स्वामी ओम गिरफ्तार-क्राइम ब्रांच ने धर दबोचा

Report : Parveen Komal

बिग बॉस  फेम स्वामी ओम महराज उर्फ विनोद झा उर्फ सदाचार बाबा  को चोरी के आरोप में दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंटर स्टेट सेल ने के भजनपुरा से गिरफ्तार किया है। बताते चले कि ओम पर चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने और हथियार रखने जैसे आरोप दर्ज हैं। स्वामी ओम बिग बॉस सीजन के समय विवादों में रहा था । उसने शो के दौरान विवादित बयान देते हुए खुद को भगवान बताया था। साथ ही उसने खुद को पानी में चलने वाला बताया था। इसके अलावा उसने  अपनी वेषभूषा साधना का प्रतिफल करार दिया था। बिग बॉस के अपने सफर के दौरान स्वामी ओम विवादों में घिरे रहे। स्वामी ओम ने उस समय सारी हदें पार कर दी थी जब उन्होंने अपने साथी कंटेस्टेट रोहन मेहरा और बानी पर पेशाब से तर कर दिया था । इसी वजह के चलते उसे बिग बॉस से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। स्वामी ओम को नथु राम गौ‍डसे जयंती के एक कार्यक्रम में चीफ गेस्ट बना कर भी पीटा गया था. उस पर साइकिल चोरी सहित कई दूसरे आपराधिक मामले हैं, जिनकी जांच चल रही है.

सगे भाई ने दर्ज कराया चोरी का केस
इस बाबा पर चोरी, आर्म्स एक्ट, पोटा, झूठे मुकदमे दर्ज कराने का धंधा, मसाज पार्लर की आड़ में ब्लैकमेलिंग और जमीन कब्जा करने का आरोप है. ऐसे करीब आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे ओम जी बाबा पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में दर्ज हो चुके हैं. सबसे ताज्जुब की बात यह कि इसमें से चोरी का मामला ओम जी पर उनके सगे भाई प्रमोद कुमार ने ही दर्ज करवा रखा है. प्रमोद बताते हैं कि वह झूठा, ढोंगी और फरेबी है. जमीन कब्जाना उसका पेशा है.
ओम बाबा पर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साइकिल चोरी करने का मामला दिल्ली पुलिस के लोगी कॉलोनी थाना में दरज  है. इसमें दिल्ली पुलिस ने साकेत कोर्ट में अपनी चार्जशीट भी पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने बाबा को आरोपी मानते हुए उनके खिलाफ 14 अक्तूबर को गैर-जमानती वारंट जारी किया. बाबा को  8 नवंबर को हर हाल में कोर्ट में पेश होना था . पुलिस के अनुसार पिछले साल साकेत की एक अदालत ने विनोदानंद झा उर्फ स्वामी ओम को इस मामले में भगोड़ा घोषित किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.