श्री काली माता मंदिर के सामने हुई युवक प्रीतपाल सिंह की हत्या की गुत्थी हमने 24 घंटे में सुलझाई- एस एस पी डा: नानक सिंह

रिपोर्ट: रेनू कोमल 9876867003

पंजाब के पटियाला में प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर के सामने हुई युवक प्रीतपाल सिंह की हत्या दो युवकों ने मामूली कहासुनी मे की थी। पुलिस ने 24 घंटे में वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। उनकी पहचान सन्नी और शुभम के तौर पर हुई है। खुलासा हुआ है कि दोनों युवकों की प्रीतपाल के साथ माता मंदिर में माथा टेकने के दौरान कहासुनी हुई थी। इससे पहले ये आपस में एक-दूसरे को नहीं जानते थे। हत्यारोपी युवकों के खिलाफ पहले कोई आपराधिक केस भी दर्ज नहीं है।

बता दें कि बुधवार सुबह तकरीबन 6:30 बजे के आसपास पटियाला शहर के प्रसिद्ध श्री काली माता मंदिर के सामने माल रोड के पास गली में युवक प्रीतपाल (19) को चाकू घोप दिया गया था। चाकू उसके दिल में लगा और अस्पताल में उसकी मौत हो गई। वह घर से नवरात्र के चलते श्री काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए निकला था।

सीसीटीवी से पकड़ में आए हमलावर

पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने गुरुवार को पत्रकारों को जानकारी दी कि प्रीतपाल की हत्या के मामले में एसपी सिटी हरपाल सिंह के नेतृत्व में डीएसपी सिटी अशोक शर्मा और एसएचओ थाना लाहौरी गेट की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच टीम ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और इसमें दो युवकों के बारे में छानबीन की गई। जल्द ही सामने आ गया कि सन्नी और शुभम नाम के दोनों युवकों ने उसकी हत्या की है।

पहले से नहीं जानते थे

पुलिस ने सन्नी और शुभम को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ की गई तो इन्होंने बताया कि प्रीतपाल की तरह ही वे मंदिर में माथा टेकने के लिए जा रहे थे। वे उसको पहले से नहीं जानते थे और न ही कभी मुलाकात हुई थी। इनका आपस में कोई छोटी सी बात को लेकर झगड़ा हो गया और झगड़े के चलते इनकी तरफ से चाकू से वार किया गया। चाकू प्रीतपाल सिंह के दिल में जा लगा।

दोनों पर पहले कोई केस नहीं

SSP ने बताया कि यह दोनों लड़के खुद अट्ठारह, उन्नीस वर्ष के हैं और इनको गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर इनका रिमांड लिया जाएगा। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि इन पर कोई भी कानूनी मामला दर्ज नहीं है। मगर जिस प्रीतपाल का कत्ल हुआ है, उस पर एक चोरी का मामला दर्ज है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.