नमो टी वी पर देश विदेश की खबर
👇देश विदेश👇
👉🏿News Flash: पानी के दाम बढ़ाने के विरोध में बीजेपी का केजरीवाल के घर प्रदर्शन।
👉🏿ट्रिपल तलाक बिल का कांग्रेस विरोध नहीं करेगी, सिर्फ सुझाव देगी।
👉🏿लोकसभा में कांग्रेस ट्रिपल तलाक़ बिल पर कोई संशोधन नहीं लाएगी।
👉🏿अफगानिस्तान के काबुल में कई बम विस्फोट, 40 की मौत।
👉🏿तीन तलाक के खिलाफ बिल लोकसभा में टेबल हुआ।
👉🏿तीन तलाक बिल: रविशंकर प्रसाद ने इसे ऐतिहासिक दिन बताया।
👉🏿सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को पाप बताया था: रविशंकर प्रसाद।
👉🏿ये नारी गरिमा और सम्मान का बिल है: रविशंकर प्रसाद।
👉🏿ट्रिपल तलाक बिल का BJD ने भी किया विरोध।
👉🏿तीन तलाक बिल मानवाधिकारों का हनन करता है: ओवैसी।
👉🏿RJD ने तीन तलाक बिल में जेल की सजा प्रावधान का विरोध किया।
👉🏿रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में पेश किया तीन तलाक बिल।
👉🏿लोकसभा में पेश हुआ तीन तलाक बिल।
👉🏿अनंत हेगड़े मसले पर हंगामे के बाद राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित।
👉🏿सुषमा के बयान के समय लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे।
👉🏿जाधव की फांसी रुकवाने में हम कामयाब रहे थे: सुषमा स्वराज।
👉🏿कुलभूषण जाधव मामले में लोकसभा में सुषमा स्वराज दे रहीं बयान।
👉🏿AAP राज्यसभा वार: कुमार विश्वास समर्थकों का दफ्तर पर प्रदर्शन।
👉🏿ट्रिपल तलाक देने वालों को जेल का प्रावधान नहीं होना चाहिए: सुरजेवाला।
👉🏿जाधव परिवार से बदसलूकी पर भारत ने पाक के सामने औपचारिक विरोध जताया।
👉🏿केरल: कन्नूर में माकपा के एक और कार्यकर्ता पर हमला, RSS-BJP पर आरोप।
👉🏿फिरोजाबाद में सपा नेता की हत्या कर शव एक्सप्रेस वे पर फेंका
फिरोजाबाद : सपा नेता की हत्या कर एक्सप्रेस वे पर कार समेत लाश फेंकने का मामला सामने आया है। मैनपुरी निवासी सपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सुखराम सिंह यादव की हत्या कर दी गई। उनका शव लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र के सुजनीपुर गांव के पास गड्ढे में पड़ी स्कार्पियो में मिला।
देर रात सूचना पर पुलिस पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हत्या गला घोंटकर की गई है। गला दबाये जाने के निशान मिले हैं। दो दिन पूर्व घर से स्कार्पियो लेकर निकले थे। सपा सरकार के दौरान वे खादी ग्राम उद्योग के उपाध्यक्ष भी रहे थे। परिजन भी मैनपुरी से घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
👉🏿ट्रेन की शौचालय की टंकी से बरामद हुए बक्से को पुलिस ने खोला, देखकर रह गई दंग
भागलपुर : भागलपुर जंक्शन पर गुरुवार की सुबह रेल पुलिस ने सियालदह से वाराणसी जा रही 13133 अप अपर इंडिया एक्सप्रेस की जेनरल बोगी के शौचालय की टंकी से पांच बक्से बरामद किए हैं, जिन्हें खोलने के बाद पुलिस के होश उड़ गए। इन बक्सों में हथियार भरे थे। फिलहाल इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। भागलपुर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह भागलपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13133 अप सियालदह वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन के आगे वाली सामान्य बाॅगी के शौचालय के अंदर पानी टंकी के उपर से तलाशी के क्रम में पांच बक्से बरामद किए गए। सभी बक्सों को खोलकर देखने पर कुल 64 अवैध अर्ध निर्मित पिस्टल बरामद किये गये हैं । रेल पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरूद्घ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कारवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि रेल एसपी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी देंगे।
👉🏿महिला प्रिंसिपल संग अश्लील वीडियो मामले में सीकेडी प्रमुख पर गाज
अमृतसर : एक महिला प्रिंसिपल के साथ अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के मामले में चीफ खालसा दीवान (सीकेडी) के कमेटी सदस्यों ने सीकेडी प्रधान चरणजीत सिंह चड्ढा को हटा दिया है। यह कदम चड्ढा के इस्तीफा नहीं देने के बाद उठाया गया। कमेटी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से सीकेडी वरिष्ठ उपाध्यक्ष धनराज सिंह को संस्था का कार्यवाहक अध्यक्ष चुन लिया है। गौरतलब है कि सीकेडी प्रबंधन के तहत चलने वाले एक स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ चड्ढा का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। सूत्रों के अनुसार चड्ढा दिल्ली चले गए हैं। सीकेडी के सदस्यों व जिला कांग्रेस ग्रामीण के अध्यक्ष भगवंत पाल सिंह सच्चर ने चड्ढा के खिलाफ धार्मिक कार्रवाई करने के लिए श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को एक मांग पत्र सौंपा है। उधर, पीडि़ता ने इस मामले में चड्ढा व उनके पुत्र के खिलाफ यौन शोषण व जान से मारने की धमकी की शिकायत डीजीपी को भेज दी है। शिकायत की प्रति अमृतसर के पुलिस कमिश्नर को भी भेजी गई है।
👉🏿पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, बरामद हुए कई हथियार
गाजियाबाद : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने बुधवार दोपहर लोनी कोतवाली क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को घायल करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरों के कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर फैक्ट्रीमेड, 2 खोखा कारतूस, दो तमंचे 315 बोर, 4 खोखा कारतूस और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने बताया कि बुधवार दोपहर डेढ़ बजे मुखबिर की सूचना पर चेकिंग कर रही पुलिस ने लोनी कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी खरखड़ी मार्ग पर बाइक सवार बदमाशों को रोकना चाहा, लेकिन बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर भागने लगे। इस पर पुलिस की टीम ने भी अपनी ओर से जवाबी फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की गोली से बदमाश छोटे घायल हो गया, जिसे पकड़ते हुए पुलिस ने उसके दो साथी सलमान और रियाज को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान मौका देखकर दो बदमाश गोलू और सोनू फरार हो गए। पुलिस की अलग-अलग टीमें इन बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही हैं। बताते चलें कि यूपी में योगी सरकार के आने के बाद अपराधियों को दिन में तारे नजर आने लगे हैं। यूपी पुलिस ने अपराधियों में खौफ बनाने के लिए कई मुठभेड़ को अंजाम दिया है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च 2017 से 14 सितंबर 2017 के बीच 420 एनकाउंटर को अंजाम दिया है। इसमें 1106 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की ओर से 6 महीने में की गई इन मुठभेड़ों में 15 अपराधियों को मार गिराया गया, जबकि 84 अपराधी घायल हुए है। आंकड़ों के अनुसार मेरठ में सबसे ज्यादा 193 एनकाउंटर हुए हैं। राजधानी लखनऊ में सबसे कम 7 मुठभेड़ हुए हैं। इस कार्रवाई में 88 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
👉🏿वृंदावन में बाबा पर यौन शोषण का आरोप, भीड़ ने जमकर पीटा
मथुरा : यूपी के मथुरा के वृंदावन में एक भागवताचार्य को यौन शोषण के आरोप में लोगों ने पीटा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। भागवताचार्य पर आरोप है कि वह अपने आश्रम में रह रही युवतियों की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर उनका यौन शोषण कर रहा था। जानकारी के मुताबिक, मूल रूप से अहमदनगर निवासी भागवताचार्य वासुदेव शास्त्री का वृंदावन थाना क्षेत्र में आश्रम है। उसके पास महाराष्ट्र से दो युवतियां भागवत सीखने आई थीं। आरोप है कि भागवताचार्य ने नहाते वक्त दोनों लड़कियों की वीडियो क्लिप बना ली थी। उस क्लिप के जरिए क्लैकमेल कर वह तीन महीनों से उनका शारीरिक शोषण कर रहा था। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देता था। परेशान होकर पीड़िताओं ने आसपास रहने वालों को भागवताचार्य की असलियत बताई। लोगों ने युवतियों के परिजनों को जानकारी दी। इसकी सूचना मिलते ही बुधवार को पीड़ितों के परिजन वृंदावन पहुंचे। उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से युवतियों को भागवताचार्य के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद भागवताचार्य की जमकर धुनाई की गई। लाठी से पीटते हुए उसे सड़क पर घुमाया गया। फिर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित लड़कियों के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने वृंदावन कोतवाली में भागवताचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। आरोपी पंडित वासुदेव शास्त्री ने भीड़ की पिटाई के बाद युवतियों के यौन शोषण की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। उधर, इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब मीडिया के सामने अपनी बात से मुकरते हुए पंडित वासुदेव शास्त्री ने कहा कि उसने इन युवतियों को एक युवक से बात करने से रोका था। इसलिए वे गलत आरोप लगाकर उसे फंसा रही है। उस पर झूठे आरोप लगा रही हैं।
👉🏿नाबालिग छात्रा को बंधक बनाकर किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो बनाया
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के सिंधौली थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को कोचिंग पढ़ कर वापस लौट रही नाबालिग छात्रा के साथ तीन युवकों ने बंधक बनाकर गैंगरेप किया. इतना ही नहीं आरोपियों ने रेप का वीडियो भी बना लिया। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक के.बी. सिंह ने बुधवार को बताया कि सिंधौली क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग छात्रा मंगलवार शाम कोचिंग पढ़ कर वापस घर लौट रही थी, रास्ते में तीन युवकों ने उसे कथित तौर पर बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया और मोबाइल में घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि अमनदीप, रंजीत और गुरुजंट सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित छात्रा को चिकित्सा जांच के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। उधर, पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज करने में पुलिस आना-कानी कर रही थी। बतात चलें कि यूपी में महिला सुरक्षा के लाखों दावों के बावजूद बलात्कार और छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बांदा जिले में भी एक साथ रेप की कई घटनाएं सामने आई हैं। पहला मामला शहर के नरैनी रोड स्थित राजा देवी डिग्री कॉलेज के पास का है। वहां पांच साल की मासूम बच्ची से उसके चाचा ने बलात्कार किया। नगर कोतवाल डीपी तिवारी ने बताया कि एक महिला नरैनी रोड स्थित राजा देवी डिग्री कॉलेज के पास अपनी पांच साल की बच्ची के साथ रहती है। बच्ची का चाचा ओम प्रकाश उसे बहला-फुसला कर सुनसान जगह पर ले गया। वहां उसने उसके साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि बच्ची का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और पॉक्सो कानून के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। दूसरा मामला जिले के अर्ता थाना क्षेत्र का है। यहां एक किशोरी को बंधक बना कर उसके साथ बलात्कार करने का सनसनीखेज मामला सामने आया। एक गांव में एक युवक ने 15 साल की किशोरी को बंधक बनाकर उसके साथ बलात्कार की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
👉🏿कानपुर में प्रिंसिपल ने छात्र के मुंह पर टेप लगाकर स्कूल में घुमाया
कानपुर : छात्र को चुप कराने के लिए एक स्कूल की प्रधानाचार्या ने उसके मुंह पर टेप लगा दिया। आरोप है कि इसके बाद छात्र को पूरे स्कूल में घुमाकर दूसरे बच्चों को भी चेतावनी दी गई। घटना के बाद स्कूल में ही पढ़ाने वाली छात्र की मां और स्कूल पहुंचे पिता ने हंगामा कर दिया। शाम को कोतवाली में तहरीर भी दी। घटना मालरोड पर तारघर के पास एक निजी स्कूल में हुई। मनीराम बगिया निवासी ट्रांसपोर्टर संजय शुक्ला का बेटा चौथी कक्षा का छात्र है। उनकी पत्नी क्षमा उसी स्कूल में दूसरी क्लास के बच्चों को पढ़ाती हैं। क्षमा ने बताया कि बुधवार सुबह प्रार्थना के दौरान बेटा ग्राउंड फ्लोर पर था। कुछ देर बाद वह उनकी क्लास में रोते हुए आया। उसके मुंह पर भूरे रंग का टेप लगा था।
उन्होंने टेप छुड़ाया और बेटे से पूछा तो उसने बताया कि प्रधानाचार्या ने टेप लगास्कूल में घुमाया है। इसके बाद वह शर्म के चलते अपनी क्लास में भी नहीं गया। सूचना पर छात्र के पिता भी पहुंचे। तब हंगामा हो गया। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
👉🏿बिहार: तस्करों की चाल हुई नाकामयाब, पुलिस ने जब्त की 80 लाख की चरस
पश्चिमी चंपारण : नरकटियागंज जंक्शन के पश्चिमी भाग में कुली विश्राम गृह के पास छुपाकर रखी गई करीब आठ किलोग्राम चरस जब्त की गई है। जब्त चरस प्लास्टिक के विभिन्न पैकेटों में पैक की गई थी। इसमें एक-एक किलोग्राम के 7 पैकेट और आधा किलोग्राम का दो पैकेट पाया गया है। आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक प्रशांत झा ने बताया कि वे कुछ जवानों के साथ नियमित गश्ती पर निकले थे। इसी क्रम में कुली विश्राम गृह के पास संदिग्ध और लावारिस हालत में इन पैकेटों को देखकर संदेह हुआ तब इसे जब्त कर आरपीएफ पोस्ट पर लाया और जब इसे खोला गया तो उसमें चरस मिला। संभावना जताई जा रही है कि तस्कर इसे किसी ट्रेन से बाहर ले जाने की फिराक में थे। लावारिस हालत में बरामद चरस को आरपीएफ ने रेल पुलिस को सौंप दिया है। जब्त चरस की कीमत करीब 80 लाख रुपए आंकी जा रही है।
👉🏿काबुल में हुआ आत्मघाती हमला, 40 लोगों के मारे जाने की खबर
काबुल : अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया सांस्कृतिक और धार्मिक संगठन में आत्मघाती हमला हुआ है। अफगानिस्तान की मीडिया के मुताबिक इस विस्फोट में करीब 40 लोग मारे गए हैं और कई लोग घायल हुए हैं। अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के मुताबिक एक आत्मघाती विस्फोट के बाद इलाके में और दो विस्फोट हुए हैं। अभी तक किसी भी व्यक्ति या संगठन ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है। हाल के महीनों में इस्लामिक स्टेट पूरे देश में शिया ठिकानों पर हमले कर रहा है। सोशल मीडिया में मौजूद तस्वीरों में विस्फोट के बाद घटनास्थल पर कई शव दिखाई दे रहे हैं। जिस समय विस्फोट हुआ कई छात्र उस समय संगठन के कार्यालय में मीडिया समूह के सदस्यों के साथ एक चर्चा में शामिल थे। इससे पहले अक्टूबर के महीने में शिया अल्पसंख्यक की मस्जिद पर हमले में कम से कम 39 लोग मारे गए थे।
👉🏿अफगानिस्तान में विस्फोट से छह बच्चों की मौत
काबुल: उत्तरी बल्ख प्रांत में सड़क किनारे एक बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से छह बच्चों की मौत हो गई। अफगान के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दावलत अबाद के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहम्मद करीम ने बताया कि कल एक शक्तिशाली विस्फोट में छह बच्चों की मौत हो गई। उनकी उम्र 10, नौ और आठ वर्ष के बीच थी। किसी ने भी हमले की तत्काल कोई जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन करीम ने तालिबान पर आरोप लगाते हुए कहा कि आतंकवादियों ने अफगान अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए वहां बारूदी सुरंग लगाई थी। अफगानिस्तान में बारूदी सुरंग संबंधी घटनाएं सबसे अधिक होती हैं। यहां सड़क किनारे होने वाले बम विस्फोटों की घटना में प्रति माह करीब 140 लोग मारे जाते हैं या घायल होते हैं।
ममता सिंह