अब तक की बड़ी खबरें

➡दिल्ली- बाबा’ वीरेंद्र दीक्षित आज कोर्ट में होगा पेश, सीबीआई ने कल दर्ज किए हैं 3 मुकदमें, दुष्कर्म के 2 मामले,1 अन्य मामले में केस।

➡दिल्ली- रेल टिकट बुकिंग में आधार अनिवार्य नहीं, रेल राज्यमंत्री ने कहा कोई आदेश नहीं है, लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बोले, अनिवार्य किए जाने का कोई प्रपोजल नहीं है, रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन लोकसभा में बोले।

➡दिल्ली- राज्यसभा में आज तीन तलाक बिल को पास कराने की कोशिश,सरकार ने लोकसभा में बिल पास करा लिया है, राज्यसभा में बिल पास कराना आसान नहीं है, आज सरकार राज्यसभा में जोर आजमाइश करेगी।

➡लखनऊ- पूर्व मंत्री अयोध्या पाल पर दर्ज होगी एफआईआर, जमीन घोटाले से संबंधित एफआईआर दर्ज होगी, 23 करोड़ की सरकारी जमीन हड़पने का आरोप, फतेहपुर समेत कई जिलों में हड़पने का आरोप, लोकायुक्त,विजिलेंस जांच में आरोपों की हुई पुष्टि, बसपा सरकार में काबीना मंत्री थे अयोध्या पाल, सीबीआई जांच कराने की जनहित याचिका, जनहित याचिका पर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, सरकार के रुख को देखते हुए हस्तक्षेप से इनकार, चीफ जस्टिस डीबी भोसले ने हस्तक्षेप से इनकार।

➡लखनऊ – बुजुर्गों के निःशुल्क तीर्थयात्रा पर संकट, सरकार ने अभ तक नहीं किया IRCTC से संपर्क, दो बुकिंग की सुरक्षा राशि नहीं हो पा रही तय, निःशुल्क तीर्थयात्रा की सैर करने में संकट।

➡लखनऊ- नाका का मुकेश मनवानी हत्याकांड मामला, उन्नाव पुलिस की जांच में हुआ खुलासा, हत्या के फौरन बाद हत्यारोपी राजेन्द्र सिंह दुआ ने नाका इंस्पेक्टर परशुराम से फोन पर की थी बात, पुलिस गिरफ्तार करने का करती रही नाटक, खुलासे के बाद नाका पुलिस सवालों के घेरे में।

➡लखनऊ- केजीएमयू में सस्ती दवाओं के इम्प्लांट मुहैया कराने में घालमेल, वेलफेयर सोसाइटी के स्टोर में मरीजों से हो ठगी, केजीएमयू में इम्प्लांट बेचने में ठगी का आरोप, प्रशासन ने सभी 15 कम्पनियों से मांगा शपथ पत्र, ऑपरेशन के बाद इम्प्लांट की होती है जरूरत
बाजार से भी महंगी दरों में बेचने का आरोप, केजीएमयू प्रशासन ने शुरू की जांच।

➡लखनऊ- मोतीलाल को अभी तक नहीं किया गया रिहा, आदेश के 14 महीने बाद भी नहीं हुई रिहाई, आरोपी को मिला था आदर्श कैदी का दर्जा, अच्छे चाल चलन के चलते मिला था दर्जा, पत्नी की मौत के बाद दहेज हत्या का केस, 2016 में मोतीलाल के रिहाई के थे आदेश, विशेष सचिव कारागार के यहां अटकी रही फाइल, मोतीलाल ने सीएम से लगाई थी रिहाई की गुहार, हरदोई थाना क्षेत्र के संडीला निवासी है कैदी।

➡लखनऊ- कोहरे,सीतलहर का सितम लगातार जारी, घने कोहरे ने रोकी गाड़ियों की रफ्तार, ठंड के चलते सड़कों पर पसरा सन्नाटा, कोहरे से ट्रेन और बस सेवा हुई प्रभावित, ज्यादातर ट्रेने कई घंटों लेट, कई ट्रेनें निरस्त, अलाव,रैन बसेरों की व्यवस्था करने के आदेश।

➡शामली- इनामी बदमाश साबिर से मुठभेड़ का मामला, मुठभेड़ में शहीद कॉस्टेबल गार्ड ऑफ गनर के साथ दी गई अंतिम सलामी, डीआईजी केएस इमैनुअल ने भी दी सलामी, सैकड़ों सिपाहियों के साथ ग्रामीणों ने दी विदाई, कैराना थाना क्षेत्र के जंधेड़ी में हुई थी मुठभेड़।

➡ग्रेटर नोएडा- अवैध हुक्का बार पर पुलिस का छापा,2 हुक्का बार संचालकों को किया गिरफ्तार, 3 हुक्के समेत 4 फ्लेवर के डब्बे बरामद, 17 पाउच तम्बाकू भी किया बरामद, कासना थाने के ओमेक्स मॉल में हुई छापेमारी, दी मिस्ट लॉज में चल रहा था अवैध हुक्का बार ।

➡श्रावस्ती- युवक ने ग्राम प्रधान, सचिव पर लगाया आरोप, आवास की जांच के दौरान चोरी का आरोप, घर का ताला तोड़कर हजारों की नकदी, जरूरी दस्तावेज चोरी करने का आरोप, पीड़ित परिजन गए थे बहराइच, वापस आए तो घटना की हुई जानकारी, आसपास के लोगों ने दी जानकारी, सचिव, प्रधान, प्रधान का बेटा आए थे घर, पीड़ित ने डायल 100 को सूचना दी, गिलौला पुलिस मामले को दबाने में जुटी, गिलौला थाना क्षेत्र के कटहा गांव का मामला।

➡कानपुर- आरएम रोडवेज को सीएम के नाम से फ़ोन कर दी गई धमकी, फ़ोन नंबर के आधार पर दर्ज कराया मुकदमा, धमकी देने के बाद मोबाइल फ़ोन हुआ बंद, काल डिटेल के आधार पर पुलिस तलाश में जुटी, आरएम ने नवाबगंज में दर्ज कराई एफआईआर।

➡बुलंदशहर- पुलिस और बादमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ में 50 हज़ार का इनामी ढ़ेर, वारदात को अंजाम देने की फिराक में था बदमाश, अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश फरार, पुलिस लगातार कर रही इलाके में कॉम्बिंग, अलीगढ़ के गोंडा थाने का था बदमाश, बुलन्दशहर में हुई डकैती की घटनाओं में था शामिल, जिले में महीने में बादमाशों से चौथी मुठभेड़ ,देहात कोतवाली क्षेत्र की वलीपुरा नहर पर हुई मुठभेड़।

➡गाजियाबाद- डूडा के 496 फ्लैट्स के नहीं मिले आवेदक, डासना, फरीदनगर में बने हैं डूडा फ्लैट्स, आवासों के नहीं मिल रहे कोई आवेदक, नए सिरे से आवेदन को लेकर होगा कार्य।

➡आगरा- 28 दिसम्बर को लेखपाल की हत्या का मामला, हत्यारोपी को पुलिस ने गुड़गांव से पकड़ा, आगरा दक्षिणी बाईपास के पास हुई थी हत्या, बाइक छीनने के लिए की थी लेखपाल की हत्या, आरोपियों की बाइक हई थी सीज,लूटनी थी बाइक, बदमाशों को बाइक से जाने था धौलपुर, डॉक्टर को मारने के लिए सुपारी ली थी, पूछताछ के लिए गुड़गांव से आगरा लाएगी पुलिस, पकड़े गए बादमश गुड़गांव के है नीरज,देबेन्द्र।

➡मेरठ- एडीजी जोन के नेतृत्व में अबतक जिले में हुईं 366 रिकॉर्ड पुलिस मुठभेड़, 342 ईनामी समेत 796 लोग अरेस्ट, 24 ईनामी बदमाश अबतक मुठभेड़ में डेर, 108 पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित।

➡मेरठ- हवाला कारोबारी के 25 करोड़ बरामदगी का मामला,कालेधन के जाल में फंसे हैं शहर के कई रसूखदार, प्रकाशक, बिल्डर, कॉलेज मालिक जांच के दायरे में, आयकर विभाग को मिले है रसूखदारों के अभिलेख, कालेधन के साथ रखा मिला है रईसों का कालाचिठ्ठा
मित्तल के साथ कई रईस भी हवाला सिडिंकेट में शामिल
ममता सिंह
चीफ बीयूरो up

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.