मोदी ने संसद में कहा – करेंगे और कर के दिखाएंगे

Report : Abhinav Sharma Delhi

नई दिल्‍ली : आज भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ है. आज ही के दिन अंग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी. इस खास मौके पर बुधवार को संसद का विशेष सत्र चल रहा है. अगस्‍त क्रांति पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में अपने संबोधन में कहा कि यह हमारा सौभाग्‍य है कि हमें इस आंदोलन को दोबारा याद करने का मौका मिला. भारत छोड़ो आंदोलन के बारे में नई पी‍ढ़ियों को बताना जरूरी है. युवाओं को इस आंदोलन के बारे में विस्‍तार से जानना चाहिए. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में आगे कहा कि इतिहास की घटनाएं हमें प्रेरणा देती हैं.

पीएम मोदी ने दो संकल्‍प दोहराए

– देश से भ्रष्‍टाचार दूर करेंगे और ऐसा करके रहेंगे.

– हम देश से गरीबी खत्‍म करेंगे और करके रहेंगे.

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जीवन में ऐसी चीजें घुस गई हैं जिनसे लगता ही नहीं कि हम कानून तोड़ रहे हैं. कानून सिर्फ मदद कर सकता है, हमें समाज कर्तव्‍यभाव जगाने की जरूरत है. उन्‍होंने लोगों से अपील की कि हमें देश में एक बार फिर से 1942 जैसा माहौल जगाना होगा. हमें संकल्‍प लेना होगा कि भ्रष्‍टाचार दूर करना होगा. उन्‍होंने आजादी के आंदोलन को याद करते हुए कहा कि 1942 से 1947 तक के आंदोलन ने देश को आजादी दिलाई.दिलाई..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.