U P से बिग ब्रेकिंग

-उत्तरप्रदेश निकाय चुनावों में भाजपा का परचम लहराना तय,अनेको स्थानों पर evm की खराबी व वोटर्स का नाम मतदाता लिस्ट से कटे होने एवं विरोध करने पर पुलिस के लाठीचार्ज और मतदाताओं द्वारा कई स्थानों पर मतदान का बहिष्कार करने की पुख्ता सबूतों के साथ की गई बातों के बाद अब औपचारिक रिजल्ट का समय,शुरुआती रुझानों में भाजपा 6 स्थानों पर आगे,बसपा व समाजवादी पार्टी हर जगहं पीछे,निकाय चुनावों में भाजपा का बसपा व सपा से ही है मुख्य मुकाबला, संगठन न होने की वजह से अधिकतर स्थानों पर कांग्रेस की तरफ से खानापूर्ति को खड़े किए गए हैं उम्मीदवार,हर जगहं पर रहेंगे चौथे नंबर पर,आगामी चुनावों हेतु बसपा व सपा के बीच गठबंधन भी तय करेंगे निकाय चुनाव के नतीजे।वोट शेयरिंग पर भी रहेगी सबकी नजर, भाजपा के लिए यूपी चुनाव के नतीजों से गुजरात मे माहौल बनाने का बड़ा मौका,इसलिए गुजरात चुनाव से ठीक पहले करवाये गए उत्तरप्रदेश के निकाय चुनाव*💐💐💐💐💐💐💐
ब्रकिंग न्यूज़:-
शाहजहाँपुर मतगणना खुली धांधली मतगणना में भारी गडबडी का अनदेशा मीडिया को अन्दर जाने से किया मना जिलाधिकारी ने मीडिया कि बात सुनने से किया मना
💐💐💐💐💐💐💐💐💐
*ब्रेकिंग नाउ-उत्तरप्रदेश निकाय चुनाव 13 में भाजपा आगे,समाजवादी पार्टी,बसपा व कांग्रेस 1-1-1 सीट पर आगे*💐💐💐 #UPKaExitPoll : मुरादाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी 1000 वोटों से आगे💐💐💐💐💐💐💐
#UPCivicPollsResult #UPCivicPoll2017 फिरोजाबाद में बीजेपी की पायल राठौर आगे,4,700 वोटो से आगे है पायल राठौर💐💐💐💐💐💐👌👌 #योगीकीपहलीपरीक्षा | नगर निगम चुनाव के रुझानों में एक और उलटफेर, मथुरा में कांग्रेस के मोहन सिंह आगे चल रहे हैं💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐 #UPCivicPoll2017 वाराणसी-नगर पंचायत गंगापुर गांधी नगर वार्ड से samajwadiparty प्रत्याशी जीतीं,वार्ड नंबर 2 आजाद नगर सेINCIndia के प्रमोद कुमार जीते💐💐💐💐
*आप सभी की जानकारी के लिए सही ट्रेंड 10 बजे तक आएगा,यूपी के वरिष्ठ पत्रकारों के भाजपा द्वारा की गई मेहनत रंग लाएगी,भाजपा के प्रचार हेतु जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर सभी मंत्री व 300 से ज्यादा विधायक एवं सांसद दिन रात एक किये रहे वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने इन चुनावों में एक भी सभा तक नही की,ऐसे ही अखिलेश यादव भी चुनाव प्रचार से दूर रहे जबकि कांग्रेस सभी सीट्स पर लड़ने वाले उम्मीदवार तक नही खड़े कर पाई और न ही सभी ने कोई गठबंधन किया,ऐसे में नतीजे सर्वविदित हैं,और निश्चित तौर पर भाजपा के पूरी तरहं से न केवल पक्ष में आएंगे बल्कि अधिकतर सीट्स पर उसकी एकतरफा जीत होगी,सिर्फ एक या दो सीट पर ही कुछ मुकाबले की स्तिथि थी* 💐💐💐💐💐💐💐

*नगर परिषद द्वारा दिये गये निर्देश*
*पालना ना करने पर की जायेंगी कारवाही*

👉🏻 *घर में रखेँ 2 कूड़ेदान ! एक नीले रँग का गीले कचरे के लिये दूसरा हरे रँग का सूखे कचरे के लिये*

👉🏻 *जल्द ही आपके घर में आपका टोइलेट व दो रँग के कूड़ेदान का निरीक्षण करने आयेगी टीम*

*कूड़ा लेने निरँतर आयेंगी जल्द ही आपके द्वार रेहड़ी! 2 रँगोँ के कूड़ेदान लिये*

*अपने शहर की स्वच्छता में सहयोग करे*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.