खबरों में खबर अब तक
NEWS-भाजपा न आरक्षण खत्म करेगी न किसी को ऐसा करने देगी: शाह
राष्ट्रीय | 04 अप्रैल 2018 भवानीपटना (ओडिशा), 04 अप्रैल भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि केंद्र सरकार शिक्षा और नौकरियों में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदायों के लिये आरक्षण की नीति को न तो रद्द करेगी और न ही किसी को ऐसा करने देगी। यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा, आरक्षण नीति को “कोई भी बदलने की हिम्मत नहीं कर सकता जैसा कि संविधान में बीआर अंबेडकर ने तय किया है।“ विभिन्न दलित संगठनों द्वारा एससी-एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम को कथित रूप से कमजोर करने के खिलाफ आयोजित राष्ट्रव्यापी बंद के दौरान हुई हिंसा में करीब एक दर्जन लोगों की मौत के लिये शाह ने कांग्रेस और विपक्षी दलों को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा, “बंद का आह्वान क्यों किया गया जब प्रधानमंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया था कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ सरकार पुनर्विचार याचिका दायर करेगी। बंद के दौरान दस लोग मारे गए। कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल इन दस लोगों की मौत के लिये जिम्मेदार हैं।’’
मीडिया और सोशल मीडिया में भाजपा के आरक्षण वापस लेने संबंधी “भ्रामक प्रचार अभियान’’ चलाये जाने का आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, “मैं इस जनसभा में इतने लोगों की उपस्थिति में यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि भाजपा आरक्षण वापस नहीं लेने जा रही और न ही वह किसी को ऐसा करने की इजाजत देगी।’’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उद्धृत करते हुये भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “भारत के संविधान में हमारा पूर्ण विश्वास है। बीआर अंबेडकर द्वारा संविधान में तय आरक्षण नीति में जरा सा भी बदलाव नहीं होगा। कोई इसे बदलने की हिम्मत नहीं कर सकता। भाजपा किसी को आरक्षण नीति में बदलाव की इजाजत भी नहीं देगी।’’
NEWS-एक उम्मीदवार एक सीट : चुनाव आयोग ने याचिका का किया समर्थन*
राष्ट्रीय | 04 अप्रैल 2018 नयी दिल्ली, 04 अप्रैल (एएनएस)। निर्वाचन आयोग ने एक उम्मीदवार के दो सीटों से चुनाव लड़ने की अनुमति संबंधी प्रावधानों के खिलाफ याचिका का जहां उच्चतम न्यायालय में आज समर्थन किया, वहीं शीर्ष अदालत ने इस मामले में केंद्र सरकार के सर्वोच्च विधि अधिकारी ‘एटर्नी जनरल’ से इस बाबत अपनी राय देने को कहा है।
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति ए एम खानविलकर और न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने भारतीय जनता पार्टी के नेता अश्विनी कुमार उपाध्याय की याचिका की सुनवाई के दौरान कहा, “हमने एटर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल से इस मामले में सहयोग मांगा है। उन्होंने सहयोग के लिए सहमति जतायी है, लेकिन याचिका के जवाब के लिए कुछ समय मांगा है।”
न्यायमूर्ति मिश्रा ने श्री वेणुगोपाल का अनुरोध स्वीकार करते हुए कहा, “समय दिया जाता है। मामले को अगली सुनवाई के लिए जुलाई के पहले सप्ताह में सूचीबद्ध किया जाये।”
इस बीच निर्वाचन आयोग ने हलफनामा दायर करके याचिकाकर्ता की उस दलील का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि एक उम्मीदवार के एक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने संबंधी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान अनुचित हैं और इसे खत्म किया जाना चाहिए।
आयोग ने अपने हलफनामे में कहा है कि उम्मीदवारों को एक से अधिक सीटों से चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए, क्योंकि इससे सरकारी राजस्व पर अनावश्यक बोझ बढ़ता है।
हलफनामा में आयोग ने यह भी कहा है कि यदि कोई उम्मीदवार दोनों सीट जीतने के बाद एक सीट खाली करता है तो उससे दूसरे सीट के उपचुनाव पर आने वाला खर्च वसूला जाना चाहिए।
NEWS-एक्स.वे, स्टेट हाईवे के किनारे पांच कि.मी. तक पड़ने वाले सभी गांव हाइवे से जुड़ेंगे*
उत्तर प्रदेश | 04 अप्रैल 2018 लखनऊ, 04 अप्रैल (एएनएस)। उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से कहा है कि निर्माणाधीन और भविष्य में बनने वाले एक्प्रेस-वे, स्टेट हाई-वे और अन्य चौड़ी सड़कों से पांच किमी की दूरी पर पड़ने वाले सभी गांव और मजरे हाई-वे से पक्की सड़क द्वारा जोड़े जाएं। उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर मुख्यालय स्तर पर व्हाट्स एप मोबाईल नं0-7991995566 जारी करते हुए कहा कि इस व्हाट्स एप नम्बर पर जनसामान्य सड़कों से जुड़ी सूचनाए पहुंचा सकते हैं।उन्होंने सड़कों को जोड़ने कार्य योजना शीध्र तैयार कर प्रस्तुत कर कार्य शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीणों को इसका भरपूर लाभ मिल सके। यह निर्देश श्री मौर्य ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश भर से आए समस्त मुख्य अभियन्ताओं को दिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास अधिक से अधिक गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़कर ग्राम वासियों को सुगम यातायात सुलभ कराना है। श्री मौर्य ने इस अवसर पर सभी विभागों के मार्गों की रोड डायरेक्ट्री तैयार करने के निर्देश दिए और कहा कि इसमें विधान सभा क्षेत्र का नाम भी प्रदर्शित किया जाए।बारिश शुरू होने से पहले सभी पुलों का निरीक्षण कर मानक व्यवस्था लागू होउपमुख्यमंत्री ने घाघरा पुल में आई खराबी का संज्ञान लेते हुए सेतु निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा ऋतु से पूर्व समस्त पुलों के निरीक्षण के लिए मानक व्यवस्था लागू करें ताकि प्रदेश के समस्त पुलों का अनुरक्षण एवं सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही डेडीकेटेड फ्रन्ट कारीडोर के तहत पड़ने वाले अन्डर पास और सेतुओं तथा अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के निर्माण के ल��
उत्तर प्रदेश | 04 अप्रैल 2018 लखनऊ, 04 अप्रैल (एएनएस)। उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के 25 जिलों में गंगा के किनारे पड़ने वाले सभी 1625 गांवों में गंगा सेवा समिति गठित करेगी। यह समितियां गंगा हरितिमा अभियान के तहत इन गांवों में समुचित हरियाली और स्वच्छता बनाए रखने के लिए काम करेंगी। इन समितियों के कामकाज की मानीटरिंग पंचायती राज विभाग द्वारा की जाएगी।इस सम्बंध में अपर मुख्य सचिव चंचल तिवारी ने बुधवार को एक शासनादेश जारी किया है। इस आदेश के अनुसार इस गंगा सेवा समिति का अध्यक्ष गंगा के किनारे के इन गांवों के ग्राम प्रधान होंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायत सचिव सदस्य सचिव होंगे।साथ ही स्थानीय लेखपाल, जिलाधिकारी द्वारा नामित सरकारी विभागों के दो कर्मचारी, जिलाधिकारी नामित महिला स्वयं सहायता समूह का एक प्रतिनिधि और जिलाधिकारी द्वारा नामित उस गांव की किसी संस्था का एक प्रतिनिधि या सामाजिक कार्यकर्ता को इस गंगा सेवा समिति का सदस्य बनाया जाएगा।
*शाम 8 बजे की बड़ी ख़बरें..*
➡दिल्ली- चंद्रबाबू नायडू विपक्षी नेताओं से कर रहें मुलाकात, दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से की मुलाकात, तारिक अनवर, शरद पवार से भी मिले नायडू, 3 बजे प्रेसवार्ता कर सकते हैं चंद्रबाबू नायडू।
➡दिल्ली- CBSE पेपर लीक मामले में बड़ी खबर, पेपर लीक मामले में सभी याचिका खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं खारिज की।
➡दिल्ली- एक से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का मामला, चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में किया समर्थन, चुनाव लड़ने से रोकने की मांग का समर्थन किया, कानून में बदलाव होना चाहिए – चुनाव आयोग, जीतने पर सीट छोड़ना मतदाता से अन्याय-EC, सरकारी खजाने पर बोझ पड़ता है – आयोग, ‘सीट खाली होने से चुनाव का खर्च वसूला जाए’।
➡दिल्ली- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, लालू जी का हालचाल लेने गया था-अखिलेश, स्वास्थ ठीक रहेगा तभी राजनीति होगी-अखिलेश, आशा करते हैं लालू जी जल्द ठीक होंगे-अखिलेश, मेरी चंद्रबाबू नायडू से बात नहीं हुई- अखिलेश, ‘समाज नाराज ना हो यह सरकार की जिम्मेदारी’, ‘महिला ने न्याय के लिए आत्मदाह कर लिया’, सुप्रीम कोर्ट सभी पहलुओं को देखता है-अखिलेश, लालू जी से कोई राजनीतिक बात नहीं-अखिलेश।
➡लखनऊ- यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन ने बुलाई बैठक, मांगों को लेकर 10 अप्रैल को करेंगे चक्का जाम, आंदोलन को लेकर बुलाई चारबाग डिपो में बैठक, रोडवेज के तमाम नेता, कर्मचारी बैठक में मौजूद।
➡लखनऊ- प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी दिल्ली गए, अमौसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए हुए रवाना, UP के प्रमुख सचिव पर्यटन भी हैं अवनीश, केंद्र सरकार के पर्यटन की बैठक में होंगे शामिल, परिवहन भवन में सारनाथ SIL शो की है बैठक, ASI मुख्यालय तिलक मार्ग की बैठक में जाएंगे, महानिदेशक ASI के साथ NOC को लेकर बैठक, केंद्र सरकार के कई अफसरों से मुलाकात करेंगे।
➡लखनऊ- 6 अप्रैल को जीव जन्तु एवं गो कल्याण संगोष्ठी, जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के चेयरमैन शामिल होंगे, एसपी गुप्ता के 6 अप्रैल को लखनऊ का आगमन, यूनाइटेड फाउण्डेशन की ओर से संगोष्ठी,प्रेस वार्ता, जियामऊ के विश्व संवाद केन्द में होगी संगोष्ठी।
➡लखनऊ- डीजीपी ने सभी रेंज आईजी को आज बुलाया, पुलिस वीक में रेज के आईजी होंगे शामिल, कानून-व्यवस्था को लेकर डीजीपी करेंगे बात, रिटायर्ड अफसरों की समस्या सुनेंगे डीजीपी, रेडियो मुख्यालय में डीजीपी लेंगे बड़ी बैठक, 4 बजे पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की बैठक, डीजीपी समेत कई अधिकारी रहेंगे मौजूद।
➡लखनऊ- संजय गोयल मध्यांचल के नए एमडी बनाए गए, असम कैडर के आईएएस हैं संजय गोयल, यूपी में विशेष सचिव वित्त थे संजय गोयल, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में नए एमडी की तैनाती।
➡मेरठ – बन्द के दौरान शहर में हिंसा का मामला, प्रायोजित हिंसा के सूत्रधार पूर्व विधायक पर शिकंजा,योगेश वर्मा की हिस्ट्रीशीट खोलेगी जिला पुलिस, योगेश वर्मा पर पहले से दर्ज है संगीन केस, योगेश की मेयर पत्नी के पर भी दर्ज होंगे केस, बंद से पहले योगेश के गुर्गों ने बांटे पैसे-शराब, कचहरी मामले में भी योगेश पर केस दर्ज।
➡मेरठ- भारत बंद हिंसा के बाद सियासी मुकदमों का दौर, सपा नेता अतुल प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गोली से घायल प्रदर्शनकारी को देखने पहुंचे थे, अस्पताल पहुंचने पर पुलिस ने दर्ज किया केस, अतुल प्रधान पर पहले भी दर्ज हुए कई केस।
➡कानपुर- हैलट अस्पताल में आउट सोर्सिंग से भर्ती नर्सों की हड़ताल, ICU केजूनियर डॉक्टरों पर अभद्रता का आरोप, लिखित शिकायत के बाद भी एक्शन नहीं, स्टाफ नर्सों की हड़ताल से मचा हाहाकार।
➡वाराणसी- संस्कृत संकाय के छात्र से मारपीट का मामला, बीएचयू के सभी डॉक्टर हड़ताल पर गए, केस दर्ज होने के विरोध में हड़ताल पर गए, छात्र ने लंका थाने में दर्ज कराया था मुकदमा, बीएचयू डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने से परेशानी।
➡सीतापुर- प्रधान की शह पर हो रही गुंडागर्दी,लूट, गांव के दबंग ही आए दिन करते मारपीट, शराब के नशें में राहगीरों से करते मारपीट, पहले गांव में हुई मारपीट में अभी तक कार्रवाई नहीं,दबंगों पर पहले से कई मामले हैं दर्ज, पुलिस ने मुख्य आरोपी पर नहीं की कार्रवाई दबाव के चलते आरोपियों को छोड़ा जा रहा, रामकोट थाना के पथरी गांव का मामला।
➡सीतापुर- सीतापुर में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, फोन करने के बाद भी एम्बुलेंस नहीं आती, मरीज को ठेले पर लादकर लाया परिवार, 10 किमी ठेला चलाकर पहुंचा अस्पताल, परसेंडी ब्लॉक के अंगरासी गांव का मामला।
➡बागपत- दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर हादसे का मामला , सड़क हादसे में व्यक्ति की हुई थी मौत, बड़ौत तहसील में सैकड़ों लोगों का हंगामा, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की, पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद की भी मांग, रमाला थाना क्षेत्र के हाईवे की घटना।
➡चंदौली – रेलवे यार्ड में सैकड़ों सांप मरे मिले, मरे हुए सांपों के तस्करी की आशंका, मृत सांपों के पास जिंदा कोबरा मिला,इतनी बड़ी संख्या में सांप मिलने से हड़कम्प, मुगलसराय रेलवे यार्ड का मामला।
➡नोएडा- 4 वर्षीय बच्ची के सीवर में गिरने का मामला, शिकायत पर नोएडा के बड़े हस्तियों पर केस, सुपरटेक बिल्डर,सिक्योरिटी एजेंसी पर केस दर्ज, नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा, स्कूल जाते समय नाले में गिर गई थी बच्ची, मेनहोल का ढक्कन खुला होने की वजह से हादसा, नोएडा के सेक्टर 49 थाने में दर्ज हुई एफआईआर, सेक्टर 74 में सुपरटेक केपटाउन सोसायटी की घटना।
➡ग्रेटर नोएडा- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने शिवम उर्फ रामदेव को किय गिरफ्तार, मुठभेड़ के बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, गिरोह का मुख्य सरगना फरार, एक तमंचा कारतूस समेत चोरी की बाइक बरामद, रिंकू वाहन लूट गैंग का सक्रिय सदस्य है
सूरजपुर में पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीम ने पकड़ा।
➡श्रावस्ती- बसपा विधायक असलम राईनी का ऑडियो वायरल, महिला BSA को धमकाने का ऑडियो हो रहा वाइरल, BSA पर शिक्षक का ट्रांसफर कराने का बना रहे दबाव, विधायक ने कार्य न करने पर BSA को दी चेतावनी, विधान सभा में आवाज उठाने तक की धमकी दी, बसपा विधायक करीबी का ट्रांसफर कराने में जुटे।
ममता सिंह