खबरे विस्तार से

शीतकालीन सत्र: आजादी के बाद राज्यसभा ने रचा इतिहास*

राष्ट्रीय | 02 जनवरी 2018 नई दिल्ली , 02 जनवरी (एएनएस)। राज्यसभा ने मंगलवार को उस समय रिकार्ड बनाया, जब शून्यकाल में लोक महत्व के तहत और विशेष उल्लेख के जरिए उठाए जाने वाले स्वीकृत सभी विषय पूरे हुए। सभापति एम वेंकैया नायडू ने शून्यकाल पूरा होने पर इसका जिक्र किया और कहा कि, `राज्यसभा ने आज एक छोटा-सा इतिहास रचा है।`

उन्होंने जिक्र किया कि, `पहली बार शून्यकाल और विशेष उल्लेख के जरिए उठाए जाने वाले स्वीकृत सभी विषय पूरे हुए हैं।` सदस्यों ने मेजें थपथपा कर इसका स्वागत किया। नायडू ने कहा कि, `यह सदस्यों के सहयोग के कारण संभव हो सका है।` उन्होंने उम्मीद जताई कि, भविष्य में भी सदन में इस तरह से कामकाज होता रहेगा।

उन्होंने मंत्रियों से कहा कि, `वे शून्यकाल और विशेष उल्लेख के जरिए उठाए जाने मुद्दों पर गौर करें तथा जल्दी से जल्दी संबंधित सदस्यों को इसका जवाब दें।` उन्होंने कहा कि, इससे सदन की उत्पादकता में वृद्धि होगी।

बाद में प्रश्नकाल में भी बहुत दिनों बाद ऐसा हुआ कि, मौखिक प्रश्नों के लिए सूचीबद्ध सभी प्रश्नों का नंबर आ गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि जिन लोगों के नाम से मौखिक प्रश्न सूचीबद्ध था, उनमें से कई लोग आज सदन में मौजूद नहीं थे। सभापति नायडू ने इस पर सदस्यों को सुझाव दिया कि, मौखिक प्रश्न काफी तैयारी के बाद बनाये जाते हैं। इसलिए जिन सदस्यों के सवाल हों, उन्हें सदन में प्रश्नकाल के दौरान उपस्थित रहना चाहिए।
प्रोत्साहन बोर्ड बैठक : योगी से उद्योगपति बोले, UP में बिजली के दाम हों

उत्तर प्रदेश | 02 जनवरी 2018 लखनऊ, 02 जनवरी (नमो न्यूज़)। यूपी में निवेश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की अध्यक्षता में गठित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की पहली बैठक मंगलवार को यहां हुई। इसमें उद्यमियों ने कहा कि प्रदेश में बड़े के बजाय छोटे-छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने की जरूरत है। साथ ही उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम कम किए जाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट को निजी क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाय। इस बैठक में देश के आठ उद्योगपति के साथ-साथ राज्य उद्योग विभाग के अधिकारी भी शामिल हुये। इस बोर्ड के उपाध्यक्ष उद्योग मंत्री सतीश महाना हैं। बतौर सदस्य अन्य मंत्री और सचिव भी मौजूद रहे। इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री योगी ने फरवरी में होने जा रहे समिट व इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने को लेकर उद्योगपतियों से राय ली। इसके अलावा बैठक में उद्योगपतियों ने एक स्वर में उत्तर प्रदेश में कृषि आधारित उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही। उन्होंने छोटे-छोटे केउद्योगों के साथ परंपरागत उद्योगों को भी तवज्जो देने की बात कही। उद्योगपतियों ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली का दाम कम किया जाए। औद्योगिक क्षेत्र में मजदूरों को रहने के लिए कम लागत में जमीन देकर आवास का निर्माण किया जाए। उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी भूमि देने के बजाए, छोटे-छोटे जमीन के टुकड़े देकर सघन उद्योग लगाया जाए।
डीजल का दाम आसमान पर, दिल्ली मे पांच रुपये 44 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि

व्यापार | 02 जनवरी 2018 नयी दिल्ली, 02 जनवरी
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल घरेलू बाजार में वाहन मालिकों की जेब पर भारी पड़ रही है, घरेलू बाजार में डीजल के दाम अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं। सरकार ने पिछले साल 16 जून से पेट्रोल और डीजल के दाम रोजाना आधार पर तय करने का निर्णय लागू किया था।
इस दौरान राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में पांच रुपये 44 पैसे प्रति लीटर की जोरदार वृद्धि हो चुकी है।
नमो टी वी
Chief beuro
Up mamta singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copy Protected by Chetan's WP-Copyprotect.