नमो टी वी पर

अब तक की बड़ी ख़बरें..

➡दिल्ली- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले का बयान, अविश्वास प्रस्ताव से कोई फर्क नहीं है, हाऊस की कार्यवाही रोज नहीं हो पा रही, मैंने भी स्पीकर से इस मामले में बात की, बीजेपी पूरे बहुमत के साथ है – अठावले, 2019 में शिवसेना हमारे साथ – अठावले।

लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान, अपराध नियंत्रण में सरकार फेल, पैसा ना होने से विकास के काम रुके, यूपी में कानून-व्यवस्था खराब है, धन के कमी की बात पीएम ने की थी, ‘पीएम ने यूपी के लिए कमी ना होने की बात कही थी’, चुनाव में सिर्फ ये लोग वादा करते हैं, चुनाव के बाद सब कुछ भूल जाते हैं, धार्मिक काम में योगी का ज्यादा समय, काम करना ही असली धर्म है, ईमानदारी से काम नहीं कर रही सरकार, 2019 में बहुत हालत खराब हो जाएगी, विफलताओं पर सरकार आत्मचिंतन करे, सहयोगी दल ही आवाज उठा रहे हैं, अभी सभी लोग आवाज उठाएंगे, रोजगार का वादा किया था सरकार ने, सरकार में अंदर के लोग अब बोलेंगे।

➡लखनऊ- बीएसपी सुप्रीमो मायावती का बयान, योगी सरकार के एक साल पूरे होने पर बयान, ‘एक साल बुरी मिसाल’ की तरह है – मायावती, यही कारण है दोनों उपचुनाव में हार हुई-माया, जनता ने सरकार को जीरो नंबर दिया, उपचुनाव में जनता ने सबक सिखा दिया-माया, घोर वादाखिलाफी की योगी सरकार, धार्मिक उन्माद के चलते अपनी सीट हारे, काम के बजाए पूजा में ही समय निकाला, निष्ठा भाव से काम करना असली पूजा, किस मुंह से गलत दावा करती है सरकार, ये बोलते हैं इनके कार्यकाल में दंगे नहीं।

➡लखनऊ- यूपी में 9 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित, 7 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित, सरिता द्विवेदी बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष, लक्ष्मी मावी गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष, प्रबल प्रताप सिंह आगरा जिला पंचायत अध्यक्ष, सरिता सिंह अमरोहा जिला पंचायत अध्यक्ष, केतकी देवी गोंडा जिला पंचायत अध्यक्ष,अमोल यादव फिरोजाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष, अमृता कुमार हापुड़ जिला पंचायत अध्यक्ष, साकेंद्र प्रताप सिंह बिजनौर जिला पंचायत अध्यक्ष, अमरेश कुमार सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष।

➡लखनऊ- विधुत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का विरोध, बिजली निजीकरण के फैसले का जताया विरोध, शक्तिभवन के गेट पर तालाबन्दी कर धरने, कई संगठनों के साथ कर रहे प्रदर्शन, लेसा,कई दफ्तरों में कर्मचारियों का प्रदर्शन, प्रदर्शन से कामकाज हुआ राजधानी में ठप्प, निजीकरण का फैसला नहीं हुआ वापस, 27 मार्च को होगी एकदिनी हड़ताल, प्रदेश का बिजली कर्मचारी करेगा हड़ताल, विधुत कर्मचारी संघ ने सरकार को दी चेतावनी, महाहड़ताल पर जाने की चेतावनी।

➡लखनऊ- एक दर्जन IPS अफसरों को प्रमोशन मिलेगा, 2005 बैच के प्रमोटी IPS को 2004 बैच एलॉट, DOPT की मंजूरी के बाद 2004 बैच एलॉट, रामबोध, कवींद्र प्रताप सिंह को प्रमोशन मिलेगा, सुनील कुमार सक्सेना को भी प्रमोशन मिलेगा, सुभाष सिंह बघेल, राकेश शंकर को प्रमोशन, उमेश कुमार श्रीवास्तव, सत्येंद्र कुमार सिंह, रतनकांत पांडे, विक्रमादित्य सचान को प्रमोशन, जितेन्द्र कुमार शुक्ला, मृगेन्द्र सिंह को प्रमोशन, पीयूष श्रीवास्तव, दिनेश चंद्र दूबे को प्रमोशन, 22 मार्च को डीआईजी बनेंगे IPS अफसर।

➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बयान, एक साल नई मिसाल के दावे फेल-अखिलेश, जमीनी हकीकत पर दवा नहीं ठहरा-अखिलेश, झूठ बोलने में आत्मविश्वास गजब-अखिलेश, ‘एक साल में काम गिनाने के नाम पर कुछ नहीं’, ‘सपा की योजनाओं को सरकार अपना बता रही’, ‘समाज का हर वर्ग ठगा महसूस कर रहा है’।

➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का बयान, मुख्यमंत्री की बैठक के बाद दिया बयान, 30 अप्रैल तक के कार्यक्रम तय किए गए, सभी मंत्री अपने जिलों में प्रेसवार्ता करेंगे, एक साल की उपलब्धियां बताएंगे मंत्रीस, सभी जिलों में सरकारी मेले लगाएंगे, योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे – सिंह।

➡लखनऊ- CMS गोमतीनगर में कल सम्मान समारोह होगा, छात्र आयुष शुक्ला को सम्मानित किया जाएगा, IBT टेस्ट में अंग्रेजी भाषा में शीर्ष स्थान मिला है, आयुष को 50 हजार रुपए देकर सम्मानित करेंगे, CMS अलीगंज शाखा के छात्र हैं आयुष शुक्ला, 11 बजे CMS गोमतीनगर विस्तार में कार्यक्रम।

➡लखनऊ- राज्य स्तरीय आम उत्पादन संगोष्ठी का आयोजन, कृषि उत्पादन आयुक्त संगोष्ठी का उद्घाटन करेंगे, कल 10 बजे राजकीय संतति उद्मान में कार्यक्रम।

➡फतेहपुर- छेड़छाड़ से तंग आकर छात्रा ने जहर खाकर की आत्महत्या, आए दिन मनचला छात्रा से करता था छेड़छाड़, 27 अप्रैल को होनी थी छात्रा की शादी, जाफरगंज क्षेत्र के गांजर गांव का मामला।

➡इलाहाबाद- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ब्लॉक प्रमुख तेजपाल की गिरफ्तारी पर रोक लगाई, पुलिस रिपोर्ट पेश होने तक लगाई गिरफ्तारी पर रोक, याची के खिलाफ पिलखुआ में दर्ज है एफआईआर, सम्पत्ति हड़पने के आरोप में दर्ज है एफआईआर, हापुड़ जिले के धौलाना से ब्लॉक प्रमुख है तेजपाल।

➡इलाहाबाद- इलाहाबाद में ट्रिपल मर्डर का मामला, पुलिस ने दामाद को किया गिरफ्तार, पिता समेत 2 बेटियों की हत्या हुई थी, गला रेतकर तीनों की हत्या की गई थी, करेली में ट्रिपल मर्डर से दहशत का माहौल।

➡इलाहाबाद – 2 घंटे में 5 हत्याओं से थर्राया इलाहाबाद, नवाबगंज में डबल मर्डर से फैली सनसनी, करेली में ट्रिपल मर्डर के बाद डबल मर्डर, 2 घंटे के अंदर इलाहाबाद में 5 हत्याएं, करेली में एक परिवार के 3 लोगों की हत्या,नवाबगंज में 2 सगे भाइयों की निर्मम हत्या
पुलिस के आगे अपराधियों के हौसले बुलंद, इलाहाबाद SSP को बदमाशों की चुनौती, अपराध नियंत्रण में आकाश कुलहरि फेल, इलाहाबाद में लगातार हत्या की वारदात।

➡इलाहाबाद- बालू खनन को लेकर नाव पर ही दो पक्षों में जमकर मारपीट, दबंगों की पिटाई से 2 युवक हुए घायल, युवकों ने नदी में फेंकने का लगाया आरोप, करछना थाना क्षेत्र के टोंस नदी का मामला।

➡रायबरेली- 2 घरों से कैश समेत डेढ़ करोड़ की चोरी, चोरी की बड़ी वारदात से इलाके में हड़कंप, कोतवाली पुलिस मामले को दबाने में लगी, तहरीर लेने के बाद अबतक कार्रवाई नहीं, कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त नहीं करती, ऊंचाहार क्षेत्र के बैशनकानंदौरा का मामला।

➡फर्रूखाबाद- सेंट्रल जेल के अंदर कैदी ने ब्लेड से काटी गर्दन, मोबाइल से बात करते पुलिस ने पकड़ा था, जेल में कैदी मोबाइल पर कर रहा था बात, जेल के सिपाही पर मोबाइल देने का आरोप, 3 हजार में मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोप, गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती, फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के सेंटल जेल का मामला।

➡मेरठ- नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि, बच्चा पार्क चौराहे पर कैंडिल मार्च निकाला गया, सपा युवजन सभा के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए थे जवान
ममता सिंह
Up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.