डॉली मनप्रीत के फैशन ग्रैंड फिनाले में 60 बच्चों ने हिस्सा लिया


बच्चों की वेलफेयर और बेटी बचाओ मुहिम को ध्यान में रखते हुए एैडवीक की ग्रुप फांउडर आदिती सिंगला जिन्होंने मिस एंड मिसेज पटियाला क्वीन 2019 की सफलता के बाद पंजाब किड्स नाइट 2019 प्रोग्राम कराया जिसमें पंजाब लेवल पर बच्चे ने अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने पेश करने और अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए ऑडिशन देते हुए अलग-अलग पड़ाव पार किए । इवेंट मीडिया ऑर्गेनाइज़र मनप्रीत कौर सरना ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि एडविक ग्रुप में मेडम आदिति सिंगला अथवा केशव सिंगला जी के सहयोग से पंजाब किड्स नाइट 2019 मंच के लिए 3 नवंबर को सेमी फिनाले पार करते हुए 60 बच्चे ” द पटियाला क्लब” में ग्रैंड फिनाले के लिए पहुंचे और उन्होंने बेहतरीन अंदाज़ अथवा पोशाकों द्वारा खुद को प्रस्तुत किया।
ग्रैंड फिनाले में मुख्य रूप से मशहूर गायक जी कुश और सरदार परमीत सिंह (मैनेजिंग डायरेक्टर लवली कलर्स) ने पहुंचकर बच्चों को खूबसूरत पुरस्कारों से सम्मानित करते हुए हौंसला अफजाई की । गुरशरन कौर रंधावा (पंजाब स्टेट सोशल वेलफेयर बोर्ड -गवर्मेंट ऑफ इंडिया) ने मुख्य मेहमान के रूप में इस प्रोग्राम की शोभा बढ़ाई। इस फैशन शो को जज करने के लिए मिसेज बरखा दुग्गल (मिस इंडिया यूनिवर्स, मिस इंडिया स्टाइल आइकन, मिसेज चंडीगढ़,फैशन ब्लॉगर, पेज 3 पर्सनालिटी), मिस रिदम सिंह रंधावा( मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया 2019, मिस पंजाब 2017, फेमिना शाइनिंग स्टार 2018, टॉप मॉडल वर्ल्ड वाइड इंडिया 2019), मिस अमन वड़ैच( एमडी अमन फैशन गैलरी एंड डायरेक्टर शाही मुटियार), मिसेज संदीप गरेवाल (कोहिनूर मिसेज वर्ल्ड पंजाबन दुबई 2019), गगनदीप कौर (विनर शाही मुटियार ),मिस लिपिका मित्तल (विनर मिस एंड मिसेज पटियाला क्वीन)मिसेज भावनाप्रीत( विनर मिसेज पटियाला क्वीन 2019) विशेष रुप से पहुंचे। मिसेज राजवीर वर्मा- पंजाब प्रेसिडेंट शिव सेना अथवा शिवसेना सदस्य मिस्टर बिट्टू व मिस्टर गुरप्रीत मुख्य रूप से इस आयोजन में पहुंचे।अमरजीत कौर (फाइनलिस्ट ऑफ मसिज़ पंजाब 2018), मिस्टर पुनीत रॉयल डांस एकेडमी, हन्नी मूटेजा( इवेंट् सपोर्टर) इस मौके विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे। रजत संधि कोरियोग्राफर राजपुरा और उनकी टीम ने इस प्रोग्राम का मुख्य रूप से संचालन किया। रमन सिंघानिया का सहयोग करते हुए कीर्ति तनेजा और साक्षी ने एैडवीक ग्रुप द्वारा किए इस आयोजन की बागडोर संभाली । मशहूर टीवी फिल्म आर्टिस्ट सिंगर अथवा बेहतरीन स्टेज संचालक प्रीतो शौने ने शो की मेज़बानी करते हुए ऑडियंस का लाजवाब मनोरंजन किया।
इस प्रोग्राम में मुख्य रूप से सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में मशहूर पंजाबी गायक आर-नेट पहुंचे और अपने गीतों द्वारा ऑडियंस अथवा बच्चों का मनोरंजन करते हुए 60 बच्चों में से घोषित हुए 6 टाइटल और बाकी बच्चों को सबटाइटल से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।एडविक ग्रुप इसी तरह आगे भी प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रमों द्वारा समाज में अपना योगदान लेकर प्रस्तुत होता रहेगा।