नमो tv पर देश विदेश की खबरें
: दिल्ली: कार चोर गैंग पकड़ा गया, 65 कारें बरामद।
👉🏿महाराष्ट्र: पटरी टूटने से करजात-अंबरनाथ के बीच ट्रेन सेवा थोड़ी देर बाधित रही।
👉🏿पीएम मोदी ने ट्वीट कर मुंबई आग हादसे पर दुख जताया।
👉🏿गुजरात: रूपाणी और नितिन पटेल में मतभेद खुलकर सामने आया:सूत्र।
👉🏿राहुल के जेटली पर ट्वीट को लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पर आज होगा विचार।
👉🏿न्यूयॉर्क सिटी अपार्टमेंट आग: मेयर के मुताबिक 12 की मौत।
👉🏿मुसलमान जनेऊधारी और हिंदू राष्ट्रवाद की राजनीति के बीच फंस गया है: ओवैसी।
👉🏿मुंबई आग हादसा: मृतकों के परिजनों के प्रति राष्ट्रपति ने जताई शोक संवेदना।
👉🏿मुंबई: आग लगने वाले रेस्टाेरेंट मालिक के खिलाफ FIR दर्ज।
👉🏿मुंबई: कमला मिल के पब में लगी आग पर काबू पाया गया।
👉🏿दिल्ली: 35 ट्रेनें लेट, 5 रिशेड्यूल, 18 रद्द।
👉🏿मुंबई आग हादसा: 15 की मौत, 15 की हालत गंभीर।
👉🏿मुंबई आग हादसा: पुलिस ने ADR के तहत किया मामला दर्ज, हो रही है जांच।
👉🏿तीन तलाक के बाद मुस्लिम महिलाएं अब चार शादी के खिलाफ हल्ला बोलेंगी
नई दिल्ली : तीन तलाक पर सफलता हासिल करने के बाद मुस्लिम समुदाय की महिलाएं अपना संघर्ष रोकने के मूड में नहीं हैं। अब उन्होंने मुस्लिम धर्म में जारी बहुविवाह (चार शादी का प्रावधान) और निकाह हलाला के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है। तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई को सर्वोच्च अदालत तक ले जाने वाली उत्तराखंड के शायरा बानो ने बुधवार को कहा कि अब उनकी अगली लड़ाई बहुविवाह और निकाह हलाला के खिलाफ होगी। हमारे समाज में इसके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए।
तलाक-ए-बाइन नई चुनौती
एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में एक मौलवी ऐसे ही एक तरीके तलाक-ए-बाइन से तलाक देने को बताता दिख रहा है। इसमें पुरुष तीन के बजाय दो तलाक देता है व दंपति के बीच सुलह की गुंजाइश बनी रहती है। तलाक के बाद महिला द्वारा की जानी वाली इद्दत की अवधि पूरा होने पर पुन: निकाह होने की गुंजाइश होती है। इसमें हलाला की भी जरूरत नहीं होती।
👉🏿टला बड़ा हादसा: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरे मंडुआडीह एक्सप्रेस के 6 कोच
नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। 12582 मंडुआडीह एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर-12 से अपने नियमित समय लगभग रात 10:35 बजे चली थी। ट्रेन पूरी तरह से प्लेटफॉर्म छोड़ भी नहीं पाई थी कि ट्रेन के 6 डिब्बे पटरी से नीचे उतरे गए। इस दौरान ट्रेन की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा थी। इसके चलते कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। ट्रेन के पटरी से उतरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिए। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार इस हादसे में फिलहाल किसी भी यात्री के घायल होने की सूचना नहीं है। सूत्रों के मुताबिक इस ट्रेन में उत्तर रेलवे के पूर्व महाप्रबंधक आर के कुलश्रेष्ठ भी सवार थे। ये फिलहाल सदर्न रेलवे के महाप्रबंधक पद पर कार्यरत हैं।
👉🏿लखनऊ-बरेली हाईवे पर ट्रक में घुसी कार, तीन की मौत
बरेली : लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर फरीदपुर के पास तेज रफ्तार कार एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को मोर्चरी के लिए भिजवा दिया है। मृतक बिहार के रहने वाले थे और दिल्ली जा रहे थे। लखनऊ की ओर से आ रहे ऑयशर ट्रक यूपी 21 एन 9856 में भैंसें लदी थीं। जेड़ गांव में चमन ढाबे के पास ट्रक चालक ने ब्रेक मारा तो दिल्ली जा रही कार डीएल 9सी 5280 उसमें पीछे से जा घुसी। हादसे में कार सवार दिलीप सिंह (48), उनकी मां मुन्नी देवी (65) व पत्नी विद्या देवी (45) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। ये लोग बिहार के गोपालगंज के लक्षवार गांव से दिल्ली जा रहे थे। दिलीप ट्रक ड्राइवर थे और उनके तीन बेटे दिल्ली में ही रहते हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
👉🏿पत्नी को नहर में फेंकने गया था पति, खुद डूब गया
फिरोजपुर : जाको राखे साइंया मार सके न कोय वाली कहावत मल्लांवाला में चरितार्थ हो गई। गांव में विवाहित एक युवती के पति ने उसे जान के मारने की नीयत से नहर में फेंका था। जब वह सरकंडों में फंस गई तो उसे नहर में धकेलने के लिए उसके पति ने भी नहर में छलांग लगा दी। मगर महिला सरकंडों का सहारा लेकर बच गई और उसका पति पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना गत दिवस की है। फिलहाल पुलिस अभी युवक के शव को बरामद नहीं कर पाई है।
थाना मल्लांवाला के एएसआइ लाल सिंह ने बताया कि 26 वर्षीय कोमल पत्नी अनवर ने बताया कि उसकी शादी 7 साल पहले अनवर मसीह से हुई थी और शादी के बाद उनके घर में दो बच्चे हैं। उनकी जिंदगी बड़े सुख आराम से चल रही थी, लेकिन कुछ समय से अनवर किसी न किसी बात को लेकर विवाद करने लगा था। नौबत यहां तक पहुंच गई कि बुधवार को अनवर ने अपने भाई नछतर सिंह के साथ मिलकर उसे भाखड़ा नहर में फेंकने का प्लान बना लिया।
दोनों बहाने से उसे गांव करमू वाला के पास बहती भाखड़ा नहर के पास ले गए और साजिश के तहत नछतर ने उसे धक्का दे दिया। कोमल ने बताया कि जब दोनों ने देखा कि मैं बच गई हूं तो अनवर ने उसे नहर में धकेलने के लिए नहर में छलांग लगा दी। कुछ दूर बहने के बाद वह तो किसी तरह फिर सरकंडों का सहारा लेकर बच गई, मगर अनवर पानी के तेज बहाव में बह गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस परिजनों की मदद से अनवर के शव की तलाश कर रही है। साथ ही, घटना के बाद से ही फरार अनवर के भाई के तलाश में भी पुलिस छापामारी कर रही है।
👉🏿गुजरात: दूसरी पारी शुरू होते ही CM रूपाणी और डिप्टी सीएम नितिन पटेल में ठनी
दिल्ली : गुजरात में सरकार बनने के महज 3 दिन बाद ही मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के बीच अनबन की खबर आ रही है। साथ ही वहां के विधायक भी अपनी नाराजगी जताने लगे हैं। लगातार छठी बार गुजरात में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी की इस सरकार में शीर्ष दो नेताओं के बीच अनबन का सबसे अहम कारण विभागों के बंटवारे को लेकर माना जा रहा है। रूपाणी की अगुवाई में सरकार के शपथ लेने के बाद से तनातनी की खबरें आ रही थीं। मुख्यमंत्री रूपाणी, उपमुख्यमंत्री पटेल और भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी विवाद को निपटाने के लिहाज से मुख्यमंत्री आवास में मिले। इस कारण पहली केबिनेट बैठक में लिए नए नवेले मंत्रियों को करीब 4 घंटे तक इंतजार करना पड़ा। उपमुख्यमंत्री पटेल विभागों के वितरण से खुश नहीं हैं। वह गृह और शहरी विकास मंत्रालय चाहते थे जो उन्हें नहीं मिला। साथ ही उनको 2 अहम विभाग राजस्व और वित्त विभाग भी नहीं दिए गए। विभागों के वितरण के मामले में माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा घाटा पटेल को ही हुआ है। पटेल को सड़क एवं भवन, हेल्थ एवं फैमिली, नर्मदा, कल्पसार, चिकित्सा और शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी मिली है। सरकार के दो शीर्ष नेताओं के बीच जारी तनातनी को लेकर रात 10 बजे प्रेस कान्फ्रेन्स किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला, और वो जिस तरह से वहां बैठे थे उससे लग रहा था कि वो काफी नाराज चल रहे हैं।
विधायक भी हैं नाराज
सूत्र बताते हैं कि सरकार में अनबन की एक और खबर है। वडोदरा से विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने भी विरोध का झंडा बुलंद कर रखा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सामने वडोदरा से एक भी विधायक को केबिनेट में शामिल नहीं करने जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने 10 विधायकों के साथ पार्टी छोड़ने की धमकी दे डाली। ऐसा पहली बार हो रहा है कि भाजपा राज में विधायक खुलकर बगावत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। नरेंद्र मोदी के गुजरात छोड़ने के बाद से वहां स्थिति लगातार खराब हो रही है और अब तो उनके अपने विधायक बगावती तेवर दिखाने लगे हैं। यह दिखाता है कि मोदी फिलहाल रूपाणी और पटेल के बीच जारी विवाद को थामने के लिए अपने स्तर पर कोई प्रयास नहीं कर रहे हैं। हाल ही में हुए गुजरात चुनाव में भाजपा का यह अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। पिछले 6 चुनावों में पहली बार उसे 100 से कम सीटें हासिल हुई हैं. अगर ऐसे ही विवाद बने रहे तो मोदी के लिए 2019 के आम चुनाव में यहां से राह आसान नहीं होगी।
👉🏿मिस्र: सिनाई में बम हमले में सेना के 1 कर्नल सहित 6 की मौत
अल-आरिश: मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामी आतंकवादियों की ओर से सड़क किनारे रखे गए एक बम में हुए धमाके की चपेट में एक सैन्य वाहन के आ जाने से एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सहित छह लोग मारे गए। सुरक्षा एवं अस्पताल अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उत्तरी सिनाई के बीर अल-अब्द कस्बे के एक बाहरी इलाके में गश्त कर रहा सेना का एक काफिला बम की चपेट में आ गया जिसमें एक कर्नल, एक सेकंड अफसर और चार सैनिकों की मौत हो गई। मारा गया कर्नल इस कस्बे का सैन्य कमांडर था। उन्होंने बताया कि इस हमले में तीन अन्य सैनिक जख्मी हुए हैं।
ममता सिंह
Up