकर अयर के नीच वाले बयान से कांग्रेस अभी उभर भी नहीं पाई थी कि अब निजामी के बयानों से उलझ गई है। हालांकि कांग्रेस की ओर से कहा गया कि सलमान निजामी पार्टी के प्राथमिक सदस्य भी नहीं हैं, लेकिन मीडिया में राहुल गांधी और मनमोहन सिंह के साथ निजामी के फोटो आ गए। अब कांग्रेस के लिए बचाव करना मुश्किल हो रहा है। कांग्रेस भले ही इंकार करे, लेकिन निजामी सोशल मीडिया पर लगातार कांग्रेस के समर्थन में कैम्पन चला रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस ने नोटबंदी और जीएसटी को लेकर सरकार के खिलाफ जो माहौल खड़ा किया था उस पर मणिशंकर अयर, सलमान निजामी जैसों के कृत्य पानी फेर रहे हैं। कांग्रेस माने या नहीं, लेकिन गुजरात की जनता का नरेन्द्र मोदी से भावनात्मक लगाव है, इसलिए जब मोदी पर कोई व्यक्तिगत हमला होता है तो मोदी भी भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसम्बर को होना है। मोदी को लेकर कांग्रेस को सतर्कता बरतने की जरुरत है।
Namo TV
Mamta singh
Up Chief beuro