अब तक की खास खबरें नमो tv पर

अब तक की बड़ी ख़बरें…..

➡ यूपी: निकाय चुनाव का कल आएगा रिजल्ट, कल सुबह 8 बजे से शुरू होगी काउंटिंग, 16 नगर निगम, 635 निकायों, 11995 वार्डों का भी कल आएगा रिजल्ट, भारत समाचार पर सबसे तेज रिजल्ट , नगर पालिका, नगर पंचायत के रिजल्ट कल।

➡ दिल्ली: कैबिनेट की बैठक समाप्त, कैबिनेट की बैठक में हुआ फैसला, भारत और इटली के बीच एमओयू हुआ साइन, कृषि के क्षेत्र में आपसी सहयोग पर बनी सहमति, 2008 के समझौते को नए सिरे से साइन किया गया, समझौते के तहत दोनों देश सहयोग करेंगे, कृषि क्षेत्र और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री के लिए सहयोग, तकनीकी योजनाओं को आदान प्रदान करेंगे।

➡ कानपुर : पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने पत्रकार को 5 गोलियां मारी, बिल्हौर मतगणना केंद्र के पास की हत्या, बिल्हौर के नगर पालिका के पास की घटना, बेखौफ बदमाशों ने पत्रकार की हत्या की। ‘

➡ लखनऊ: 3 आईएएस अफसरों की फेयरवेल पार्टी हुई, मुख्य सचिव ने फेयरवेल पार्टी दी, आरडी पॉलीवाल, SN श्रीवास्तव का फेयरवेल, गृह सचिव मणिप्रसाद मिश्रा भी रिटायर हुए।

➡ लखनऊ: दो दिवसीय दौरे पर कल आएंगे गृहमंत्री राजनाथ सिंह, कल शाम 7 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे गृहमंत्री, शादी समारोह में शामिल होंगे गृहमंत्री राजनाथ, 2 दिसम्बर को लखनऊ से गुजरात होंगे रवाना।

➡ लखनऊ: कानपुर में पत्रकार की हत्या का मामला, एडीजी एलओ आनंद कुमार का बयान- डीएम, एसपी मौके पर हैं, हत्याकांड का जल्द होगा खुलासा, हत्या का लिंकअप मिल चुका है, अपराधी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में।

➡ लखनऊ: कानपुर में पत्रकार की हत्या का मामला, सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया, पत्रकार की हत्या पर सीएम ने संवेदना व्यक्त की, अपराधियों को तत्काल पकड़ा जाए-सीएम योगी, डीजीपी को सीएम योगी ने दिया निर्देश, डीएम-एसएसपी मौके पर निगरानी कर रहे, कानपुर में पत्रकार की हत्या पर सीएम दुखी।

➡ लखनऊ: कल मतगणना के बाद विजय जुलूस पर प्रतिबंध, चुनाव आयोग ने डीएम-एसपी को दिया निर्देश, कानून व्यवस्था खराब होने पर होंगे जिम्मेदार, डीएम-एसपी होंगे अव्यवस्था के जिम्मेदार-आयोग, शांति-पूर्ण मतगणना के लिए निर्देश दिए।

➡ लखनऊ: आवास विकास में कुल 13 कर्मचारी सेवानिवृत्त, विभिन्न खंडों से कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, सहायक लेखाधिकारी, अवर अभियंता सेवानिवृत्त, कनिष्ठ लिपिक समेत कई कर्मचारियों की विदाई।

➡ लखनऊ: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का ट्वीट- बिजली कम, दाम ज्यादा, क्या हुआ 24 घंटे बिजली का वादा, अगला बिल ठंड में गर्मी का एहसास कराएगा।

➡ इलाहाबाद: मथुरा वृंदावन में बढ़ते प्रदूषण पर यमुना नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर याचिका, मुख्य सचिव की रिपोर्ट नहीं संतोषजनक-HC, यमुना के प्रवेश स्थल से मांगी जल की रिपोर्ट, कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को दिया निर्देश, अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज कराने का आदेश, यमुना को प्रदूषित करने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई की मांगी रिपोर्ट, 14 दिसम्बर को होगी मामले की अगली सुनवाई।

➡ इलाहाबाद: प्राइमरी स्कूलों के अध्यापकों की याचिका, संस्कृत महाविद्यालयों से संबद्ध शिक्षकों की याचिका, पेंशन की मांग को लेकर दाखिल हुई है याचिका, पेंशन आदि सेवानिवृत्ति परिलाभ पाने का है अधिकार-HC, कोर्ट ने संयुक्त शिक्षा निदेशक के आदेश को किया रद्द, संयुक्त शिक्षा निदेशक ने पेंशन देने से किया था इंकार, कोर्ट ने आदेश को अवैध और मनमाना पूर्ण करार दिया, 6 माह में परिनियमावली बनाने का दिया निर्देश, 3 माह में सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान करने का निर्देश।

➡ सोनभद्र: पुरी एक्सप्रेस टूटी रेलवे लाइन से गुजरी, समय रहते बड़ा हादसा होते होते बचा,रेलवे विभाग में मचा अफरा तफरी, अधिकारियों ने रेलवे लाइन ठीक कराई, चोपन के अगोरी रेलवे स्टेशन के पास का मामला।

➡ मेरठ: फौजी के लापता बेटे का शव मिला, हत्या करके शव को तालाब में फेंका गया, घर के बाहर खेलते हुए लापता हुआ था बेटा, तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं बच पाई जान, 3 साल के मासूम को नहीं तलाश पाई पुलिस, परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका, थाना सरधना क्षेत्र के खेडा गांव का मामला।

➡ ललितपुर: महरौनी के सिंधवाहा गांव में ट्रैक्टर ट्राली पलटने 4 लोगों की मौत, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, गंभीर घायल जिला अस्पताल रेफर।

➡ मिर्जापुर: खनन,परिवहन में अक्षम 2 फारेस्ट गार्ड निलंबित, विंडम फाल वन क्षेत्र के पास मिली संलिप्तता, टांडा फाल के अनादि राव को भी किया निलंबित, इन की संलिप्तता पर डीएफओ ने की कार्रवाई, आईजी रेंज के निर्देश पर पकड़ा गया था खननकर्ता।

➡ इलाहाबाद: कामायनी एक्सप्रेस में यात्रियों से अवैध वसूली करते जीआरपी ने फर्जी टीटीई को किया गिरफ्तार, यूपी परिवहन निगम में कंडक्टर के पद पर है कार्यरत, मृतक आश्रित कोटे में मिली है नौकरी, जीआरपी मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कर रही तैयारी।

➡ इलाहाबाद: कुम्भ में जल परिवहन से जुड़ेगी संगम नगरी, कुम्भ में क्रूज और स्टीमर की सेवा होगी शुरु, संगम तक स्नान कराने की सुविधा में प्रशासन, छतनाग से कौशाम्भी के लिए होगी क्रूज सेवा, मण्डलायुक्त ने जल परिवहन को बढ़ाने के लिए की बैठक।

➡ नोएडा: नोएडा एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, प्राचीन वस्तुओं के तस्कर श्याम सिंह को किया अरेस्ट, 2 हजार वर्ष पुरानी कलाकृतियां,सिक्के बरामद, हज़ारों साल पुरानी मूर्तियां, वस्तुए भी बरामद, एसटीएफ ने फेस-3 क्षेत्र इलाके से की गिरफ्तारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.