पाकिस्तान को सबक सिखाना पड़ेगा
=====
26 दिसम्बर को दिन भर टीवी चैनलों पर प्रसारित होता रहा कि भारत में कश्मीर की सीमा के पार बड़ी कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान पहुंचाया है। सेना ने जो कार्यवाही की, उसमें पाकिस्तान के तीन सैनिक मारे गए। खबरों में यह भी कहा गया कि यह जवाबी कार्यवाही थी। दो दिन पहले ही पाकिस्तान ने हमारे सीमा में अचानक गोला-बारी कर एक मेजर सहित तीन जवानों का शहीद कर दिया। अब हमारी सेना ने शहादत का बदला लिया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा में कार्यवाही की हो। असल में दोनों देशों के बीच इस तरह की कार्यवाही होती रहती है। हमारे यहां तो कश्मीर घाटी में भी पाकिस्तान से प्रशिक्षित होकर आए आतंकी सेना पर हमला करते हैं। यानि हमारी सेना को तो अंदर और बाहर दोनों जगहों से मुकाबला करना होता है। ऐसे में अब भारत की जवाबी कार्यवाही से काम नहीं चलेगा। भारत को पाकिस्तान के खिलाफ कुटनीति के साथ-साथ सैनिक स्तर पर भी बड़ी कार्यवाही करनी होगी। भारत ने अंतर्राष्ट्रीय अदालत में कुलभूषण जाधव को लेकर जो कार्यवाही की उसी का नतीजा रहा कि 25 दिसम्बर को पाकिस्तान को कुलभूषण से मां और पत्नी का मिलान करवाना पड़ा। हालांकि इसमें भी पाकिस्तान ने शीशे की दीवार बीच में खड़ी कर दी। इससे प्रतीत होता है कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा। हमें पाकिस्तान के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करनी पडे़ेगी। उस मां की पीड़ा को समझा जा सकता है जो अपने बेटे को देख तो सकती थी, लेकिन छू नहीं सकती थी। इस दृश्य में कुलभूषण की पत्नी की स्थिति का भी अंदाजा लगाया जा सकता है। पाकिस्तान का झूठ थोड़ी ही देर में सामने आ गया जब मुलाकात के बाद कुलभूषण का वीडियो जारी किया गया। इतना ही नहीं मुलाकात के बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भी कह दिया कि कुलभूषण जाधव पाकिस्तान के लिए आतंकवादी है। यानि अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय का पाकिस्तान पर कोई दबाव नहीं था। भारत इन सब परिस्थितियों को देखते हुए ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्यवाही करे।
नमो टी वी
ममता सिंह
Cb up