1 December, 2017 06:57

*यू पी कानपुर*

*कानपुर पत्रकार हत्याकांड: सीएम योगी ने डीजीपी को दिए सख्त निर्देश, शार्प शूटर ने किया था मर्डर*

*एक दैनिक समाचार पत्र में कानपुर की बिल्हौर तहसील क्षेत्र के संवाददाता नवीन गुप्ता को अज्ञात हमलावर ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार शाम करीब 5:40 बजे नवीन गुप्ता रामलीला मैदान स्थित अपने कपड़े के शो-रूम पर बैठे थे। वे शोरूम से निकलकर रेलवे लाइन के पास लघुशंका के लिए जा रहे थे तभी घात लगाए बैठे एक बदमाश ने उन्हें गोलियों से भून दिया। इस घटना से कस्बे में दहशत फैल गई। घटना के बाद एसपी ग्रामीण समेत आला पुलिस अधिकारी मौके पहुंचे। पत्रकार हत्या के मामले में यूपी सरकार ने तुरंत एक्शन लिया है। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में हुई पत्रकार नवीन की हत्या के मामले में DGP को दिए जांच पर निगरानी रखने के कड़े निर्देश।*
कस्बे के छोटी बाजार जयप्रकाश नगर मोहल्ला निवासी नवीन गुप्ता (35) बीते करीब 15 वर्षों से क्षेत्र में पत्रकारिता कर रहे थे। वर्तमान में वह एक प्रतिष्ठित हिंदी दैनिक के संवाददाता थे। गुरुवार शाम नवीन अपने कपड़े के शो-रूम से निकलकर रेलवे लाइन की ओर चले, तभी पहले से घात लगाए खड़ा एक शार्प शूटर बलराम नगर की ओर से नवीन गुप्ता के पास पहुंचा। जब तक नवीन गुप्ता कुछ समझ पाते, उसने ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। पेट में गोली लगते ही नवीन मौके पर ही गिर पड़े।
*नवीन के गिरते ही शूटर ने एक गोली सीने पर और तीन गोलियां उनके सिर पर दाग दीं और रेलवे लाइन की ओर भाग गया। एकाएक गोली चलने से लोग इधर-उधर भागने लगे। घटनास्थल के समीप ही नवीन के छोटे भाई नितिन पूरा नजारा देखकर सन्न रह गए। आनन-फानन नवीन को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।* एसपी ग्रामीण जयप्रकाश सिंह ने बताया कि बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र की सभी सीमाएं सील कर दी गईं। जनपद की सीमाओं पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। फोरेंसिक टीम और डाग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया है
*किसी से नहीं थी नवीन की रंजिश*
कस्बे की नगर पालिका मार्केट में पत्रकार नवीन गुप्ता और उनके भाई नितिन गुप्ता की दुकान आसपास ही हैं। घटना से पांच मिनट पहले ही उनकी पत्नी गुड़िया कपड़े के शोरूम से अपने घर गईं थीं। नवीन के भाई नितिन गुप्ता पर दहेज उत्पीड़न का मामला कई वर्ष पहले हुआ था, लेकिन वह भी समाप्त हो गया है। बताया गया है कि शिवराजपुर में एक सर्राफ से बीते वर्ष में कुछ विवाद जरूर हुआ था जिसकी रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।

परिजनों के मुताबिक नवीन गुप्ता की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। कुछ वर्ष पहले उन्होंने नगर पालिका बिल्हौर में कुछ कार्य जरूर कराया था, उसमें भी उनका किसी से कोई विवाद नहीं हुआ था। नवीन के कपड़े के शोरूम को लेकर पैसे के किसी विवाद से परिजनों ने साफ इंकार किया। बिल्हौर कोतवाली इंसपेक्टर रमेश चंद्र पांडे ने बताया कि नवीन गुप्ता से उनका रोज का मिलना-जुलना था। कभी जानलेवा रंजिश का कोई जिक्र ही उन्होंने नहीं किया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुबोध जायसवाल ने बताया कि नवीन गुप्ता घटना से मात्र 20 मिनट पहले मतगणना स्थल पर उनसे रिपोर्ट कवर करके गए थे। जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच कराने के लिए कानपुर से विशेषज्ञों को बुलाया गया है।

परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा
बिल्हौर। खुश मिजाज नवीन गुप्ता की गोली मारकर हत्या होने की सूचना के बाद पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। नवीन की पत्नी गुड़िया और बड़े पुत्र देवांक का रो-रोकर बुरा हाल था। मां दीपिका गुप्ता और पिता प्रवेश गुप्ता व भाई छोटा भाई नितिन गुप्ता का रो-रोकर बुरा हाल है। क्षेत्र के सैकड़ों लोगों का घटनास्थल और सीएचसी बिल्हौर पहुंचने का तांता देर रात तक लगा रहा।

नवीन गुप्ता के घर में मां दीपिका गुप्ता, पिता प्रवेश गुप्ता, पत्नी गुड़िया, दो पुत्र देवांक और युवांक, भाई नितिन गुप्ता, नितिन की पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। पिता प्रवेश गुप्ता के मार्गदर्शन में नवीन और नितिन की अलग-अलग क्रमश कपड़े और जनरल स्टोर की दुकान हैं। पिता प्रवेश चंद्र करीब 20 वर्षों से साइकिल की दुकान किए हुए हैं। नवीन गुप्ता ने अभी करीब छह माह पहले ही कपड़े का शोरूम खोला था। वह सारा माल दिल्ली के मार्केट से लाते थे।
छावनी बनी नगर पालिका मार्केट
बिल्हौर। पत्रकार की हत्या के बाद कस्बे में भारी फोर्स की तैनाती की गई। जनपद के सभी प्रमुख समाचार पत्रों, मीडिया से जुड़े पत्रकारों सहित अधिवक्ता, जनप्रतिनिधियों ने घटना की कड़ी निंदा की है। नगर पालिका की मतगणना से पहले पुलिस अधिकारी पूरे मामले के बाद कई तरह की आशंकाओं को देखते हुए पूरे नगर में भारी तादाद में पुलिस बल की तैनाती के निर्देश देते रहे।
नमो tv
ममता सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.