सलमान खान को 5 साल की जेल – बाकी शक के लाभ में बरी


जोधपुर: काले हिरण के शिकार के करीब 20 साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान खान को दोषी करार दिया गया है और 5 साल की सजा सुुनाई गई है और 10 हजार रुपये जुर्माना किया गया है जबकि अन्य आरोपियों में शामिल तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम बरी कर दिए गए हैं। इस मामले में सलमान के अलावा सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी थे। इससे पहले सैफ, सोनाली बेंद्रे और नीलम के वकील ने कहा था कि दोषी पाए जाने पर सभी को बराबर सजा होगी।