8 December, 2017 18:59
कई घरों के चिराग बुझा दिए सरिए से भरे ओवरलोड ट्रकों ने
: सरिए से भरे व ओवरलोड सड़कों पर चलते ट्रक व अन्य वाहनों ने अब तक कई परिवारों के चिराग बुझा दिए हैं और कई लोगों को अपाहिज कर दिया है। लापरवाही के साथ सड़कों पर खड़े किए गए ऐसे ओवरलोड वाहनों के कारण आज कई लोग कोमा में पड़े हैं, जिनका इलाज करवाते उनके परिवारों का सब कुछ बिक चुका है और आज भी वे जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। आम देखा गया है कि सरिए से भरे ट्रकों के पीछे की लाइटें बंद होती हैं और लम्बा सरीया ट्रकों के बाहर लटक रहा होता है और रात के समय वाहन चलाने वाले कार व अन्य वाहन चालकों को यह पता नहीं चलता कि आगे जा रहे ट्रक पर सरिया लोड हुआ है और देखते ही देखते वह सरिया पीछे आ रही कारों व अन्य वाहनों के बीच घुस जाता है, जिससे कई जानें चली जाती हैं।
ऐसे सरिए भरे वाहन डेंजर्स प्रोटैक्शन में आते हैं : बलदेव रंधावा रीजनल ट्रांसटपोर्ट अथॉरिटी
फिरोजपुर के रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बलदेव रंधावा ने संपर्क करने पर बताया कि कोई भी चालक न तो ओवरलोङ्क्षडग कर सकता है और न ही ट्रक की बॉडी से बाहर सरिया निकाल कर ट्रक चला सकता है। उन्होंने बताया कि जिन ट्रकों की बॉडी से बाहर तक सरिया निकला होता है वे डेंजर्स प्रोटैक्शन में आते हैं और उसके लिए ट्रक चालक से 2 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाता है।
कितना होना चाहिए सरिए से भरे ट्रक का वजन
बलदेव रंधावा आर.टी.ए. ने बताया कि 6 टायरों वाले ट्रक का सरिए सहित वजन 16 टन व 2 किं्वटल और 10 टायरों वाले ट्रक का वजन 25 टन से अधिक नहीं होना चाहिए। कानून के अनुसार सरिया ट्रक की बॉडी के अंदर होना चाहिए और अगर सरिया ट्रक की बॉडी के बाहर है तो वह डेंजर्स प्रोटैक्शन है।
ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए: जनिंद्र गोयल
रोटरी क्लब फिरोजपुर शहर के पूर्व प्रधान, व्यापारी और एन.जी.ओ. जतिन्द्र गोयल का मानना है कि ऐसे ओवरलोड सरिए से भरे ट्रक चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसे सरिए से भरे ट्रक चालक रात के समय सड़क के किनारे ट्रक खड़े करके ढाबों पर चाय पीने और खाना खाने लगते हैं, जबकि ट्रक की बॉडी के बाहर से सरिया निकला होता है और राहगीर अपनी गति पर वाहन चलाते ऐसे ट्रकों में जा लगते हैं और सरिया उनके सीने व सिरों को चीर देता है। गोयल ने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के लिए सख्त कानून चाहिए और नैशनल हाईवे पर चलती पैट्रोङ्क्षलग पाॢटयों को चाहिए कि वे ऐसे ट्रक
Namo TV