भारतवर्ष में ए बी पी एस एस का डंका बजा

Report : Mamta Singh Lukhnow

Bureau Chief UP : Mamta Singh

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के उत्तरप्रदेश यूनिट द्वारा अजय प्रताप नारायण सिंह और रत्नाकर त्रिपाठी जी सहित समस्त यू पी टीम द्वारा करवाये जा रहे कुशीनगर सम्मेलन पर भारत के पत्रकार आस लगाये बैठे हैं । सरकारी एजंसियां पल पल की खबर रख रही हैं । भारत के सबसे बड़े इस पत्रकार संगठन ने जिगिनेश भाई कलवाडिया की अध्यक्षता में राकेश परिहार , गोविंद शर्मा, रत्नाकर त्रिपाठी , सैयद खालिद कैस व कई अन्य योद्धाओं के नेतृत्व में पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान हेतु डट कर लड़ाई लड़ी है । आज इस संस्था ए बी पी एस एस का नाम भारत के बच्चे बच्चे की जुबान पर है । शेख चिश्ती जी जैसे बजुर्ग पत्रकारों का साथ भी इस संस्था को मिला है । इस संस्था की विश्वसनीयता को देखकर भारत के राज्यों से वीरांगना महिला पत्रकार भी संस्था में शामिल हो रही हैं क्योंकि ऐ बी पी एस एस में महिलायों को पूरा मान सन्मान दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.