बड़ी खबरें
नमो टी वी पर दोपहर 1 बजे की बड़ी ख़बरें……………….
➡ जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में 30 घंटे बाद भी मुठभेड़ जारी, CRPF कैम्प में आतंकी की तलाश जारी है, तीन आतंकियों में 2 को मार गिराया था, अभी तक आतंकी हमले में 5 जवान शहीद।
➡ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान- नए साल की शुभकामनाएं, देशवासियों को नए साल की बधाई, वैज्ञानिकों को सम्बोधित कर रहें पीएम, साइंटिफिक इन्फ्रास्टकचर पर पोर्टल होगा, पोर्टल पर आप चीजें शेयर कर सकते हैं, पढ़ने और रिसर्च में काम आएगा, सभी विज्ञान के पार्टनर्स को साथ लाएंगे।
➡ लखनऊ: मनकामेश्वर मंदिर में लगा भक्तों का तांता, नए साल के पहले दिन भक्तों का जमावड़ा, मनकामेश्वर मंदिर के बाहर 2 किमी लम्बी लाइन।
➡ लखनऊ: राज्यपाल ने भारत समाचार से की बात, नए साल पर प्रदेश की जनता को बधाई दी, सरकार को समय-समय पर सुझाव देना ज़रूरी, यूपी दिवस और इन्वेस्टर्स समिट बड़े आयोजन, सरकार के बारे में जनता अपना मत देती है।
➡ आगरा: कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस का रिसाव, रिसाव से सैकड़ो बीघा आलू की फसल नष्ट, 3 गांवों के किसानों की आलू की फसल हुई नष्ट, पर्यावरण के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी खतरा, सड़कों पर उतरे आक्रोशित किसान, फतेहाबाद शमसाबाद मार्ग पर लगाया जाम, मुआवजे की मांग पर अड़े पीड़ित किसान, फतेहाबाद के घाघपुरा के कोल्ड स्टोर का मामला।
➡ बरेली: पति के इलाज के लिए पत्नी ने बच्चा बेचा, 15 दिन के नवजात को 42 हजार में बेचा, दिव्यांग मजदूर पति के रीढ़ की हड्डी टूटी, इलाज के लिए किसी ने भी मदद नहीं की, परिवार के पास आज तक राशन कार्ड नहीं, जिला प्रशासन ने गरीब की मदद नहीं की, किसी सरकारी योजना का लाभ नहीं दिया, मां ने अपने कलेजे का टुकड़ा बेचा दिया, जब से पति बीमार घर में खाना नहीं बना, हाफिजगंज के ढकिया गांव का मामला।
➡ गाजियाबाद: बीएसपी पार्षद ने कराया अश्लील डांस, आनंद चौधरी ने कराया अश्लील डांस, नए साल के जश्न में कराया अश्लील डांस, मंच पर नचाई बार बालाएं, काजीपुरा से निगम पार्षद है आनंद।
➡ रामपुर: तलाक न देने पर महिला पर हमले का मामला, पति ने किया है पत्नी के नाजुक अंग पर हमला, गंभीर हालत में महिला ज़िला अस्पताल में भर्ती, महिला ने पति पर लगाया दहेज मांगने का आरोप, दहेज में कार की मांग करता था पति, पत्नी पर तलाक का बनाता था दवाब।
➡ ललितपुर: सरकारी समिति में 14 लाख रुपए का गबन, किसानों के खातों से की गई थी छेड़छाड़, पूर्व समिति के प्रबंध निदेशक की हेराफेरी, अपर जिला सहकारी अधिकारी ने कराया मुकदमा, महरौनी किसान सेवा सरकारी समिति का मामला।
➡ गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी ने नए साल पर बधाई दी, वनटांगियों को मुख्यधारा से जोड़ना है, आजादी के बाद से सुविधाएं नहीं मिली, खिचड़ी मेले में श्रद्धालुओं को मदद, पर्यटन पुलिस की गाड़ी को किया रवाना।
➡ महराजगंज: महराजगंज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, चन्दन चाफी के बारहवा में है कार्यक्रम, वनटांगिओं को नए साल पर देंगे प्रमाण पत्र, राजस्व गांव का प्रमाण पत्र बाटेंगे सीएम, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, कार्यकर्ताओं में उत्साह।
ममता सिंह