12 साल की लड़की से बलात्कार- चंडीगढ़ पुलिस चलानों में मशगूल

चंडीगढ़ पुलिस चालान काटने का कीर्तिमान बनाने में व्यस्त

बलात्कारियों और अयाशों  से बालिकाएँ त्रस्त 

Report : Parveen Komal
9876442643

धड़ाधड़ चालान काट कर पैसा इकट्ठा करने के लिए जानी जाती और क्राईम कंट्रोल में नाकामी का कलंक झेल रही चंडीगढ़ पुलिस के माथे पर 12 साल की अबोध बच्ची  से दिन दहाड़े छुरा दिखाकर एक बदमाश द्वारा बलात्कार करने जैसे अपराध का धब्बा और लग गया.

इन वारदातों के कारण चंडीगढ़  पुलिस के महिला सुरक्षा के दावे खोखले नजर आ रहे हैं। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के बाद घर लौट रही 8वीं क्लास की छात्रा के साथ एक गुंडे ने रेप कर दिया .  चंडीगढ़ के सेक्टर-23 के चिल्ड्रन पार्क में हुई इस जघन्य वारदात के चलते शहर के लोगों में सहम है इस  घटना के बाद चंडीगढ़ पुलिस के सुरक्षा दावे एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गए हैं। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पीड़िता का सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि आरोपी की उम्र करीब 40 साल है और वो छात्रा को डराकर पार्क में ले गया। वहां पर चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया और फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

आपको बता दें कि पीड़िता गरीब घर से है और आठवीं क्लास में पढ़ती है और स्कूल में हुए स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में भाग लेने गई थी। दुष्कर्म की वारदात स्कूल से महज 50 मीटर दूर चिल्ड्रन पार्क में हुई है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 376, 341, 363 और 506 के तहत मामला दर्ज कर किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है। लोगों का कहना है कि अगर चंडीगढ़ पुलिस चलानों से लोगों में दहशत पैदा करने की बजाए मुजरिमों में दहशत पैदा करके क्राइम कंट्रोल करे तो शहर की बच्चियों को राहत मिल सकती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.