CM शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री मोदी से मिले-सौंपा रिपोर्ट कार्ड

रिपोर्ट : सरोज शर्मा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अचानक बुलाया। इस मुलाकात में आज सीएम ने  पीएम को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। कई मुद्दों पर चर्चा हुई। प्रदेश में होने वाली इनवेस्टर समिट को प्रवासी भारतीय दिवस की वजह से नवंबर की जगह जनवरी तक बढ़ा दिया है। नौ जनवरी को आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस को इस बार इंदौर में मनाने पर सहमति दी गई है। महाकाल परिसर के कई निर्माण किए गए हैं जिनका लोकापर्ण भी प्रधानमंत्री मोदी करेंगे और जल्द ही इसकी तारीख तय कर दी जाएगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बीच अचानक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शनिवार को दिल्ली बुलावे पर सीएम की आज मुलाकात हुई। दोनों के बीच चली बैठक में इनवेस्टर समिट को आगे बढ़ा दिया गया है। इनवेस्टर समिट नवंबर महीने में होने वाली थी लेकिन पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस के आसपास इसके आयोजन की सलाह दी। सीएम चौहान ने प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन का मध्य प्रदेश को मौका दिए जाने का आग्रह किया और इसके दो दिन पहले इनवेस्टर समिट इंदौर में किए जाने का प्रस्ताव दिया तो दोनों नेताओं के बीच सहमति हो गई। अब इंदौर में नौ जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा और इसके पहले सात व आठ जनवरी को मध्य प्रदेश की इनवेस्टर समिट इंदौर में होगी।

महाकाल परिसर का पीएम करेंगे लोकार्पण
महाकाल नगरी उज्जैन में महाकाल परिसर में कई नए निर्माण किए गए हैं जिनका प्रधानमंत्री मोदी को लोकार्पण का आमंत्रण दिया गया। सीएम ने बताया कि पीएम मोदी ने इसकी सहमति दे दी है। वहीं, प्रदेश की स्टार्टअप पॉलिसी बनकर तैयार है जिसके बारे में पीएम को जानकारी दी गई। सीएम ने पीएम से इसकी लॉचिंग के लिए समय मांगा तो उन्होंने मई महीने में लॉचिंग का कहा है। इसमें पीएम वर्चुअली जुड़ेंगे।

और गेहूं का निर्यात होगा
सीएम ने मध्य प्रदेश के गेहूं के निर्यात को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के गेहूं की अलग पहचान बन गई है। अभी मध्य प्रदेश में अच्छी पैदावार हुई है और 20 लाख मीट्रिक टन गेहूं एक्सपोर्ट हो सकता है। निर्यात के लिए निर्यातकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बताया। पीएम ने रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सीएम से कहा है। अब मध्य प्रदेश में हर महीने रोजगार दिवस का आयोजन होगा। इसमें दो लाख लोगों को हर महीने रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। प्रदेश में बनाए जा रहे 3800 अमृत सरोवर के बारे में भी पीएम को सीएम ने जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.